Example:

Pravasi Bharatiya Divas Kab Manaya Jata hai: प्रवासी भारतीय दिवस

Pravasi Bharatiya Divas Kab Manaya Jata hai: प्रवासी भारतीय दिवस एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है . इस दिवस को अनिवासी भारतीय दिवस भी कहते है .इसे NRI Day भी कहा जाता है . प्रवासी भारतीय दिवस को भारत में इसे हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है . इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है विदेशों में रहने वाले भारतीय के अमूल्य योगदान को याद करना .

Table of Contents

Pravasi Bharatiya Divas Kab Manaya Jata hai

Watch my Youtube Video;

Q1. प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत कब हुई थी? When was Pravasi Bharatiya Divas staeted ? 

Answer: प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत साल 2003 में हुई थी.

Q2. साल 2025 में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?Where was a summit held in 2025 Pravasi Bhartiya Divas ? 

Answer: उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 8 से 10 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी .

Q3. 18वां प्रवासी दिवस भारत के किस शहर मनाया गया था? Where was celebrated 18th Pravasi Bhartiya Diwas ?

Answer: भुवनेश्वर में 

Q4. प्रवासी भारतीय दिवस 2025 की थीम क्या है? What is the theme of Pravasi Bhartiya Diwas 2025?

Answer: विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान”

Q5. 18 में प्रवासी दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि कौन थे? Who was the chief guest of 18th Pravasi Bhartiya Diwas ? 

Answer: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी .

Q6. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कब और कहाँ आयोजित किया गया था? Where and when 17th Pravasi Bhartiya Diwas held ? 

Answer: मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 08-10 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी . 

Q7. 18 दिसंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?18th December which day is celebrated ?

Answer: 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day) मनाया जाता है . 

Q8. 16 प्रवासी भारतीय दिवस 2020 कहां मनाया गया था ? where celebrated 16th Pravasi Bhartiya Diwas? 

Answer: 16 प्रवासी भारतीय दिवस 2020 नई दिल्ली में मनाया गया था. 

Pravasi Bharatiya Divas Quiz

Q 1: प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
A) 8 जनवरी
B) 9 जनवरी
C) 10 जनवरी
D) 15 जनवरी


ANSWER: B) 9 जनवरी

Q 2: प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार कब मनाया गया?
A) 2000
B) 2001
C) 2003
D) 2005


ANSWER: C) 2003

Q 3: 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस क्यों मनाया जाता है?
A) संविधान लागू हुआ
B) गांधी जी भारत लौटे
C) स्वतंत्रता मिली
D) विदेश नीति बनी


ANSWER: B) गांधी जी भारत लौटे

Q 4: महात्मा गांधी किस देश से भारत लौटे थे?
A) इंग्लैंड
B) केन्या
C) दक्षिण अफ्रीका
D) अमेरिका


ANSWER: C) दक्षिण अफ्रीका

Q 5: प्रवासी भारतीय दिवस किस मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है?
A) गृह मंत्रालय
B) संस्कृति मंत्रालय
C) विदेश मंत्रालय
D) पर्यटन मंत्रालय


ANSWER: C) विदेश मंत्रालय

Q 6: प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य क्या है?
A) विदेश नीति बनाना
B) प्रवासी भारतीयों का सम्मान
C) चुनाव प्रचार
D) व्यापार समझौता


ANSWER: B) प्रवासी भारतीयों का सम्मान

Q 7: प्रवासी भारतीय दिवस कितने वर्षों में एक बार बड़े स्तर पर मनाया जाता है?
A) हर वर्ष
B) हर 2 वर्ष
C) हर 3 वर्ष
D) हर 5 वर्ष


ANSWER: B) हर 2 वर्ष

Q 8: NRI का पूरा नाम क्या है?
A) National Resident Indian
B) Non-Resident Indian
C) New Resident Indian
D) Native Resident Indian


ANSWER: B) Non-Resident Indian

Q 9: OCI का पूरा नाम क्या है?
A) Overseas Citizen of India
B) Official Citizen of India
C) Original Citizen of India
D) Overseas Company of India


ANSWER: A) Overseas Citizen of India

Q 10: PIO का पूरा नाम क्या है?
A) Person of Indian Origin
B) People of Indian Office
C) Public Indian Officer
D) Permanent Indian Origin


ANSWER: A) Person of Indian Origin

Q 11: प्रवासी भारतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित होता है?
A) केवल दिल्ली
B) केवल मुंबई
C) भारत के विभिन्न शहरों में
D) विदेशों में


ANSWER: C) भारत के विभिन्न शहरों में

Q 12: प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कौन-सा है?
A) भारत रत्न
B) पद्म पुरस्कार
C) प्रवासी भारतीय सम्मान
D) गांधी शांति पुरस्कार


ANSWER: C) प्रवासी भारतीय सम्मान

Q 13: प्रवासी भारतीय दिवस में कौन भाग लेते हैं?
A) केवल NRI
B) केवल OCI
C) केवल PIO
D) सभी


ANSWER: D) सभी

Q 14: प्रवासी भारतीय दिवस पर किस विषय पर चर्चा होती है?
A) राजनीति
B) खेल
C) विकास और निवेश
D) मौसम


ANSWER: C) विकास और निवेश

Q 15: प्रवासी भारतीय दिवस भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
A) पर्यटन बढ़ाने के लिए
B) वैश्विक संबंध मजबूत करने के लिए
C) कर वसूली के लिए
D) जनगणना के लिए


ANSWER: B) वैश्विक संबंध मजबूत करने के लिए

Q 16: प्रवासी भारतीय भारत को किस रूप में सहयोग करते हैं?
A) निवेश
B) तकनीक
C) ज्ञान
D) उपरोक्त सभी


ANSWER: D) उपरोक्त सभी

Q 17: दुनिया में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय किस देश में हैं?
A) कनाडा
B) यूएई
C) अमेरिका
D) ऑस्ट्रेलिया


ANSWER: C) अमेरिका

Q 18: प्रवासी भारतीय दिवस का अंग्रेज़ी नाम क्या है?
A) Indian Diaspora Day
B) Overseas Indian Day
C) Pravasi Bharatiya Divas
D) Global Indian Day


ANSWER: C) Pravasi Bharatiya Divas

Q 19: प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि कौन होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) कोई प्रमुख प्रवासी भारतीय
D) राज्यपाल


ANSWER: C) कोई प्रमुख प्रवासी भारतीय

Q 20: प्रवासी भारतीय दिवस का लोगो किसका प्रतीक है?
A) व्यापार
B) संस्कृति
C) भारत-प्रवासी संबंध
D) शिक्षा


ANSWER: C) भारत-प्रवासी संबंध

Q 21: प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किस स्तर पर होता है?
A) राज्य स्तर
B) जिला स्तर
C) राष्ट्रीय स्तर
D) अंतरराष्ट्रीय स्तर


ANSWER: D) अंतरराष्ट्रीय स्तर

Q 22: प्रवासी भारतीय दिवस किससे जुड़ा है?
A) प्रवासन
B) संस्कृति
C) विदेशों में बसे भारतीय
D) सभी


ANSWER: D) सभी

Q 23: प्रवासी भारतीय दिवस पर कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
A) पद्म श्री
B) भारत रत्न
C) प्रवासी भारतीय सम्मान
D) अर्जुन पुरस्कार


ANSWER: C) प्रवासी भारतीय सम्मान

Q 24: प्रवासी भारतीय दिवस का महत्व किस क्षेत्र में अधिक है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) विदेश नीति
D) रक्षा


ANSWER: C) विदेश नीति

Q 25: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) रोजगार
B) संवाद
C) संबंध मजबूत करना
D) उपरोक्त सभी


ANSWER: D) उपरोक्त सभी

Q 26: प्रवासी भारतीय दिवस से किसे लाभ होता है?
A) भारत
B) प्रवासी भारतीय
C) दोनों
D) कोई नहीं


ANSWER: C) दोनों

Q 27: प्रवासी भारतीय दिवस पर कौन-सा विषय शामिल नहीं होता?
A) निवेश
B) शिक्षा
C) विज्ञान
D) मौसम


ANSWER: D) मौसम

Q 28: प्रवासी भारतीय दिवस किस विचार को मजबूत करता है?
A) वसुधैव कुटुम्बकम
B) अहिंसा
C) सत्य
D) स्वदेशी


ANSWER: A) वसुधैव कुटुम्बकम

Q 29: प्रवासी भारतीय दिवस से भारत की किस छवि को बल मिलता है?
A) स्थानीय
B) क्षेत्रीय
C) वैश्विक
D) ग्रामीण


ANSWER: C) वैश्विक

Q 30: प्रवासी भारतीय दिवस का मुख्य संदेश क्या है?
A) एक भारत
B) श्रेष्ठ भारत
C) वैश्विक भारतीय
D) सभी भारतीय एक परिवार


ANSWER: D) सभी भारतीय एक परिवार

Related Post:

Disclaimer: दोस्तों इस post का कंटेंट (Pravasi Bharatiya Divas Kab Manaya Jata hai) के कंटेंट को हमने Google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है ज्ञान का प्रचार करना . इसलिए इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से लिखी गई है

Leave a Comment