Subhadra Yojana: Welcome to my blogs! in this post, we will learn about Subhadra Yojana. This scheme is launched by Orrisa Government.

सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) क्या है?
इस समय केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों को महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके हित के लिए कई योजनाओं को चलाने के लिए आदेश देती है . जिनमे से एक है सुभद्रा योजना . सुभद्रा योजना उड़ीसा सरकार का एक पहल है . यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही है . यह योजना उड़ीसा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर 2024 को शुरू किया है . इस योजना से प्रदेश के महिलाओं को लाभ मिलेगा . सुभद्रा योजना के तहत सरकार का प्रदेश के एक करोड़ महिलाओं को लाभ पहुचायेगी .
इस योजना का उद्घाटन पीएम मोदी ने राजधानी भुवनेश्वर में किया है . और इस योजना में 21 से 60 बर्ष के बीच के महिलाओं को इस योजना का लाभ ले सकेंगे .इस योजना के निम्न पहलू है :
- यह योजना उड़ीसा सरकार की प्रमुख योजना है .
- इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना , जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में किया .
- यह योजना उड़ीसा सरकार की सबसे बड़ी महिला केंद्रित योजना है .
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है एक करोड़ महिलाओं को लाभ पहुँचाना .
- सुभद्रा योजना जे तहत महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपए देने का प्रावधान है .
- इस पैसे को 5 हजार करके 2 बार लाभार्थी के खाते में जमा किये जायेंगे .
- यह योजन सिर्फ उड़ीसा में रहने वाले महिलाओं के लिए ही है . और 21 से 60 बर्ष के महिलाओं के लिए ही है .
- सुभद्रा योजना की पहली क़िस्त महिलाओं को महिला दिवस पर दी गई थी .
सुभद्रा योजना के लिए कौन पात्र है?
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस कब है
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता के लिए निम्न अनिवार्य है :
- सुभद्रा योजना के लिए लाभार्थी को उड़ीसा राज्य का मूल नागरिक होनी चाहिए .
- महिला की आयु 21 बर्ष से 60 बर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए .
- आवेदक की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए .
- साथ ही आवेदक महिला किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए .
सुभद्रा योजना में आवेदन कैसे करें ?
सुभद्रा योजना में इच्छुक तथा पात्रता योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है . इसके लिए आपको सुभद्रा योजना पोर्टल उड़ीसा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर apply now पर क्लिक करना है .
वहां पर एक फॉर्म खुलकर आएगा . उस फॉर्म में अपना सभी डिटेल जो माँगा जाएगा सब कुछ भर देना है . और आपका आधार कार्ड बैंक पासबुक की डुप्लीकेट कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है . उसके बाद उस पेज को सबमिट कर देना है . उसका आपको एक प्रिंट कॉपी भी साथ रखना है . आपका आवेदन सक्सेस होने एक बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त हो जाएगा .
सुभद्रा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड ( आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए )
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
- बैंक खाता का पासबुक
What is Subhadra Yojana
Subhadra Yojana is the women centric welfare scheme . It is launched at Orrisa by the Prime MInister of India on 17th September 2024 at Bhuvaneshwar at his birthday.Through this scheme Govts aim to give financial help to poverty line ladies Rs.50000 within five years. Means every year they receive 10 thousand in two installment five thousand each .
Who can apply in subhadra yojana :
Applicant should residence at Orrisa. Their age level is 21 to 61 years below. Applicant not in any government job. Applicants annual income should below 2.5 lacs.
FAQ
Q. सुभद्रा योजना की शुरुआत कहाँ हुई ?
Ans: यह महिला-केंद्रित योजना है जिसकी शुरुआत उड़ीसा में हुई .
Q. सुभद्रा योजना की शुरुआत कब और कहाँ से हुई ?
Ans: प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर 2024 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में इसका उद्घाटन किया .
Q.सुभद्रा योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans: सुभद्रा योजना में पात्रता के लिए महिलाएं को उड़ीसा का मूल नागरिक होनी चाहिए. सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए , बार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए तथा आयु 21 से 60 बर्ष के बीच होनी चाहिए .
Q.क्या सुभद्रा योजना सिर्फ ओडिशा के लिए है?
Ans:- हां यह योजना सिर्फ उड़ीसा मूल के लिए ही है .
Q.सुभद्रा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
Ans: फॉर्म भरने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ .
Q.सुभद्रा कौन थी ?
Ans: सुभद्रा भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की बहन थी .
Q.सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थी को सालाना कितने पैसे दिए जायेंगे ?
Ans: 5 हजार और 5 हजार एक साल में कुल 10 हजार दिए जायेंगे .
Q.सुभद्रा योजना की पहली क़िस्त कब जारी की गई ?
Ans: सुभद्रा योजना की पहली क़िस्त महिला दिवस के अवसर पर जारी की गई .
Q.सुभद्रा योजना की दूसरी क़िस्त कब जारी की गई?
Ans: सुभद्रा योजना की दूसरी क़िस्त रक्षा बंधन पर जारी की गई .
Q.सुभद्रा योजना का लाभ कितने महिलाओं को हो रहा है ?
Ans: सुभद्रा योजना का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ महिलाओं को लाभ हो रहा है .
Q.क्या अविवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है ?
Ans: नहीं . सुभद्रा योजना सिर्फ विवाहित महिलाओं के लिए ही है .
Q.सुभद्रा योजना का आवेदन क्या ऑफलाइन किया जा सकता है ?
Ans: हां . लाभार्थी अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र , आंगनबाड़ी केंद्र तथा ब्लॉक या जनसेवा केंद्र में जाकर अपना फॉर्म भर सकते है .
Q.सुभद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य है ?
Ans: सुभद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के 1 करोड़ महिलाएं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना तथा समाज में एक आत्मनिर्भर नागरिक बनानां .
निष्कर्ष : यह लेख Subhadra YOjana आपको कैसी लगी ? मुझे कमैंट्स करके जरूर बताएं . धन्यवाद