Jan Aushadhi Diwas:जन औषधि दिवस परिचय महत्व और थीम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Jan Aushadhi Diwas:जन औषधि दिवस परिचय महत्व और थीम
Jan Aushadhi Diwas in Hindi

Jan Aushadhi Diwas: Welcome to my blogs! here we learn about Jan Aushadhi Diwas importance and its related important points in Hindi.

जरूर पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में कब और क्यों मनाया जाता है ?

आज जन औषधि दिवस है . 07 मार्च को हम बड़े पैमाने पर पुरे भारतबर्ष में जन औषधि दिवस मनाया जाता है . क्योंकि मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की जेनेरिक दवाओं के महत्त्व और गुणवत्ता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके .

jan aushadhi diwas kya hai

मार्किट में दो प्रकार की medicine उपलब्ध है एक है Generic और दूसरा है branded . Paracetamol की गोली जेनेरिक दवाई है और Crocin की गोली ब्रांडेड है . दोनों में कोई फर्क नहीं है फर्क है तो सिर्फ दाम का . Patient को Crocin की गोली के लिए ज्यादा पैसा देना होता है जबकि paracetamol को कम पैसा देना होता है . Generic दवाई सस्ती इसलिए होती है की इसके लिए उन्हें कोई लैब खर्च एवं प्रचार का पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है ये सब सरकार करती है . जबकि ब्रांडेड दवाइयां में कंपनियां लैब खर्चा तथा विज्ञापन खर्च करती है वो सब खर्चा दवाई पर जोड़ देती है इसलिए ये महँगी होती है .

जेनेरिक दवाई का मतलब क्या होता है?

जेनेरिक दवाई का मतलब यह है की ये सस्ती होती है . और यह दवाई असर भी बराबर करती है . सभी दवाएं एक तरह का केमिकल सॉल्ट होती हैं और उन्हें लैब टेस्ट के बाद अलग-अलग बीमारियों के लिए बनाया जाता है। और वे जेनेरिक दवाइयां जिस सॉल्ट से बनी होती है, उसी के नाम से जानी जाती हैं। जैसे: paracetamol साल्ट से बनी दवाई paracetamol के नाम से जानी जाती है . भारत सरकार ने जन औषधि के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 01 मार्च से 7 मार्च तक पूरे सप्ताह को पूरे देश में ‘जन औषधि सप्ताह’ के रूप में मनाया गया . जन औषधि दिवस 2025 का थीम है “दाम कम – दवाई उत्तम” होगा । सप्ताह के अंतिम दिन यानी 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

Jan Aushadhi Diwas GK in Hindi

Q. जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 10 जनवरी
B. 15 फरवरी
C. 07 मार्च
D. 10 अप्रैल

Ans: 07 मार्च
हर साल 07 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है ताकि जेनेरिक दवाइयों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और जेनेरिक दवाइयों को बढ़ावा मिले . जन औषधि दिवस को जेनरिक मेडिसन्स डे भी कहा जाता है .

Q. जन औषधि सप्ताह कब मनाया जाता है ?
A. 01 से 05 जनवरी
B. 01 से 07 फरवरी
C. 01 मार्च से 07 मार्च
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: 01 मार्च से 07 मार्च
जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Q. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) योजना कब लांच की गई ?
A. 2005
B. 2008
C. 2010
D. 2014

Ans: 2008
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP)” को नवंबर 2008 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से लॉन्च किया गया था । इस योजना का उद्देश्य है दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध करवाना .

Q. जेनेरिक दवाइयों को जन-जन तक पहुंचने के लिए जन औषधि सुगम मोबाइल ऐप कब लांच किया गया ?
A. 2014
B. 2008
C. 2010
D. 2019

Ans: 2019
जन औषधि सुगम मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आप गूगल Map के माध्यम से नजदीकी जन औषधि केंद्र का पता लगा सकते है . जन औषधि जेनेरिक दवाओं की खोज कर सकते है .

Jan Aushadhi Diwas Quiz in Hindi

Q. जन औषधि दिवस 2025 का थीम क्या है ?
Ans: “दाम कम – दवाई उत्तम” यही जन औषधि दिवस 2025 का थीम है .

Q. जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: जन औषधि दिवस हर साल 07 मार्च को मनाया जाता है .

Q. 7 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans: 7 मार्च को हर साल जन औषधि दिवस मनाया जाता है.

Q. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का नया नाम क्या है?
Ans: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का नया 2016 में बदलकर PMBJP कर दिया गया .

Q. जन औषधि केंद्र में कौन-कौन सी दवाई मिलती है?
Ans: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में 1800 प्रकार की जेनेरिक मेडिसिन मिलती है जो 87% सस्ती होती है .

Q. वर्तमान में भारत में कितने जन औषधि केंद्र हैं?
Ans: वर्तमान में भारत में कुल 15000 जन औषधि केंद्र चालू हो चुके है और रोज नए नए खुलते जा रहे है .

Q. जन औषधि केंद्र की शुरुआत कब हुई थी?
Ans: जन औषधि केंद्र की शुरुआत रसायन और उर्वरक मंत्रालय के द्वारा नवंबर 2008 में हुई थी .

Q. भारत की राष्ट्रीय औषधि कौन सी है?
Ans: आयुष मंत्रालय ने गिलोय को राष्ट्रीय औषधि घोषित किया है .

Q. 7 दिवसीय जन औषधि दिवस सप्ताह में क्या क्या आयोजन किया गया ?
Ans: पहला दिन केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को बढ़ावा देने के लिए रथ और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . दूसरे दिन जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें हेरिटेज वॉक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। तीसरे दिन बच्चों की भागीदारी और न्यूट्रास्युटिकल उत्पादों के वितरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। चौथे दिन जन औषधि उत्पादों की सामर्थ्य को प्रदर्शित करने के लिए सैनिटरी पैड वितरण में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला गया। पांचवें दिन 30 शहरों में फार्मासिस्ट जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए। छठे दिन जन औषधि मित्र स्वयंसेवक पंजीकरण अभियान चलाया गया और सातवें दिन जन औषधि दिवस समारोह का समापन हुआ।

Q. पीएमबीआई का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: पीएमबीआई का फुल फॉर्म है: भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (PMBI).

Q. सस्ती दवाएं प्रदान करने वाली पहल का नाम क्या है?
Ans: जेनेरिक यानि सस्ती दवाएं प्रदान करने वाली पहल का नाम है: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ” (पीएमबीजेपी) .

Leave a Comment