Quiz on Chhath Puja: Welcome to my blogs!. Here you get the latest information on Quiz on Chhath Puja.
Chhath Puja is the one of the greatest festivals of Hinduism. It is celebrated in Kartik Months. This festival lasts 4 days. In this festival dedicated to GOddess Chhath and Lord Surya. As per mythology, both are brother and sister. Devotees on this festival keep fast whole day and evening and morning worship to Lord Surya.
GK Quiz on Chhath Puja in Hindi
Q1. छठ पूजा का त्यौहार किस समुदाय के लोग मनाते है ?
A. हिन्दू धर्म
B. इस्लाम धर्म
C. ईसाई धर्म
D. सिख समुदाय
Ans: हिन्दू धर्म
छठ पर्व एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है , इसे हिन्दू समुदाय के लोग बड़ी ही श्रद्धा से मनाते है .
Q2. छठ पूजा प्रतिबर्ष कब मनाई जाती है ?
A. सावन महीने
B. भाद्रपद
C. आश्विन
D. कार्तिक माह
Ans: कार्तिक माह
छठ एक महापर्व है . यह त्यौहार हर साल पवित्र कार्तिक महीने में मनाई जाती है .
Q3. छठ पर्व किस देवता को समर्पित है ?
A. भगवान् श्रीकृष्ण
B. भगवान् शंकर
C. भगवान्भ इंद्र
D. भगवान् सूर्य
Ans: भगवान् सूर्य
छठ पूजा भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है . भगवान् सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है तथा छठी मैया की पूजा की जाती है .
इन्हे भी जरूर पढ़ें :रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q4. छठ पूजा मुख्य रूप से किन राज्यों में मनाई जाती है ?
A. दिल्ली, यूपी और बिहार
B. यूपी ,बिहार और झारखण्ड
C. यूपी , बिहार और बंगाल
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: यूपी ,बिहार और झारखण्ड
छठ पूजा का त्यौहार मुख्यरूप से यूपी, बिहार तथा झारखण्ड में मनाई जाती है .
Quiz on Chhath Puja in Hindi
Q5. छठ पूजा मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A. केवल त्यौहार को मनाना
B. फसल के समापन्न के लिए
C. सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए
D. इनमे से को नहीं
Ans: सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए
छठ पर्व सूर्य भगवान् को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है . तथा छठी मैया की भी पूजा करते है जो भगवान् सूर्य की बहन है .
Q6. छठ पूजा कितने दिन का त्यौहार है ?
A. एक दिन
B. दो दिन
C. तीन दिन
D. चार दिन
Ans: चार दिन
छठ पूजा का त्यौहार चार दिन का त्यौहार है .
Q7. छठ पूजा पर श्रद्धालु किस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देते है ?
A. पहला दिन
B. दूसरा दिन
C. तीसरा दिन
D. चौथा दिन
Ans: तीसरा दिन
छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है तथा छठी मैया की विधिवत पूजा की जाती है .
Q8. छठ पूजा पर प्रसाद के रूप में क्या चढ़ाया जाता है ?
A. लड्डू
B. नारियल
C. पुआ
D. ठेकुआ
Ans: ठेकुआ
सूर्य देव को अर्घ्य देने तथ छठी मैया को पूजा करने के लिए सुप डाला में तरह तरह के प्रसाद तथा फल चढ़ाये जाते है. लेकिन इनमे ठेकुआ मुख्य प्रसाद होता है .
Q9. छठ पूजा क्यों मनाया जाता है ?
A. अच्छी फसल के लिए
B. ये बार्षिक पर्व है
C. सूर्यदेव को अर्घ्य के लिए
D. संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए
Ans: संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए
छठ पूजा का त्यौहार संतान प्राप्ति तथा अपने परिवार की सुख-शांति के लिए मनाया जाता है .
छठ पूजा पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
Q10. छठ पूजा का त्योहार किस नदी से जुड़ाव है ?
A. गंगा
B. यमुना
C. नर्मदा
D. ब्रह्मपुत्र
Ans: गंगा
छठ पूजा का त्योहार किस गंगा नदी से जुड़ाव है क्योकि सीता माता ने पहली बार भगवान् सूर्यदेव की पूजा बिहार के मुंगेर में की थी और गंगा नदी में अर्घ्य दिया था .
Q11. छठ माता किसकी बहन है ?
A. कर्ण की
B. भगवान् इंद्र
C. भगवान् सूर्यदेव
D. उषा की
Ans: भगवान् सूर्यदेव
एक मान्यता के अनुसार छठ माता भगवान् सूर्यदेव की बहन मानी जाती है . और भगवान् ब्रह्मा की मानस पुत्री है . जिन्होंने भगवान् कार्तिकेय से विवाह की थी .
Q12. छठ पूजा सबसे पहले कौन किया था?
A. युधिष्ठिर
B. दुर्योधन
C. कर्ण
D. जयद्रथ
Ans: कर्ण
छठ पूजा की शुरुआत सबसे पहले कुंती पुत्र कर्ण ने की थी जो महाभारत के पात्र है. वह भगवान् सूर्यदेव को हर दिन घंटों कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान् की पूजा करते थे तथा अर्घ्य देते थे .
Q13. छठ पूजा की शुरुआत कहाँ से हुई ?
A. महाभारत काल से
B. यूपी से
C. बिहार के मुंगेर से
D. झारखण्ड से
Ans: बिहार के मुंगेर से
कहा जाता है की छठ पूजा की शुरआत बिहार के मुंगेर जिले से हुई थी . एक मान्यता के अनुसार सीता माता ने मुंगेर के गंगा तट पर पहली बार भगवान् सूर्यदेव की पूजा की थी और अर्घ्य दिया था . जब वह बनवास में थी .
Q14. हिन्दू धर्म के पौराणिक धर्म-ग्रंथों के अनुसार छठ पूजा किस देवता को समर्पित है ?
A. भगवान् विष्णु
B. भगवान् श्रीकृष्ण
C. भगवान् वरुण
D. भगवान् सूर्यदेव
Ans: भगवान् सूर्यदेव
हिन्दू धर्म के पौराणिक धर्म-ग्रंथों के अनुसार छठ पूजा भगवन सूर्यदेव तथा छठी मैया को समर्पित है .
Q15. छठ पूजा पर भक्तों के द्वारा पानी में खड़े होकर पूजा करने को क्या कहते है ?
A. पूजा
B. आरती
C. प्रसाद लेना
D. अर्घ्य
Ans: अर्घ्य
छठ पूजा पर व्रती नदी या तालाब में संध्या बेला में स्नान करके सादा कपड़ा पहनकर हाथ में सुप या डाला उसमे फल-फूल, प्रसाद आदि लेकर पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते है .
Q16. छठ पूजा पर श्रद्धालु को कितने घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है ?
A. 12 घंटा
B. 24 घंटा
C. 36 घंटा
D. 48 घंटा
Ans: 36 घंटा
छठ पूजा का त्यौहार के नियम अत्यंत कठोर है . साफ सफाई का पूरा धयान रखना होता है तथा निर्जला उपवास अन्न जल का त्याग किये लगातार 36 घंटे का उपवास रखना होता है .
Conclusion: दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ छठ पूजा पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान आपके ज्ञान के भंडार को दुगुना कर देगा . कोई सुझाव हो तो मुझे कमैंट्स जरूर करें.