International Tiger Day: Welcome to my blogs! in this post we will learn about International Tiger Day. International Tiger Day is also known as World Tiger Day. International Tiger Day is celebrated every year on 29th July to raise awareness about tiger conservation and the urgent need to protect their natural habitats. This day serves as a global reminder of the critical threat facing the world’s tiger population and the importance of preserving one of nature’s most iconic and majestic species.
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है दुनिया भर में बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और बाघों की घटती संख्या की ओर ध्यान आकर्षित करना है। बाघ, जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की जैव विविधता के प्रतीक हैं, आज विलुप्ति की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में यह दिन हमें याद दिलाता है कि बाघों को बचाना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि प्रकृति के संतुलन के लिए भी बहुत जरुरी है .
