Todays Current Affairs : 13 July 2025 Current Affairs in Hindi

Todays Current Affairs : 13 July 2025 Current Affairs in Hindi: 13 July 2025 Current Affairs in Hindi: Welcome to my blogs! here we are providing you Hindi Current Affairs today : 13 July 2025 Daily Current Affairs in Hindi and English. Current Affairs daily Quiz and unique updates we have prepared from the various Newspapers and magazines. This Daily Current Affairs 13 July 2025 is for your competitive examinations and different types of Government Examinations.

Todays Current Affairs : 13 July 2025 Current Affairs in Hindi overview:

Post Name 13 July 2025 Current Affairs in Hindi
Date 13 July 2025
Total Questions 20 +
Catagory Jharkhand Current Affairs
Language Hindi & English
Join your Telegram Channel Click Here
Jharkhand Govt Job Click Here

पढ़ना ना भूलें : 12 July 2025 Current Affairs in Hindi

Q1. हाल में देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
A. दिल्ली
B. भोपाल
C. आनंद
D. पटना

Ans: आनंद

  • देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी’ नाम है .
  • सहकारी यूनिवर्सिटी का नाम त्रिभुवन दास किसीभाई पटेल के नाम पर रखा गया है .
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया .
  • सहकारिता समिति (आंदोलन) का गठन कब हुई ? 1904 में

13 July 2025 Current Affairs in Hindi

Q2.हाल में राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की मंजूरी किसने दी है ?
A. केंद्र सरकार
B. केंद्रीय मंत्रिमंडल
C. खेल मंत्रालय
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: केंद्रीय मंत्रिमंडल

  • खेल निति को खेलो भारत नीति 2025 भी कहा जाता है .
  • यह राष्ट्रीय खेल नीति 2001 का स्थान लेगी।
  • यह नीति भारत को वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के लिये एक रोडमैप प्रस्तुत करती है, जिसका विशेष ध्यान वर्ष 2036 के ओलंपिक पर केंद्रित है.
  • राष्ट्रमंडल खेल 2030 कहा होगा? अहमदाबाद भारत में
  • राष्ट्रीय खेल नीति कब प्रारंभ हुई? 1984
  • राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त को

Q3.आचार्य श्री 108 विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह कब मनाई गई ?
A. 25 जून
B. 28 जून
C. 30 जून
D. 10 जुलाई

Ans: 28 जून

Todays Current Affairs : 13 July 2025 Current Affairs in Hindi
Todays Current Affairs : 13 July 2025 Current Affairs in Hindi

Q4.तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
A. ओलिंपिक खेलों के लिए
B. साहसिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
C. समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: साहसिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • यह पुरस्कार युवा तथा खेल मामले के द्वारा साहसिक कार्य तथा भूमि, जल और वायु साहसिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है,
  • लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए भी यह पुरस्कार दिया जाता है.
  • वर्तमान में युवा मामले और खेल मंत्री कौन हैं ? मनसुख मंडाविया

Q5.साल 2025 में विंबलडन चैंपियन का ख़िताब कौन जीता?
A. अमांडा अनिसिमोवा
B. इगा स्वियाटेक
C. एनिसिमोय
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: स्वियाटेक

इगा स्वियाटेक पोलैंड की है .

Q6.हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के सीईओ और प्रबंध निदेशक kaunहैं ?
A. रोहित जावा
B. प्रिय नायर
C. अनिल अग्रवाल
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: प्रिय नायर

Q7.विश्व पेपर बैग दिवस हर साल कब मनाई जाती है ?
A. 05 जुलाई
B. 08 जुलाई
C. 10 जुलाई
D. 12 जुलाई

Ans: 12 जुलाई

Q8.साल 2025 में शंघाई सहयोग संगठन की मेजवानी कौन कर रहा है ?
A. भारत
B. चीन
C. सिंगापुर
D. उज्बेकिस्तान

Ans: चीन

  • शंघाई सहयोग संगठन का नया सदस्य कौन था? ईरान
  • SCO की वर्तमान अध्यक्ष कौन है? झांग मिंग
  • हाल ही में कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 10वां स्थाई सदस्य देश बना है?बेलारूस

Q9.हाल में कोटा श्रीनिवास राव का 82 साल की आयु में निधन हो गया वे किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखते थे ?
A. खेल
B. राजनितिक
C. अभिनेता
D. निर्देशक

Ans: अभिनेता

Q10.हाल में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर कितने प्रतिशत का शुल्क लगाया है ?
A. 10 प्रतिशत
B. 20 प्रतिशत
C. 30 प्रतिशत
D. 40 प्रतिशत

Ans: 30 प्रतिशत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top