Mahakumbh 2025 GK Quiz: कुंभ पर आधारित 50 + सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mahakumbh 2025 GK Quiz: कुंभ पर आधारित 50 + सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
Mahakumbh 2025 GK Quiz:

Mahakumbh 2025 GK Quiz: Welcome to my blogs! here i am going to write Mahakumbh 2025 GK Quiz relted 50+ Important GK Questions in Hindi

सनातन धर्म में कुंभ मेला का बहुत ही महत्व है . धार्मिक मान्यता के अनुसार कुंभ स्नान करने से न सिर्फ इस जन्म में बल्कि पिछले जन्म के भी पाप नष्ट हो जाते हैं। तथा पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है। कुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। यह देश के 4 जगहों पर ही लगता है। जैसे: उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज शामिल है। लेकिन महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद लगता है . और साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है .इसलिए कुंभ मेला पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिख रहा हूँ .

इन्हे भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान के 500 प्रश्न उत्तर|सामान्य ज्ञान

Mahakumbh 2025 GK Quiz in Hindi

1. कुंभ मेला का जुड़ाव किस धर्म से है ?

  • हिन्दू धर्म से

2. कुंभ में क्या होता है ?

  • कुंभ पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से आपके समस्त पाप धूल जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है .

3. कुंभ मेला क्यों लगता है ?

  • हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने और धर्म को समाज से जोड़कर रखने के लिए

4. कुंभ मेला का आयोजन कब होता है ?

  • हर 12 साल में एक बार होता है।

5. देश में कुंभ मेला कहाँ कहाँ लगता है ?

  • उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज में

6. वर्तमान समय में कुंभ का आयोजन कहाँ हो रहा है ?

  • प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025

Kumbh Mela GK Quiz in Hindi

7. कुंभ कितने प्रकार के होते है ?

  • चार प्रकार के उनके नाम है : कुंभ, अर्ध कुंभ ,पूर्ण कुंभ और महाकुंभ .

8. हर 12 साल में कुंभ का आयोजन कहाँ कहाँ होता है ?

  • हर 12 साल में कुंभ का आयोजन हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में होता है .

9. अर्धकुंभ का आयोजन कहाँ होता है ?

  • अर्धकुंभ का आयोजन हर 6 साल में होता है इसलिए इसे अर्धकुंभ कहते है . अर्धकुंभ का आयोजन प्रयागराज और हरिद्वार में होता है .

10. पूर्णकुंभ का आयोजन कहाँ होता है ?

  • पूर्णकुंभ का आयोजन 12 साल में आयोजित की जाती है . इसका आयोजन प्रयागराज में होता है .

11. महाकुंभ का आयोजन कहाँ होता है ?

  • यह एक दुर्लभ संजोग है . 12 पूर्ण कुंभ बीत जाने के बाद महाकुंभ लगता है . यानि 144 साल के बाद महाकुंभ का आयोजन होता है . यह सिर्फ प्रयागराज में होता है .

12. सबसे बड़ा कुंभ मेला कहां लगता है?

  • प्रयागराज उत्तर प्रदेश में

13. अगला कुंभ मेला 2027 में कहाँ लगेगा ?

  • नाशिक में

14. उज्जैन में कुंभ का मेला कब लगेगा?

  • उज्जैन में 3 अप्रैल 2028 से 14 मई 2028 तक पूर्ण कुंभ लगेगा.

15. कुंभ मेला का आयोजन किसकी प्रेरणा से होता है?

  • हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार देवताओं और राक्षसों के बीच “अमृत मंथन” के दौरान अमृत कलश के गिरने के कारण यह मेला आयोजित होता है।

16. कुंभ मेला में स्नान के दौरान कौन सा मंत्र पढ़ा जाता है?

  • गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू’

17. प्रयागराज में कुंभ मेला किस नदी पर आयोजित होता है?

  • गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर

18. कुंभ मेला में कौन सी देवता की पूजा की जाती है?

  • कुम्भ में गंगा मैया, भगवान विष्णु, भगवान शिव, और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

19. कुंभ मेला का आयोजन किस वक़्त होता है?

  • माघ महीने में

20. कुंभ मेला कितने दिनों तक चलता है ?

  • 45 से 50 दिनों तक

Kumbh Mela Samanya Gyan

21. कुंभ मेला में कितनी संख्या में साधु संत भाग लेते हैं?

  • लाखों की संख्या में

22. महाकुंभ में कितने शाही स्नान है ?

  • 3 है पहला पौष पूर्णिमा में दूसरा मकर संक्रांति में और तीसरा शाही स्नान मौनी अमावश्या पर

23. महाकुंभ में अमृत स्नान के क्या फायदे है ?

  • अमृत स्नान को शाही स्नान भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमृत स्नान से इंसान के सारे पाप खत्म हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मान्यता के अनुसार यह स्नान एक हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य देता है। अमृत स्नान के दिन सबसे पहले नागा साधु स्नान करते हैं।

24. कुंभ मेला के दौरान कौन सा स्नान सबसे खास माना जाता है?

  • अमृत स्नान

25. कुंभ मेला में स्नान के बाद किस प्रकार की पूजा की जाती है?

  • स्नान के बाद थोड़ा सा गंगाजल हाथ में लेकर पितरों को अर्पित करें तथा अपनी गलतियों की पितरों से क्षमा याचना भी करनी चाहिए. जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही कुंभ में स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करके उन्हें प्रणाम करें.
Mahakumbh 2025 GK Quiz in Hindi for competitive Examinations

26. कुंभ मेला में किस दिन विशेष महत्व होता है?

  • मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि

27. कुंभ मेला में कौन-कौन सी नदियाँ प्रमुख होती हैं?

  • गंगा, यमुना और सरस्वती

28. कुंभ मेला का इतिहास कितना पुराना है?

  • कुंभ मेला का इतिहास 850 साल से भी ज्यादा पुराना है।

29. कुंभ मेला के आयोजन स्थल के नाम बताइए।

  • कुंभ मेले का आयोजन चार जगहों पर होता है: प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक.

30. प्रयागराज में कुंभ मेला का प्रमुख स्नान स्थल क्या है?

  • संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम)

31. पहला कुंभ मेला कब लगा था?

  • साल 1954 में आजाद भारत का पहला कुंभ प्रयागराज (इलाहाबाद ) में लगा था .

32. कुंभ मेला के दौरान लोग किस प्रकार के वस्त्र पहनते हैं?

  • साधु संत आमतौर पर सफेद या भगवा वस्त्र पहनते हैं, और अन्य श्रद्धालु साधारण वस्त्र पहनते हैं।

33. कुंभ मेला के आयोजन के बाद प्रमुख धार्मिक क्रियाएँ क्या होती हैं?

  • श्रद्धालु तर्पण, हवन और पूजा करते हैं।

34. कुंभ मेला के बारे में सबसे पहली लिखित जानकारी कहाँ से मिली थी?

  • पुराणों से तथा चीनी यात्री ह्वेन त्सांग के यात्रा-वृतांत से

35. कुंभ मेला में कौन सा मुख्य पर्व मनाया जाता है?

  • महाशिवरात्रि, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, और माघी पूर्णिमा, मकर-संक्रांति

36. कुंभ मेला का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?

  • पापों का नाश करना और आध्यात्मिक गुणों को पाना और मोक्ष की प्राप्ति

37. कुंभ मेला के आयोजक कौन होते हैं?

  • कुंभ मेला का आयोजन राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है.

38. कुंभ मेला में कौन सी प्रमुख साधु संप्रदाय शामिल होती है?

  • कुंभ मेले में नागा साधु, अघोरी, और संन्यासी जैसे साधु-संत शामिल होते हैं.

39. कुंभ मेला में प्रमुख पूजा विधियाँ क्या हैं?

  • शाही स्नान, गंगा आरती, कल्पवास, दीपदान, प्रयागराज पंचकोशी परिक्रमा, भूमि पूजन, पौष पूर्णिमा पूजा, पिंडदान, नाम जप, सत्संग आदि .

40. कुंभ मेला में मुख्यतः कौन से धार्मिक कार्य किए जाते हैं?

  • पवित्र नदी में स्नान, भजन-कीर्तन, दान, जलाभिषेक, पूजा-पाठ, शाही स्नान, कल्पवास.

41. कुंभ मेला के दौरान साधु संतों के लिए क्या विशेष व्यवस्था होती है?

  • साधु संतों के लिए विशेष आश्रम और भोजन की व्यवस्था होती है।

42. कुंभ मेला के दौरान सबसे ज्यादा श्रद्धालु किस दिन आते हैं?

  • अमावस्या तथा मकर संक्रांति के दिन

43. कुंभ मेला में कितने प्रमुख स्नान होते हैं?

  • 6 प्रमुख स्नान

44. कुंभ मेला में प्रमुख यज्ञ कौन सा होता है?

  • सहस्त्र चंडी महायज्ञ, हनुमत यज्ञ, और दशाश्वमेध यज्ञ.

45. कुंभ मेला में कौन सी परंपराएँ निभाई जाती हैं?

  • स्नान, पूजा, प्रवचन, साधु संतों का सम्मान

46. कुंभ मेला में कौन से धार्मिक संदेश दिए जाते हैं?

  • धर्म, शांति, और आत्मा की शुद्धि का सन्देश

47. महाकुंभ का अर्थ क्या होता है?

  • 12 पूर्ण कुम्भ के पश्चात होने वाले आयोजन को महाकुंभ कहते है .

48. कुंभ किसका प्रतीक माना गया है?

  • कुंभ का अर्थ होता है घड़ा अर्थात कलश . कलश के मुख को भगवान विष्णु का गर्दन को रूद्र का , आधार को ब्रम्हा का , बीच के भाग को समस्त देवियों और अंदर के जल को संपूर्ण सागर का प्रतीक माना जाता है.

49. हरिद्वार में कुंभ कब लगा था?

  • अर्धकुंभ साल 2016 में

50. उज्जैन में महाकुंभ कब लगा था?

  • साल 2016 में और अगला मेला 2028 में लगेगा

51. कुंभ से किस ऋषि का जन्म हुआ था?

  • ऋषि अगस्त्य का

Leave a Comment