International Students Day kab manaya jata hai: Welcome to my blogs! In this post, we will read about International Students Dayhence be patient and read full post.
17 नवंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
पूरी दुनिया भर में 17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाई जाती है . इस दिवस विद्यार्थियों के जीवन और उनके संघर्षों के मूल्यों के योगदान के बारे में बताया जाता गई . इस उत्सव को पुरे विश्व भर में विश्व स्तर पर मनाई जाती है . यह दिवस उन छात्रों को समर्पित है जो विदेश में पढाई करते है . पहले तो एक विद्यार्थी का जीवन संघर्षों से भरा होता है . क्योकि उनपर एक परिवार , एक समाज तथा देश का भविष्य निर्भर करता है .
कोई छात्र विदेश में पढ़ने के लिए क्यों जाता है ? क्योकि उसे अपनी भविष्य तथा अपने परिवार का भविष्य सवारना होता है , इसलिए वे अपना परिवार तथा घर बार सब छोड़कर अपने विद्यार्थी जीवन को बेहतर बनाने के लिए तथा उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए विदेश जाता है. विदेश में जाने के बाद भी उन्हें कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे: भाषा से तालमेल बैठाना तथा वहां के वातावरण में सामंजस्य बैठाना आदि.
अंतर्राष्ट्रीय दिवस का महत्व
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस का महत्व यह है की इस दिवस को दुनिया भर के लोग इसलिए मनाते है की युवाओं की अधिकारों की रक्षा करना तथा इससे केवल शिक्षा का अधिकार ही नहीं शामिल है बल्कि उनके विविधता के बारे में भी जागरूकता फैलाई जाती है . इससे देश तथा समाज का भी कल्याण निहित है .
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस का इतिहास एवं थीम
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस हर साल 17 नवंबर को मनाई जाती है . क्योकि इसी दिन साल 1939 में प्राग के एक विश्वविधालय पर नाजी सैनिकों के द्वारा हमला करके 1000 छात्रों को अपहरण करके ले जाया गया तथा उन्हें एक कैदखाने में बंद कर दिया था . साथ ही आक्रमणकारियों ने विश्वविधालय को भी पूरी तरह से बंद करवा दिया था . इस अपहरण कांड में केस छात्र डर से मर गए तथा कइयों को मार डाला गया तथा प्रताड़ित किया गया जिससे वे जान देने पर उबारु हो सके ..यह घटना द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की है . छात्रों को अपने जीवन के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा .
और एक आंकड़े के अनुसार इस काण्ड में करीब 1200 विद्यार्थी को जान चली गई थी . इसलिए इस काण्ड में जान गवाने वाले 1200 विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्राग शहर का यह विश्वविद्यालय इस उत्सव को विश्व स्तर पर मनाता है .तब दुनिया भर के कई शिक्षण संसथान तथा दुनिया के सभी देश इस दिवस को सेलिब्रेट करते है .
इन्हे भी पढ़ें: फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस थीम
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की संस्था इस दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाती है . जैसे 2023 में असफलता: सीखने का पहला प्रयास रखा गया था . जिसमे छात्र जीवन को सफल बनाने पर जोर दिया गया था . लेकिन 2024 में ‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’ थीम रखा गया है . जिसमे उसके उज्वल भविष्य की कामना की गई है .
International Students Day kab manaya jata hai in English
International Students Day is celebrated annually at world level on 17th November.International Students Day is celebrated to honor to the students of the world. to all students living corner the globe working hard and achieve their careers goals. Some students goes to read abroad and left their society their families and face many challenges to go there.
Students’ lifer is full of struggles and difficulties then they achieve their career goals. And do better for their future. In 1939 at Czech University 1200 students were subsequently killed and sent to captured camps by Nazi storming . Hence this day marks a number of universities and institutions.
International Students Day 2024 Theme is declared: Keep striving, keep learning, and keep believing in the power of education.
FAQ
Q. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस प्रतिबर्ष कब मनाया जाता है ?
Ans: अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस हर साल 17 नवंबर को मनाई जाती है .
Q.17 नवंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans: 17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है .
Q.पहली बार अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस कब और कहाँ मनाया गया था ?
Ans: इस दिवस को पहली बार 1941 में लंदन के अंतर्राष्ट्रीय छात्र परिषद् में स्मरणोत्सव के रूप में मनाया गया था .
Q.अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?
Ans: अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस छात्रों के अधिकारों के आजादी देने के उद्देश्य से मनाया जाता है, ताकि उनके बहादुरी तथा बलिदान को सम्मान दिया जा सके . साथ ही दुनिया भर के छात्र अपने करियर में आगे बढ़ सके .
Q.राष्ट्रीय छात्र दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans: राष्ट्रीय छात्र दिवस भारत में हर साल 09 जुलाई को मनाई जाती है .
Q.अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस 2023 की थीम क्या है ?
Ans: अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस 2023 की थीम है “असफलता: सीखने का पहला प्रयास”. जिसका मुख्य उद्देश्य है छात्रों को असफलता को सफलता की ओर ले जाना .
Q.अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस 2024 क्या है ?
Ans: अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस 2024 है समग्र शिक्षा.
Q.अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है ?
Ans: प्राग के विश्वविद्यालयों पर 1939 के नाजी दमन की याद एवं छात्रों के बलिदान की स्मृति में हर साल इसे मनाया जाता है .
Q.17 नवंबर को किसकी जयंती है?
Ans: 17 नवंबर को लाला लाजपत राय की जयंती है जिसे पंजाब केशरी उपनाम दिया गया है .
Q.17 नवंबर को अन्य कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
Ans: 17 नवंबर को अन्य निम्न राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है : राष्ट्रीय घर का बना ब्रेड दिवस, राष्ट्रीय मक्खन दिवस तथा राष्ट्रीय सैर दिवस .
निष्कर्ष : दोस्तों उम्मीद करता हूँ हमारी ये पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी होगी .