Rakhi Bandhan par Nibandh: Welcome to my blogs! in this post we will read about Rakhi Bandhan par Nibandh in Hindi. Such types of essay needs kids in the school.
रक्षाबंधन पर निबंध 300 शब्दों में
रक्षा बंधन का त्यौहार एक पवित्र त्यौहार है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है . यह त्यौहार प्रेम और श्रद्धा का त्यौहार है . यह त्यौहार हर साल पवित्र श्रावण महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है . यह त्यौहार मुख्य रूप से हिन्दू का त्यौहार है , लेकिन इस त्यौहार में सभी धर्मों के लोग रूचि लेते है और मिलजुलकर मनाते है . इस त्यौहार में बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई को मिठाई खिलाती है तथा उसे तिलक भी लगाती है , और उसके लम्बी उम्र की दुआ करती है . भाई भी अपने बहन की रक्षा का वचन देता है . यह भाई-बहन का अनोखा त्यौहार है जो पुरे भारतबर्ष में मनाया जाता है .
रक्षा बंधन का त्यौहार एकदम ख़ुशी का त्यौहार होता है . इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए बैचेन हो उठता है . घर में सारे रिश्तेदार आ जाते है . मामा जी मम्मी से राखी बंधवाने के लिए आ जाते है . भाभी अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके चली जाती है . और मेरी बहन मुझे राखी बांधने के लिए मेरे घर आ जाती है . रक्षा बंधन का त्यौहार ख़ुशी और सौहाद्र का त्यौहार है . क्योकि इसमें भाई-बहन का अटूट प्यार का प्रतीक है . चारो तरफ ख़ुशी का वातावरण होता है . बहने अपने भाई के लिए क्या क्या करती है . अपने भाई को आरती उतारती है , मुँह मीठा करती है और तिलक भी करती है तथा भगवान् से उसकी मंगलकामना के लिए दुआ करती है और उसके दाएं हाथ में रक्षा कवच बांधती है . भाई भी अपने प्यारी बहना को सुंदर का उपहार देता है तथा आजीवन उसके सुरक्षा का भार का वचन देता है .
10 lines on Raksha Bandhan in English
Line:1 Raksha Bandhan is a famous Hindu festival.
LIne:2 This festival is dedicated to brothers and sisters.
Line:3 This festival is showing love and affection between brothers and sisters.
Line: 4 As per the Hindi calendar this festival is celebrated every year on full moon of Shravan months
Line:5 On this day sister ties a dhaga’s own brother’s wrist.
Line:6 Sister also applies a tilak on her brother’s forehead and gives sweets.
Line:7 Also she pray a long life for his brothers.
Line:8 Brothers present gift to his sister and take vow for his protection.
Line:9 This festival is celebrated all over in India with great joy .
Line:10 This festival shows a love bond of brother and sister and show indian rich cultural.
भारत में रक्षा बंधन की शुरुआत कैसे हुई
रक्षा बंधन की शुरुआत भारत में कैसे हुई . इस घटना से समझते है . बात 1905 की थी , जब ब्रिटिश सरकार ने बिहार राज्य से बंगाल को अलग किया गया था . जनता में ब्रिटिश सरकार को लेकर जबरदस्त रोष था .जगह जगह पर जुलुस तथा आमसभा का आजोजन किया जा रहा था . साथ ही कई छूट पुट घटनाएं हो रही थी . ऐसे समय में कविवर रविंद्रनाथ टैगोर ने लोगों को राखी बांधकर एक नया सन्देश दिया और भाईचारा का सन्देश दिया . एक दूसरी कहानी के अनुसार चितौड़ की महारानी रानी कर्णावती ने हुमायूँ को राखी भेजकर अपने प्रजा और अपनी रक्षा की थी . यह घटना मध्यकालीन युग की है , जब चितौड़ और बहादुरशाह के बीच भयानक युद्द चल रहा था . महाभारत काल की बात किया जाय तो महारानी कुंती ने पांडवों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान् श्रीकृष्ण को राखी भेजी थी .