Important Current Affairs : 15 July 2025 Current Affairs in Hindi

Important Current Affairs : 15 July 2025 Current Affairs in Hindi: Welcome to my blogs! In this post, we are going to write about important current Affairs in Hindi .current affairs today. current affairs today in hindi. current affairs today drishti. july 15 current affairs affairscloud.

आज के इन current Affairs को पढ़ने के बाद आपको आने वाली सरकारी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में बहुत मदद मिलेगी . वर्तमान समय में सभी तरह के Competition परीक्षा में General Awareness सेक्शन में Latest Current affairs and static GK पर आधारित प्रश्न पूछा जाता है , और आपको Cutt off से अधिक अंक लाने लिए Current affairs बहुत जरुरी है .

Q1.हाल में विश्व अश्व दिवस पहली बार कब मनाया गया ? World Horse Day, when celebrated recently in the first time
A. 02 जुलाई
B. 05 जुलाई
C. 10 जुलाई
D. 11 जुलाई

Ans: 11 जुलाई

  • इस दिन घोड़ो के इनके महत्व को सम्मान देने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व अश्व दिवस मनाया जाएगा . अन्य महत्वपूर्ण दिवस इस प्रकार है :
  • विश्व जनसँख्या दिवस : 11 जुलाई
  • राष्ट्रीय फ्रेंच फ्राइ दिवस: 11 जुलाई
  • राष्ट्रीय सादगी दिवस : 12 जुलाई

Q2. हाल में प्रसिद्द विंबलडन का ख़िताब कौन जीता ? Recently, who won the title at Wimbledon?
A. यानिक सिनर
B. कार्लोस अल्काराज़
C. नोवाक ड़जोकोविक
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: यानिक सिनर

  • इटली की टेनिस खिलाडी यानिक सिनर ने लंदन में आयोजित ये प्रतियोगिता कार्लोस अल्काराज़ को हराकर जीत लिया .
  • विंबलडन प्रतियोगिता के 148 साल के इतिहास में यानिक सिनर यह खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाडी बन गई है .
Important Current Affairs : 15 July 2025 Current Affairs in Hindi
Important Current Affairs : 15 July 2025 Current Affairs in Hindi

15 July 2025 Current Affairs in Hindi

जरूर पढ़ें ; 14 जुलाई 2025 करंट अफेयर्स

Q3.हाल के रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर है कौन है ? As per the latest report which city is the most polluted in India ?
A. बर्नीहाट
B. दिल्ली
C. मुंबई
D. बेंगलुरु

Ans: बर्नीहाट

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार शबे ज्यादा प्रदूषित शहर बना असम-मेघालय सीमा पर स्थित बर्निहाट. दिल्ली दूसरे नंबर पर है .

Q4.हाल में हरियाणा के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया ? Who appointed New Governor of Haryana State ?
A. बण्डारू दत्तारेय
B. आसिम कुमार घोष
C. अशोक गजपति राजू
D. सत्यदेव नारायण आर्य

Ans: आसिम कुमार घोष

  • राष्ट्रपति ने तीन राज्यों के नए राज्यप्ल की नियुक्ति है अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है .
  • प्रोफेसर आसिम कुमार घोष को हरियाणा के राज्यपाल बनाया गया है तथा कविवर गुप्ता को लदाख के नए उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है .

Daily Current Affairs Quiz in Hindi

Q5.टैलिस्मन सेबर 2025 का अभ्यास किस देश में शुरू हुई ? Where did the Talisman Sabre 2025 exercise start recently?
A. जर्मनी/Germany
B. ऑस्ट्रेलिया/Australia
C. सायप्रस?cyprus
D. अमेरिका?United States

Ans: ऑस्ट्रेलिया

टैलिस्मन सेबर 2025 का युद्धभ्यास ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई जिसमें 19 देशों की सेना तथा 35,000 से अधिक सैन्य-कर्मी भाग लेंगे .

Q6.फौजा सिंह कौन थे जिनका हाल में ही निधन हो गया ? Who is Fouja Singh? Recently died?
A. राजनेता?politician
B. एथलेटिक/Ethletics
C. मैराथन धावक/Myrathon Runner
D. गायक/Singer

Ans: मैराथन धावक/Myrathon Runner

फौजा सिंह एम् मैराथॉन धावक थे वे टर्बन्ड टोर्नाडो के नाम से प्रसिद्ध थे . उन्होंने 100 मीटर से लेकर 5,000 मीटर तक की दौड़ में कई विश्व रिकॉर्ड बनाये है .

Q7.विश्व युवा कौशल दिवस प्रतिबर्ष कब मनाई जाती है ? When World Youth Skills Day celebrated every year?
A. 05 जुलाई/05 July
B. 10 जुलाई/10 JUly
C. 15 जुलाई/15 July
D. 20 जुलाई/20 July

Ans: 15 जुलाई/15 July

  • विश्व युवा कौशल दिवस का उद्देश्य क्या है? आज के युवाओं को डिजिटल कौशल बनाएं
  • विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की थीम क्या है ? ‘एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’.

Current Affairs Todays

Q8.हाल में ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत किस राज्य में की गई है ? Operation Kalnemi started in which state recently?
A. झारखण्ड-Jharkhand
B. उत्तर प्रदेश-Uttar Pradesh
C. उत्तराखंड-Uttrakhand
D. महाराष्ट्र-Maharashtra

Ans: उत्तराखंड-Uttrakhand

देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में कुछ असामाजित तत्व धार्मिक लोगों को आहात पहुंचा रहे है जिसे ठीक करने के उद्देश्य से यह ऑपरेशन चलाया गया है. ताकि आस्था के नाम से कोई भी असामाजित तत्त्व पाखंड न फैला सके .

Q9.हाल में ट्रेड वॉच क्वार्टरली” पुस्तिका के तीसरे संस्करण का विमोचन कौन किया ?The 3rd edition of Trade Watch Quarterly was launched by ?
A. विक्रम सेठ
B. अरविन्द घोष
C. डॉ. अरविंद विरमानी
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: डॉ. अरविंद विरमानी

नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने तीसरी तिमाही के लिए “ट्रेड वॉच क्वार्टरली” पुस्तिका के तीसरे संस्करण का विमोचन किया।

Q10.खमेर रूज कहाँ स्थित है जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया है ?Khmer Rouge including in Unesco world haritage site, situated at which place ?
A. भारत-India
B. फ्रांस-France
C. कंबोडिया-Combodia
D. ऑस्ट्रेलिया-Australia

Ans: कंबोडिया-Combodia

निष्कर्ष : दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ हमारी ये पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी होगी ? कोई सुझाव हो तो comments जरूर करें .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top