
Rajasthan General Knowledge Questions: Welcome to my blogs! in this post we learn about Rajasthan General Knowledge Questions in Hindi for your Competitive Examinations
सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से आधारित हमेशा प्रश्न पूछा जाता है . इसलिए अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने से काफी मदद मिलेगी . अगर आप कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो जरूर पढ़ें .
यह भी पढ़ें : 100+ कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर
Rajasthan General Knowledge Questions one liner in Hindi
- राजस्थान की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई .
- राजस्थान को राजाओं की भूमि भी कहा जाता है .
- राजस्थान को पहले राजपुताना के नाम से भी जाना जाता था .
- राजस्थान स्थापना दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है .
- साल 1800 में जॉर्ज थॉमस ने राजस्थान को राजपुताना नाम दिया था .
- राजस्थान की राजधानी जयपुर है .
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है,
- राजस्थान के उत्तर में पाकिस्तान, पंजाब, और हरियाणा, दक्षिण में मध्य प्रदेश और गुजरात, पूर्व में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तथा पश्चिम में पाकिस्तान है .
- राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा है .
- हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाई जाती है .
- राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े है .
- राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा है .
- राजस्थान का राज्य वृक्ष: खेजड़ी है .
- राजस्थान का राज्य पक्षी गोडवाड (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) है, इसे स्थानीय भाषा में सोहन चिड़िया और शर्मिला पक्षी कहा जाता है. .
- राजस्थान राज्य का राज्य पशु: चिंकारा और ऊंट है .
- राजस्थान राज्य की राजकीय नृत्य: घूमर है .
- राजस्थान राज्य का राजकीय खेल: बास्केटबॉल है .
- राजस्थान राज्य का राजकीय गीत ये है : केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश.
- राजस्थान राज्य का राजकीय मिठाई घेवर है .
- राजस्थान पर्यटन का पारंपरिक Logo है : ‘पधारो म्हारे देश’ .
150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan
Q1. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य कौन है ? Which state is the laregest in area in india
A. उत्तर प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Ans: राजस्थान
Q2. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ? When celebrated Rajasthan Diwas
A. 10 जनवरी
B. 20 फरवरी
C. 30 मार्च
D. 05 अप्रैल
Ans: 30 मार्च
Q3.राजस्थान की राजधानी कहाँ है ?Where is the capital of Rajasthan?
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. जयपुर
D. जैसलमेर
Ans: जयपुर
Q4.राजस्थान में कुल कितने जिले है ? How many districts in Rajasthan ?
A. 30
B. 40
C. 41
D. 50
Ans: 41
Q5.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन है ? Who is the greater district in Rajasthan
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. जयपुर
D. जैसलमेर
Ans: जैसलमेर
Q6.राजस्थान का सबसे लोकप्रिय लोक-नृत्य क्या है ?Who is the popular folk dance of Rajasthan?
A. चरी नृत्य
B. घूमर
C. पनिहारी
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: घूमर
Q7.राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन है ? Which river is the longest in Rajasthan ?
A. बेतवा नदी
B. चंबल नदी
C. ब्रह्मपुत्र नदी
D. सिंध नदी
Ans: चंबल नदी
Q8.निम्न में से चम्बल नदी किन राज्यों से होकर नहीं बहती है ?In which states, Chambal River does not flow ?
A. मध्य प्रदेश
B. राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. बिहार
Ans: बिहार
Q9.राजस्थान का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?Who is most highest mountain of Rajasthan
A. अरावली
B. माऊंट अबू
C. गुरु शिखर
D. कोई नहीं
Ans: गुरु शिखर
Q10.राजस्थान का सबसे बड़ा खारे पानी की झील कौन सा है ?Who is most saltwater lake in Rajasthan ?
A. डूंगरपुर झील
B. सांभर झील
C. जयसमंद झील
D. फतेहसागर झील
Ans: सांभर झील
Q11.राजस्थान का सबसे बड़ा शहर कौन है ?Which is the big city of Rajasthan ?
A. उदयपुर
B. जोधपुर
C. जयपुर
D. जैसलमेर
Ans: जयपुर
Q12.राजस्थान में किस देवता को भूमि का रक्षक देवता माना जाता है ?Which God is is called God of Groumd careship in Rajasthan ?
A. पाबूजी
B. भोमिया जी
C. रामदेव जी
D. गोगा जी
Ans: भोमिया जी
Rajasthan Related Questions in Hindi
Q13.एस्बेस्टक के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम है ?For production Asbestok which state is the first ?
A. आंध्र प्रदेश
B. ओडिशा
C. राजस्थान
D. झारखण्ड
Ans: राजस्थान
Q14.राजस्थान में घास की कितने किस्मे है ? How many types of grass available in Rajasthan ?
A. 2
B. 5
C. 7
D. 10
Ans: 7
राजस्थान में घास की निम्न 7 किस्में है : धामण घास, करड़ घास, अंजन घास, बूर घास, डाब घास, लुम्परा घास, खस-खस घास आदि .
Q15.केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है? Where is Kewaldev National Park in Rajasthan ?
A. जयपुर
B. उदयपुर
C. जोधपुर
D. भरतपुर
Ans: भरतपुर
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को अब भरतपुर पक्षी अभयारण्य के नाम से जानते है . इसे साल 1985 में UNESCO की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया .
Q16.रेगिस्तान का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है ?Who is the Eon tree of desert ?
A. कल्प-वृक्ष
B. खेजड़ी
C. शलम
D. नीम
Ans: खेजड़ी
Q17.शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है ?Where is located Shitla Mata temple ?
A. बीकानेर
B. जैसलमेर
C. राजसमंद
D. जयपुर
Ans: चाकसू जयपुर में
Q18.राजस्थान का प्रसिद्ध ऊंट मेला पुष्कर मेला कहाँ लगता है ? Rajasthan famour camel fair where held pushkar mela ?
A. जयपुर
B. अम्बाजी
C. श्रीनाथजी
D. अजमेर
Ans: अजमेर
Q19.राजस्थान की आधिकारिक भाषा क्या है ?Who is Rajasthan official language ?
A. हिंदी
B. उर्दू
C. राजस्थानी
D. मारवाड़ी
Ans: हिंदी
राजस्थान की आधिकारिक भाषा हिंदी है इसके आलावा सिंधी, पंजाबी, गुजराती, मारवाड़ी, मेवाड़ी, भिलोदी, मालवी भाषा भी बोली जाती है .
Q20. राजस्थान का सबसे पुराना शहर कौन सा है? Who is the oldest city of Rajasthan ?
A. अजमेर
B. बीकानेर
C. जोधपुर
D. जैसलमेर
Ans: अजमेर
Q21.जीण माता मंदिर कहाँ स्थित है ? Where is located Jinmata Mandir ?
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. सीकर
D. जैसलमेर
Ans: सीकर
Q22.महारानी कॉलेज कहाँ पर स्थित है ? Where is Maharani College ?
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. जयपुर
D. जैसलमेर
Ans: जयपुर
Q23.बीकानेर के राठौर री ख्यात के लेखक कौन है ?
A. दयालदास सिंढायच
B. विक्रम सेठ
C. अरविन्द घोष
D. ऐ एच अहलूवालिया
Ans: दयालदास सिंढायच
Q24.भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन है?Which languages are most spoken in india?
A. हिंदी
B. अंग्रेजी
C. भोजपुरी
D. बांग्ला
Ans: हिंदी
Q25.राजस्थान के किस शहर को मार्बल नगरी कहा जाता है ?Which city is famous for marble city in Rajasthan ?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. उदयपुर
D. किशनगढ़
Ans: किशनगढ़
Q26.राजस्थान के किस शहर को झीलों की नगरी कहा जाता है ?Which city is famous for lake city in Rajasthan ?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. उदयपुर
D. किशनगढ़
Ans: उदयपुर
Q27.तेजाजी धाम सुरसुरा, राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. उदयपुर
D. अजमेर
Ans: अजमेर
Q28.तारागढ़ का किला राजस्थान में कहाँ है ?Taragah fort is where located in Rajasthan ?
A. अजमेर
B. जयपुर
C. जोधपुर
D. बूंदी
Ans: अजमेर और बूंदी
Q29.जैसलमेर का गुंडाराज किताब के लेखक कौन है ? Who is the writer of Jaisalmer Gundaraj book ?
A. दयालदास सिंढायच
B. विक्रम सेठ
C. अरविन्द घोष
D. सागरमल गोपा
Ans: सागरमल गोपा