Railway GK Questions in Hindi 2024| रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Railway GK Questions in Hindi 2024| रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Railway GK Questions in Hindi 2024

Railway GK Questions in Hindi: Welcome to my blogs! in this post we will read about Railway GK Questions in Hindi.

इस पोस्ट में हम ऐसे पोस्ट की चर्चा करेंगे जो हमेशा से ही परीक्षा में पूछा जाता है .

Railway Related GK Questions in Hindi

Q1. भारत में पहली यात्री ट्रेन कब चली थी ?
A. 14 अगस्त 1946
B. 15 अगस्त 1947
C. 16 अप्रैल 1853
D. 26 जनवरी 1950

Ans: 16 अप्रैल 1853

[भारत में पहली ट्रैन 16 अप्रैल 1853 को चली थी . जो मुंबई और ठाणे के बीच महज 34 किमी चली थी .]

इन्हे भी पढ़ें: झारखण्ड से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
Q2.भारतीय रेलवे की स्थापना किसने की?
A. वारेन बफेट
B. वारेन हेस्टिंग्स
C. लॉर्ड डालहौजी
D. लार्ड केनिंग

Ans: लॉर्ड डालहौजी
[लार्ड डलहौजी ने भारतीय रेलवे की शुरुआत की थी और इसे ही भारतीय रेलवे के जनक कहा जाता है .]

Q3. भारतीय रेलवे की मुख्य कार्यालय कहाँ है?
A. कोलकाता
B. नई दिल्ली
C. मुंबई
D. गोरखपुर

Ans: नई दिल्ली

[भारतीय रेलवे की मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है .]

Q4. भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?
A. गरीब रथ
B. अवध संपर्क क्रांति
C. हिमसागर एक्सप्रेस
D. शताब्दी एक्सप्रेस

Ans: हिमसागर एक्सप्रेस
[भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस है , जो तमिलनाडु से होकर जम्मू-कश्मीर के कटरा तक जाती है जो कुल दुरी 3800 किमी है .]

Q5. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) गोरखपुर
(B) हाजीपुर
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

Ans: कोलकाता

[पूर्व रेलवे का मुख्यालय पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है . ]

Q6. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) कोलकाता
(C) बिलासपुर
(D) जबलपुर

Ans: हाजीपुर

[पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में स्थित है . ]

GK for Railway Exam PDF

Q7. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) थार एक्सप्रेस
(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

Ans: शताब्दी एक्सप्रेस
[शताब्दी एक्सप्रेस सबसे तेज चलने वाली ट्रैन है जो नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलती है .]

Q8. रेल इन्जिन का अविष्कार कौन किया हैं?
A. जॉर्ज ऑरेवल
B. अब्दुल गफ्फार खान
C. जॉर्ज स्टीफेंसन
D. कोई नहीं

Ans: जॉर्ज स्टीफेंसन

[रेल इंजन के आविष्कारक जॉर्ज स्टीफेंसन है .]

Q9. भारत की पहली ट्रैन द्वारा कितनी दूरी तय की गयी थी ?
(A) 44 किमी
(B) 34 किमी
(C) 24 किमी
(D) 36 किमी

Ans: 34 किमी

[भारत की पहली ट्रैन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी जो 34 किमी की दुरी तय की थी .]

Q10. भारतीय रेलवे को कुल कितने रेलवे जोनों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 17
(C) 13
(D) 18

Ans: 18

[रेलवे का नेटवर्क सुचारु रूप से चलाने के लिए भारतीय रेलवे को 18 जोन 70 डिवीज़न में बाटा गया है . ]

Q11. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1898
(C) 1955
(D) 1960

Ans: 1950

[भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में किया गया .]

Q12. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रैन कौन सी है?
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस

Ans: विवेक एक्सप्रेस

[भारत में सबसे लम्बी दुरी तय करने वाली ट्रैन विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है .]

Q13. भारत में पहली मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत कहाँ हुई थी ?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

Ans: कोलकाता
भारत में पहली रेल मेट्रो सेवा की शुरुआत कोलकाता में साल 1972 में हुई .

Railway Samanya Gyan

Q14. मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई विटी
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी

Ans: मुंबई विटी

[मध्य रेलवे का मुख्यालय मुंबई विटी है लेकिन अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है . ]

Q15. भारत मे पहली ट्रैन जो मुंबई से ठाणे के बीच चली थी उस ट्रैन का नाम क्या था ?
(A) डेक्कन क्वीन
(B) फ्यूरी क्वीन
(C) ब्लैक ब्यूटी
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans: डेक्कन क्वीन
[पहली ट्रैन का नाम डेक्कन ट्रैन है जो मुंबई से ठाणे के बीच चली थी.
]

Q16. भारत मे सबसे लम्बी रेल सुरंग किन दो शहरों के बीच स्थित है ?
(A) मंकीहिल से खंडाला
(B) जम्मू से कश्मीर
(C) खंडाला से पुणे
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans: मंकीहिल से खंडाला

Q17. एक नैरो गेज की लम्बाई क्या होती है ?
(A) 1 मीटर
(B) 0 .610 मीटर
(C) 2 .031 मीटर
(D) 0 .762 मीटर

Ans: 0 .610 मीटर
[नैरो गेज ट्रैक की चुदाई को कहते है जो 2 फुट 6 इंच होती है .]

Q18. भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है?
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा

Ans: चौथा
[भारतीय रेल का विश्व में चौथा स्थान है . अमेरिका पहले , चीन दूसरे , रूस तीसरे तथा भारत चौथे स्थान पर है .]

Q19. भारतीय रेलवे का किस शहर में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है?
A. कोलकाता
B. नई दिल्ली
C. मुंबई
D. गोरखपुर

Ans: नई दिल्ली
[भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है . इसकी स्थापना 1977 में हुई थी . ]

Q20. मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के बीच चलती है ?
(A) पाकिस्तान और बांग्लादेश
(B) बांग्लादेश और नेपाल
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और पाकिस्तान

Ans: पाकिस्तान और बांग्लादेश

Q21. रेलवे का पितामह किसे कहते है ?
(A) रूडाल्फ डीजल
(B) रिचर्ड ट्रवेथिक
(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स
(D) किसी को नहीं

Ans: जॉर्ज स्टीफ़ेन्स

[रेलवे के पितामह जॉर्ज स्टीफेंसन को माना जाता है। क्योंकि उन्होंने 1814 में वाष्प शक्ति के बल पर भाप इंजन का आविष्कार करके नया इतिहास रच दिया था .
]

Q22. भारतीय रेलवे में प्लेटफ़ॉर्म टिकट की शुरुआत किस जंक्शन की थी ?
A. नई दिल्ली
B. मुंबई विटी
C. चर्च गेट
D. पुणे जंक्शन

Ans: पुणे जंक्शन

Q23. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन निम्न में से कौन है ?
(A) लिवरपूल
(B) स्टॉकटन
(C) डार्लिंगटन
(D) दुबई

Ans: लिवरपूल

[दुनिया का सबसे पुराण रेलवे स्टेशन लिवरपूल रोड स्टेशन है .]

Q24. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1885
(B) 1880
(C) 1888
(D) 1985

Ans: 1985

Q25. भारत मे दूसरी मेट्रो ट्रैन की शुरुआत किस शहर मे हुई है ?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) कोलकत्ता

Ans: नई दिल्ली

Q26. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
A. नई दिल्ली
B. मुंबई विटी
C. हावड़ा
D. गोरखपुर

Ans: गोरखपुर
[वर्तमान में भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश में है . और दुनिया का सबसे लम्बा प्लेटफार्म कर्णाटक के हुबली में है .]

Q27. भारत का सबसे लंबा रेलवे पुल किस राज्य में है ?
A. महाराष्ट्र
B. उत्तर प्रदेश
C. मध्य प्रदेश
D. असम

Ans: असम
[भारत का सबसे लम्बा रेलवे पूल असम राज्य के डिब्रूगढ़ जिले में है . यह पल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है .]

Q28. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, निम्न में से कौन चौथा राज्य है जो कोंकण रेलवे परियोजना का हिस्सा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

Ans: केरल

[कोंकण रेलवे महाराष्ट्र, गोवा , कर्नाटक और केरल तक फैली हुई है .]

Q29. भारतीय रेलवे के यात्री बोगियां किस स्थान पर बनायीं जाती है ?
(A) बरैली
(B) पेरामबुर
(C) बैंगलोर
(D) कपूरथला

Ans: पेरामबूर
[रेल के डिब्बे कपूरथला पंजाब ने तथा कोच पेरामबूर, तमिलनाडु में बनाये जाते है .]

Q30. किस वर्ष में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का उद्घाटन हुआ था ?
(A) 1972
(B) 1982
(C) 1962
(D) 1988

Ans: 1962
[पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन की शुरुआत 1962 में हुई थी .]

दोस्तों ! हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी ? मुझे कमैंट्स करके जरूर बताएं !

Leave a Reply