World AIDS Day 2024: Welcome to my blogs!. In this post we discuss about World Aids Day 2024 in Hindi .
इस पोस्ट में हम एड्स दिवस से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां को सीखेंगे ताकि हमारी आगामी परीक्षाओं के लिए कोई भी प्रश्न न छूटने पाएं .
यह भी पढ़ें: 100 वर्ड मीनिंग इंग्लिश टू हिंदी
एड्स क्या है ?
एड्स एक बहुत ही खतरनाक प्रकार की बीमारी है . जी इंसानों में बड़ी ही तीव्र गति से संक्रमण से फैलती है . यह कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा बीमारी है . इसलिए हमें इससे दूर ही रहना चाहिए .
Aids का पूरा नाम क्या है ?
AIDS= Acquired Immunodeficiency Syndrome. एड्स का पूरा नाम है : एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम
1 दिसंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
हर साल 01 दिसंबर को पूरी दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाई जाती है . एड्स दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है HIV Aids के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना तथा इस खतरनाक महामारी के प्रति लोगों में सच्ची जानकारी देना . एड्स बहुत ही खतरनाक बीमारी है और यह HIV वायरस से ही फैलता है . HIV वायरस मनुष्य के शरीर के अंदर उसके इम्युनिटी सिस्टम पर हमला करके उसके रोग प्रतिरक्षक प्रणाली को एकदम कमजोर कर देता है . जिससे शरीर में कैंसर जैसी खतनाक बीमारी हो जाती है .
एड्स बीमारी से हमारे शरीर के फेफड़े को प्रभावित करता है जिससे फेफड़े के संक्रमण से निमोनिया, टीबी बीमारी घर कर लेती है तथा पीड़ित व्यक्ति को खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ होने लगती है .
एड्स बीमारी कैसे फैलता है ?
एड्स बीमारी HIV वायरस से फैलता है . यह निम्न कारणों से फैलता है :
असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से : HIV वायरस से संक्रमित स्त्री या पुरुष के साथ सम्बन्ध बनाने से पहले कंडोम का उपयोग अवश्य करें. संक्रमित पुरुष या स्त्री से गुदा सेक्स करने से सेक्स से ज्यादा संक्रमण फैलता है .HIV पीड़ित व्यक्ति के संक्रमण में आने से यह बीमारी फलता है . संक्रमित व्यक्ति से सुई, सिरिंज या नशीली दवाओं के उपकरण को आदान-प्रदान या शेयर करने से यह बीमारी तेजी से फैलती है .
विश्व एड्स दिवस का इतिहास
विश्व स्वस्थ्य संगठन ने साल 1988 से विश्व एड्स दिवस मनाने की घोषणा की है . तब से दुनिया के सभी देश इसे मनाते है .इस दिन एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तरह -तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जाते है . तथा इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए एक मंच प्रदान करता है और उसे सम्मानित भी किया जाता है . इससे एड्स चिकित्सा अनुसन्धान पे प्रगति, उपचार तथा रोकथाम की पहचान तथा रोकथाम में भी ब्यापक वृद्धि हुई है .
विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम
विश्व स्वस्थ्य संगठन विश्व एड्स दिवस के लिए एक थीम का निर्धारण करता है . जैसे विश्व एड्स दिवस 2023 का थीम था : समुदायों को नेतृत्व करने दें . यह थीम समुदाय को उनके योगदान के लिए आह्वान करती है . और साल 2024 में विश्व एड्स दिवस का थीम है : अधिकारों का मार्ग अपनाएं . यह थीम सभी वर्ग के लिए विशेष रूप से HIV /Aids से पीड़ित लोगों के लिए स्वस्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर बल देती है .
Words Aids day is celebrated every year on 1st December.Because to share complete knowledge about Awareness about HIV/aids with all people.
AIDS Day quiz questions and answers
Q. भारत में एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: एड्स दिवस भारत में हर साल 01 दिसंबर को मनाई जाती है .
Q. एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है ?
Ans: एड्स दिवस मनाने का मुख उद्देश्य है एड्स दिवस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जाई. क्योकि ज्ञान के आभाव में लोग गलती कर बैठते है.
Q. विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है?
Ans: विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को इसलिए मनाई जाती है की विश्व स्वस्थ्य संगठन के द्वारा 1988 में वैश्विक स्वस्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 01 दिसंबर को ही किया था .
Q.एड्स का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: एड्स का फुल फॉर्म है : एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम.
Q.एड्स बीमारी किस वायरस से फैलता है ?
Ans: HIV वायरस से एड्स फैलता है .
Q.विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम क्या है ?
Ans: विश्व एड्स दिवस का 2024 है : अधिकारों का मार्ग अपनाएं .
Q.विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई ?
Ans: विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत 1988 से विश्व स्वस्थ्य संगठन ने की .
Q.विश्व एड्स दिवस 2023 का थीम क्या है ?
Ans: विश्व एड्स दिवस 2023 का थीम है: समुदायों को नेतृत्व करने दें .
Q.विश्व स्वस्थ्य संगठन 2022 के अनुसार दुनिया भर में कितने लोग एड्स से पीड़ित है ?
Ans: दुनियाभर में लगभग 3.6 करोड़ लोग एचआईवी से पीड़ित है .
Q.एड्स की खोज कब हुई ?
Ans: साल 1983 में
Q.भारत में एड्स में कौन सा राज्य प्रथम है?
Ans: HIV पॉजिटिव के मामले में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र में है और तमिलनाडु का स्थान दूसरा है .
Q.एड्स में क्या होता है ?
Ans: एड्स में HIV वायरस आपके इम्युनिटी सिस्टम पर हमला करके आपके रोग प्रतिरक्षक प्रणाली को कमजोर बना देता है .
Q.एड्स के दो लक्षण क्या है ?
Ans: एड्स के दो लक्षण : तेज बुखार और ठण्ड लगना
Q.एड्स सर्वप्रथम कहाँ पाया गया था?
Ans: अफ्रीका के बंदर प्रजाति में एड्स पहली बार पाया गया था .
Q.एड्स से बचाव के उपाय क्या हैं?
Ans: एड्स से बचाव के लिए सम्भोग करने से पहले कंडोम का उपयोग जरूर करें . सेक्स करने से पहले कंडोम का उपयोग करे और वीर्य स्खलन के बाद उसे उतार कर डस्ट बिन में फेंक दे .जिससे कोई खतरा नहीं होगा .
Q.एड्स से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Ans: एड्स मस्तिष्क, फेफड़ा और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है .
Q.एड्स बीमारी किस वायरस से फैलता है ?
Ans: HIV वायरस से .
निष्कर्ष : दोस्तों ! एड्स पर दी गई जानकारियां कैसी लगी ? मुझे कमैंट्स करके जरूर बताएं .