RRB NTPC Exam |रेलवे में वेकेंसी सरकारी नौकरी पद, पोस्ट तथा तिथि

RRB NTPC Exam |रेलवे में वेकेंसी सरकारी नौकरी पद, पोस्ट तथा तिथि
RRB NTPC Exam |रेलवे में वेकेंसी सरकारी नौकरी पद, पोस्ट तथा तिथि

RRb NTPC Exam: Welcome to my blogs! In this post we are going to write about RRB NTPC Exam related all querries.

दोस्तों हम पोस्ट में railway Recruitment board के अंतर्गत RRB NTPC Exam के बारे में बात करूँगा . RRB NTPC ने एक notification issue किया है . जिसमे उन्होंने 11558 पदों के लिए application माँगा है . दोस्तों अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते है तो यह खबर आपके लिए ही है . Railway Recruitment Board ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है . जिसमे उसने आगाह किया है की रेलवे में भर्ती के लिए जुलाई से सितम्बर के बीच परीक्षा ली जा सकती है . इसलिए दोस्तों पुरे डिटेल्स के लिए पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें . आप अगर वीडियो देखना चाहते है तो भी आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी जरूर देखें .

दोस्तों आप RRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी RRB NTPC की अधिसूचना को जाकर पढ़ सकते है . RRB NTPC नॉन टेक्निकल पॉपुलर , टेकनिकल और विभिन्न पदों के लिए कुल पद 11558 के लिए परीक्षा ली जाएगी .

जरूर पढ़ें : Delhi Police Constable के लिए भर्ती परीक्षा का फुल डिटेल्स

RRB NTPC Exam date 2025 in hindi

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के इस अभियान के माध्यम से 11558 पदों को भरा जाएगा जिसमे से 8113 पद ग्रेजुएट लेवल के लिए होंगे तथा 3445 पद अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए निश्चित किया गया है .

कुल पद 11558
ग्रेजुएट लेवल के लिए पोस्ट 8113
अंडरग्रेजुएट लेवल पोस्ट 3445

आवेदन करने की तिथि , आवेदन करने की अंतिम तिथि, फीस जमा करने की अंतिम तिथि, परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड कब उपलब्ध होगी . इन सब प्रश्नों के लिए RRB NTPC की नोटिफिकेशन चेक करते रहें . नोटिफिकेशन में कहा गया है की की एग्जाम डेट के 10 दिन पहले सब कुछ उपलब्ध करा दिया जाएगा .इसलिए इनके आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करते रहें .

आवेदन शुल्क :

  • आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है :
  • सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपया है .
  • EWS मतलब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपए है.
  • OBC अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 है .
  • SC / ST तथा Female फीमेल सभी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है .

आयु सीमा : न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम आयु सीमा 36 साल है .
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 पास और अधिकतम 12 पास रखी गई है .

चयन प्रक्रिया क्या होगी :

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 तक किया जाएगा. यह परीक्षा सीबीटी-1 मोड में 90 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 30 प्रश्न मैथमेटिक्स जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सेक्शन से होंगे. आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा. सीबीटी 1 के बाद भर्ती का अगला चरण सीबीटी 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (जैसा लागू हो) और दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा परीक्षा है. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में सफल होना अनिवार्य है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top