Manmohan singh Biography:मनमोहन सिंह बायोग्राफी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Manmohan singh Biography:मनमोहन सिंह बायोग्राफी
Manmohan Singh Biography in Hindi

Manmohan singh Biography : Dr Manmohan Singh was the 13th Prime Minister of India Republic. He was a great leader, economist, and political advisor. He got the in parliament election in 2009 and became the Prime Minister of India. He successfully completed their five-year tenure. He became a finance minister in 1992 in PV Narasimha Rao Govt. For economic improvement is always remembered in India.

इन्हे भी पढ़ें : जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस

मनमोहन सिंह की जीवनी एक संक्षिप्त परिचय (Manmohan singh Biography)

प्रमुख उपलब्धि
मनमोहन सिंह कौन थे ? भारत के 13 वें प्रधानमंत्री
जन्म-तिथि 26 सितम्बर 1932
जन्म स्थान पंजाब प्रांत गांव : गाह (अब पाकिस्तान में)
मृत्यु तिथि 26 दिसंबर 2024
मृत्यु स्थान नई दिल्ली
मृत्यु के समय आयु 92 बर्ष
पिता का नाम गुरुमुख सिंह
माता का नाम अमृत कौर
शिक्षा
  • पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी
  • ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से डी फील
व्यवसाय राजनितिक दल,सिविल सेवक, अर्थशास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक तथा शिक्षाविद
पार्टी Indian National Congress
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
विवाह की तिथि 1958
पत्नी का नाम गुरशरण कौर
बच्चे 3 बेटियां ( उपिंदर सिंह , दमन सिंह और अमृत सिंह)
धर्म सिख
भारत के 13 वे प्रधानमंत्री बने साल 2004 में

मनमोहन सिंह की प्रारंभिक जीवन

मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गाह विलेज में 26 सितम्बर 1932 को हुआ था . उनके पिता का नाम गुरुमुख सिंह था और उनके माता का नाम अमृत कौर था . जब भारत और पाकिस्तान का बटवारा हो गया तो उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गया और यहीं बस गया .

साल 1958 में वे परिणय सूत्र में बंध गए और गुरशरण कौर से उनकी शादी सम्पन्न हुई , जिनसे उन्हें तीन बेटियां हुई जिनके नाम इस प्रकार है : उपिंदर सिंह , दमन सिंह और अमृत सिंह. इनकी तीनों बेटियाब वर्तमान समय में अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत है .

शिक्षा

फिर बालक मनमोहन की शिक्षा यही से हुई . उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढाई पूरी की . ततपश्चात उन्होंने पीएचडी तथा डी फील की पढ़ाई उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी तथा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की .

कैरियर की शुरुआत
Must Read: प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए 1000 GK के प्रश्न और उनके उत्तर

शिक्षा पूरी करने के बाद वे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के पद पर उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में काम किया . पंजाब यूनिवर्सिटी में अध्यापक के बाद इन्होने दिल्ली स्कुल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में इन्होने अध्यापक के पद पर काम किया . साथ ही इन्होने संयुक्त राष्ट्र व्यापर और विकाश सम्मलेन सचिवालय में सलाहकार के पद पर भी काम किया .

  • 1987 से 1990 तक मनमोहन सिंह स्विट्ज़रलैंड की राजधानी जेनेवा में साउथ कमीशन में सचिव रहे .
  • साल 1971 में उन्हें भारत के वाणिज्य एवं उधोग मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के पद पर नियुक्ति मिली .
  • साल 1972 में उन्हें भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में उन्हें मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया .
  • साथ ही वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष , रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर, तत्कालीन प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार तथा विश्वविधालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के पद पर भी रहे .
  • Leave a Comment