
”khan sir biography”: Welcome to my blogs! In this post we are going to write ”khan sir biography”. ”khan sir biography in Hindi for your memory.
दोस्तों आपने सुना होगा पटना के खान सर की चर्चा बहुत जोरो पर थी . उन्होंने चुपके से अपनी शादी की और बहुत ही जबरदस्त तरीके से पटना में शादी की पार्टी दी . उस पार्टी में उनकी पत्नी ने रिसेप्शन में भी घूँघट में थी यानि उन्होंने अपनी भारतीय परंपरा को नहीं त्यागा . तो हम इस पोस्ट में खान सर के बारे में संक्षेप में जानेंगे .
खान सर पेशे से एक शिक्षक है जो आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो चुके है . उनका नाम देश-दुनिया में प्रख्यात हो चूका है . खान सर Youtube में बहुत ही famous है जो लोग उनके वीडियो को पुरे दिल से देखते है . उनकी पढ़ाने की कला बेजोड़ और बेहतरीन है . वो जब मोटिवेशनल वीडियो में बोलते है तब लगता है कैसे वो आपके बगल से ही आपको बता रहे है . वो जिस भी subject पर वीडियो बनाते है अपना क्षेत्रीय भाषा का उपयोग ज्यादा करते है जिससे लोगों को अपनापन ज्यादा लगता है . इसलिए वो ज्यादा प्रचलित है . उनकी पढ़ाने और बताने की कला अद्वितीय है .
Khan Sir Biographay in Hindi- खान सर का जीवन-परिचय
खान सर का असली नाम | फैज़ल खान |
अन्य नाम (Nick name ) | Khan Sir, पटना वाले खान सर |
लोकप्रियता (Popularity ) | एक Youtuber तथा एक शिक्षक |
स्थान | पटना,बिहार,भारत |
खान सर की जन्मतिथि | 1993 |
जन्म स्थान | गांव: भाटपार रानी , जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश, भारत |
वर्तमान आयु | 31 बर्ष |
व्यवसाय (Occupation) | जानी-मानी शिक्षक और समाज सेवक |
पेशा (Profession) | पढ़ाना और लोगों की मदद करना |
शैक्षणिक योग्यता |
|
जरूर पढ़ें ; भगवान् शालिग्राम और एक कसाई से प्रेम की कहानी
खान सर कौन है?
Khan Sir is a popular teacher teaching at Patna. He was born in 1993 in Uttar Pradesh, Deoria district, and Bhatapar Rani Village in a general family. He is also a YouTuber. He is a coaching class named Khan G.S. Research Centre. He preparation Government jobs for poverty line students with minimum fees. He gets immense popularity among students because his manner is unique for teaching and understanding any subject. He takes offline and online classes. The large number of students reading his class.
खान सर का पूरा नाम क्या है ?( ”khan sir biography”)
खान सर का असली और वास्तविक नाम फैज़ल खान है . कुछ लोग खान सर को अमित सिंह के नाम से जानते है . वह देवरिया तहसील गोरखपुर जिला भटपारा रानी गांव उत्तर प्रदेश के निवासी है . और यहाँ पटना जो बिहार की राजधानी है खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक कोचिंग संस्था चलाते है . यूट्यूब और कोचिंग दोनों में खान जीएस रिसर्च सेंटर होने की वजह से वे लोग उन्हें खान सर खान सर कहकर बुलाने लगे . और इस प्रकार वे खान सर के नाम से प्रसिद्ध हो गए .
खान सर की पारिवारिक स्थिति
फैज़ल खान उर्फ़ खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश में सन 1993 में एक माध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ था . उनके पिता भारतीय सेना में एक रिटायर्ड अधिकारी है . उनकी माँ एक गृहिणी थी . उनके बड़े भाई भी सेना में किसी पद पर आज भी है . खान सर भी सेना में हो गया था लेकिन शारीरिक फिट नहीं होने के कारण उनका सिलेक्शन सेना में नहीं हो पाया . कुछ लोग बताते है की खान सर के पिता एक छोटे-मोटे ठीकेदार के हैसियत से काम किया करते थे और अपना जीवन-यापन करते थे.
शैक्षणिक योग्यता
खान सर की प्रारंभिक पढाई अपने होम टाउन परमार मिशन स्कूल भाटपार रानी से की . फिर उन्होंने आगे की पढ़नी अपने तहसील से प्राप्त की . और उन्होंने इलाहबाद विश्वविधयालय से विज्ञानं में स्नातक और मास्टर की डिग्री भी हासिल की . और इलाहबाद विश्वविधयालय से मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री भी पूरी की है . उसके मन में पढाई का एक अद्भुत कला था . उसके बाद उन्होंने पटना स्थान्तरित हो गए . और छोटे-मोटे पढाई करके अपना खर्च चलाते थे .
खान सर का व्यवसाय क्या है ?
पटना आने के बाद उन्होंने एक कोचिंग स्कूल खोला लेकिन उतनी प्रसिद्धि नहीं पा सका . क्योकि पटना में पहले से ही एक से एक शिक्षक और कोचिंग संसथान चल रहे थे . लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और यही उनकी सफलता की पहचान है . जो हार नहीं माना मतलब वही विजेता है . और उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया . और उन्होंने वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया . लेकिन जब पुरे भारत भर में कोरोना की वजह से साल 2019 में lockdown था . उस समय उन्होंने continue वीडियो अपलोड करते रहे . और उस समय कोई कुछ नहीं कर रहा था तो लोगों को एक नया जरिया मिल गया . और वे कुछ ही दिनों में मिलियन में सब्सक्राइबर और व्यूज पा गए . और आज वे एक टॉप शिक्षक है इसमें कोई दो मत नहीं है .
वैवाहिक स्थिति
खान सर अभी तक तो bachlor थे . लेकिन अब यानि 07 मई 2025 को A S Khan के साथ निकाह कर लिया .
10 lines about khan sir in Hindi
- खान सर पटना बिहार से है .
- खान सर एजुकेशनल क्षेत्र से belong करते है .
- खान सर का वास्तविक नाम फैज़ल खान है .
- वे अपने कोचिंग एवं यूट्यूब पर सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और इतिहास बिषय पढ़ाते है .
- खान सर kHAN GS Research centre के संस्थापक है .
- उनकी पढ़ाने की कला अद्भुत और अद्वितीय है . इसलिए वे बहुत जल्द सबके बीच छा जाते है .
- वर्तमान समय में खान सर के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ फोल्लोवेर्स है .
- खान सर सरकारी नौकरी के साथ-साथ UPSC की भी तैयारी कम मूल्य पर करवाते है .
- खान सर एजुकेशनल के साथ-साथ समाज सेवा का भी कार्य करते है .
- खान सर वक्त बेवक्त छात्रों का मदद भी कर दिया करते है .
निष्कर्ष : दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ की खान सर के बारे में जीवनी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी . कोई गलतियां रह गई होगी . तो कमैंट्स करके जरूर बताएं .
FAQs
Q. खान सर कौन हैं?
Ans: खान सर पटना बिहार से है .
Q. खान सर का पूरा नाम क्या है ?
Ans: खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है .
Q. खान सर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans: खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के भाटापारा रानी गांव जो देवरिया तहसील गोरखपुर जिले में है .
Q. Khan का दूसरा नाम क्या है?
Ans: खान सर का दूसरा नाम अमित सिंह है .
Q. खान सर की पत्नी का नाम क्या है?
Ans: खान सर की पत्नी का नाम A S Khan है .
Q. खान सर इतने प्रसिद्ध क्यों हैं?
Ans: खान सर इतना लोकप्रिय है क्योकि उनकी पढ़ाने की कला अद्भुत है और देशी भाषा का इस्तेमाल करता है .
Q. बिहार का असली नाम क्या है?
Ans: बिहार को मगध के नाम से जाना जाता है .
Q. खान सर क्यों जेल गए हैं?
Ans: क्योकि BPSC एग्जाम के protest में उन्होंने छात्रों को साथ दिया था .
Q. खान सर ने कितना पढ़ा लिखा है?
Ans: खान सर इलाहबाद विश्वविधालय से ग्रेजुएट है .
Q. खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है ?
Ans: Khan GS Research Centre .
Q. खान सर के यूट्यूब चैनल पर कुल कितने सब्सक्राइबर हैं?
Ans: 24 मिलियन यानी 2.4 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है .