
Happy Mahavir Jayanti: Welcome to my blogs! in this post we learn about Happy Mahavir Jayanti importance, History and important facts about Mahavir Jayanti .
महावीर जयंती का पर्व हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के 13 वीं तिथि को मनाई जाती है . यह दिन भगवान् महावीर को समर्पित है . महावीर जयंती का पर्व जैन धर्म में बहुत ही आनंद और पुरे उत्साह के साथ मनाई जाती है . यह पर्व केवल भारत में ही अपितु पुरे विश्व में मनाई जाती है क्योकि जैन धर्म को मानने वाले पुरे विधवा में फैले है . महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर के जन्म के उपलक्ष में मनाई जाती है . इस दिन उनका जन्म हुआ था . उनके आदर्शों एवं उनकी त्याग एवं सहनशीलता की याद में हर साल जैन धर्म के लोग महावीर जयंती के रूप में मनाते है . भगवान् महावीर ने सत्य, अहिंसा और नैतिक ज्ञान के आधार पर उन्होंने पुरे विश्व में ज्ञान का ज्योत जलाई थी . इसलिए उनकी महिमा अनुकरणीय है . वे एक महान आत्मा और महा ज्ञानी थे . प्रतियोगिता परीक्षा में भी इस बिषय पर प्रश्न पूछा जाता है . इसलिए परीक्षा की दृष्टि से हम सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी लेकर आया हूँ , जो आपके लिए अत्यंत उपयोगी होगा .
जरूर पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जीवनी
महावीर जयंती क्या है ?
जैन धर्म के अनुसार भगवान् महावीर जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थकर थे . उनका जन्म पवित्र चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुई थी . इसलिए जैन धर्म के लोग उनके जनदिन के उपलक्ष में हर साल इस तिथि को महावीर जयंती का पर्व मनाते है . और यह तिथि साल 2025 में 10 अप्रैल यानि गुरूवार को मनाई जाएगी . उनके द्वारा बताये गए सत्य, अहिंसा और त्याग पुरे समाज को एक नदी दिशा और ज्ञान की ओर प्रेरित करती है .
महावीर स्वामी का जन्म
भगवान् महावीर के माता-पिता राजा सिद्धार्थ और त्रिशला थे . उनका जन्म ईसा पूर्व 599 ईस्वी में वैशाली गणतंत्र के क्षत्रिय इक्षवाकु वंश में हुआ था . वे अपने माता-पिता के तीसरी संतान थे . उनका बचपन का नाम वर्धमान था जो आगे चलकर महावीर बना . इन्हे अतिवीर और सन्मति भी कहा जाता है . ये कश्यप गोत्र के थे . इनका बचपन राजमहल में बीता. ये बचपन से बहुत ही साहसी और निर्भीक थे . जब वे आठ बर्ष के बालक थे तब इन्हे शिक्षा गत=रहन करने तथा धनुष बाण की विद्या सिखने के लिए गुरु के आश्रम में भेजा गया . इनके बड़े भाई का नाम नन्दिवर्धन और बहन का नाम सुदर्शना था .
जरूर पढ़ें : राजधानी दिल्ली पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
महावीर स्वामी कौन थे ?
महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे . उनका जन्म प्रसिद्ध इक्षवाकु वंश में हुआ था . वे दयालुता और अहिंसा के जीती जागती मूर्ति थे . इनका जन्म बिहार राज्य के वैशाली जिले के कुण्डलपुर ग्राम में हुआ था . उन्होंने जन कल्याण के लिए ग्रह त्याग कर दिया और सन्यासी वेश-भूषा को अपनाया . इनके माता-पिता जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ के अनुयायी थे .
महावीर स्वामी के बारे में कुछ तथ्य
-
- भगवान् महावीर के जन्मदिन को महावीर जयंती के रूप में मनाई जाती है .
- इनका जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के वैशाली जिले के कुण्डलपुर गांव में चैत्र शुक्ल त्रोदशी तिथि को हुआ था .
- इनका बचपन का नाम वर्धमान था .
- वे जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे .
- इनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ था .
- इनके पिता राजा सिद्धार्थ कुण्डलपुर गांव के राजा थे .
- इनकी माता रानी त्रिशला भी किसी राजवंश की कन्या थी .
- महावीर स्वामी अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे .
- उनसे बड़े एक भाई और एक बहन है .
- महावीर स्वामी को वीर, वर्धमान , अतिवीर और सन्मति भी कहा जाता है .
- भगवान् बुद्ध और भगवान् महावीर दोनों एक ही युग में पैदा हुए थे .
- इनका विवाह यशोदा नाम की कन्या से हुई थी .
- अपने मातापिता के देहांत के बाद महावीर स्वामी ने 30 बर्ष की आयु में ग्रह त्याग कर दिया और ज्ञान की खोज में इधर-उधर भटकने लगे .
- इन्हे पावापुरी में कार्तिक महीने के कृष्णा पक्ष के अमावश्या को मोक्ष की प्राप्ति हुई .
GK Questions on Mahavir Jayanti
Q. भगवान् महावीर कौन थे ?
Ans: भगवान् महावीर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर माने जाते है .
Q. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ?
Ans: इनका जन्म ईसा पूर्व 599 में हुई थी .
Happy Mahavir Jayanti Quiz 2025
Q1. महावीर जयंती किस धर्म के लोग मनाते है ?
A. हिन्दू धर्म
B. मुस्लिम धर्म
C. जैन धर्म
D. बौद्ध धर्म
Ans: जैन धर्म
Q2. महावीर जयंती हर साल कब मनाई जाती है ?
A. चैत्र शुक्ल दशमी
B. चैत्र शुक्ल एकादशी
C. चैत्र शुक्ल त्रोदशी
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: चैत्र शुक्ल त्रोदशी
Q3. भगवान् महावीर का जन्म कब हुआ था ?
A. 590 ईसा पूर्व
B. 599 ईसा पूर्व
C. 595 ईसा पूर्व
D. 600 ईसा पूर्व
Ans: 599 ईसा पूर्व
Q4. भगवान् महावीर का जन्म स्थान कहाँ है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. बिहार
C. उत्तराखंड
D. पंजाब
Ans: बिहार
भगवान् महावीर का जन्म स्थान बिहार राज्य के कुण्डलपुर गांव में माना जाता है .
Q5. महावीर जयंती किसके जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है ?
A. भगवान् राम
B. भगवान् कृष्णा
C. भगवान् बुद्ध
D. भगवान् महावीर
Ans: भगवान् महावीर
Q6. भगवान् महावीर के पिता का नाम क्या था ?
A. राजा सुशोधन
B. राजा सिद्धार्थ
C. राजा दशरथ
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: राजा सिद्धार्थ
Q7. भगवान् महावीर के माता का नाम क्या था ?
A. रानी त्रिशला
B. रानी त्रिजटा
C. रानी कौशल्या
D. रानी कैकेयी
Ans: रानी त्रिशला
Q8. जैन धर्म के संस्थापक कौन है ?
A. ऋषभदेव
B. पार्श्वनाथ
C. अरिहंत
D. महावीर
Ans: ऋषभदेव
Q9. भगवान् महावीर अन्य उपनाम क्या है ?
A. वीर
B. अतिवीर
C. वर्धमान
D. उपरोक्त सभी
Ans: उपरोक्त सभी
Q10. भगवान् महावीर ने कितने बर्ष की आयु में गृह त्याग किया था ?
A. 18 बर्ष
B. 28 बर्ष
C. 30 बर्ष
D. 40 बर्ष
Ans: 30 बर्ष
Q11. भगवान् महावीर ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए कितने बर्षों तक तपस्या की थी ?
A. 5 बर्ष
B. 10 बर्ष
C. 12 बर्ष
D. 15 बर्ष
Ans: 12 बर्ष
Q12. भगवान् महावीर को कहाँ पर निर्वाण प्राप्त हुआ था ?
A. गया
B. सारनाथ
C. पावापुरी
D. हरिद्वार
Ans: पावापुरी