Rakhi Bandhan par Nibandh: भाई-बहन का अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन पर निबंध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rakhi Bandhan par Nibandh: Welcome to my blogs! in this post we will read about Rakhi Bandhan par Nibandh in Hindi. Such types of essay needs kids in the school.

Rakhi Bandhan par Nibandh: भाई-बहन का अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन पर निबंध
Rakhi Bandhan par Nibandh

रक्षाबंधन पर निबंध 300 शब्दों में

रक्षा बंधन का त्यौहार एक पवित्र त्यौहार है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है . यह त्यौहार प्रेम और श्रद्धा का त्यौहार है . यह त्यौहार हर साल पवित्र श्रावण महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है . यह त्यौहार मुख्य रूप से हिन्दू का त्यौहार है , लेकिन इस त्यौहार में सभी धर्मों के लोग रूचि लेते है और मिलजुलकर मनाते है . इस त्यौहार में बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई को मिठाई खिलाती है तथा उसे तिलक भी लगाती है , और उसके लम्बी उम्र की दुआ करती है . भाई भी अपने बहन की रक्षा का वचन देता है . यह भाई-बहन का अनोखा त्यौहार है जो पुरे भारतबर्ष में मनाया जाता है .

रक्षा बंधन का त्यौहार एकदम ख़ुशी का त्यौहार होता है . इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए बैचेन हो उठता है . घर में सारे रिश्तेदार आ जाते है . मामा जी मम्मी से राखी बंधवाने के लिए आ जाते है . भाभी अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके चली जाती है . और मेरी बहन मुझे राखी बांधने के लिए मेरे घर आ जाती है . रक्षा बंधन का त्यौहार ख़ुशी और सौहाद्र का त्यौहार है . क्योकि इसमें भाई-बहन का अटूट प्यार का प्रतीक है . चारो तरफ ख़ुशी का वातावरण होता है . बहने अपने भाई के लिए क्या क्या करती है . अपने भाई को आरती उतारती है , मुँह मीठा करती है और तिलक भी करती है तथा भगवान् से उसकी मंगलकामना के लिए दुआ करती है और उसके दाएं हाथ में रक्षा कवच बांधती है . भाई भी अपने प्यारी बहना को सुंदर का उपहार देता है तथा आजीवन उसके सुरक्षा का भार का वचन देता है .

10 lines on Raksha Bandhan in English

Line:1 Raksha Bandhan is a famous Hindu festival.
LIne:2 This festival is dedicated to brothers and sisters.
Line:3 This festival is showing love and affection between brothers and sisters.
Line: 4 As per the Hindi calendar this festival is celebrated every year on full moon of Shravan months
Line:5 On this day sister ties a dhaga’s own brother’s wrist.
Line:6 Sister also applies a tilak on her brother’s forehead and gives sweets.
Line:7 Also she pray a long life for his brothers.
Line:8 Brothers present gift to his sister and take vow for his protection.
Line:9 This festival is celebrated all over in India with great joy .
Line:10 This festival shows a love bond of brother and sister and show indian rich cultural.

भारत में रक्षा बंधन की शुरुआत कैसे हुई

रक्षा बंधन की शुरुआत भारत में कैसे हुई . इस घटना से समझते है . बात 1905 की थी , जब ब्रिटिश सरकार ने बिहार राज्य से बंगाल को अलग किया गया था . जनता में ब्रिटिश सरकार को लेकर जबरदस्त रोष था .जगह जगह पर जुलुस तथा आमसभा का आजोजन किया जा रहा था . साथ ही कई छूट पुट घटनाएं हो रही थी . ऐसे समय में कविवर रविंद्रनाथ टैगोर ने लोगों को राखी बांधकर एक नया सन्देश दिया और भाईचारा का सन्देश दिया . एक दूसरी कहानी के अनुसार चितौड़ की महारानी रानी कर्णावती ने हुमायूँ को राखी भेजकर अपने प्रजा और अपनी रक्षा की थी . यह घटना मध्यकालीन युग की है , जब चितौड़ और बहादुरशाह के बीच भयानक युद्द चल रहा था . महाभारत काल की बात किया जाय तो महारानी कुंती ने पांडवों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान् श्रीकृष्ण को राखी भेजी थी .

Leave a Reply