Example:

Hindi Vyakaran: नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

Hindi Vyakaran: हिंदी व्याकरण में मुहावरे का बहुत ही उपयोग है . और सभी प्रकार की परीक्षाओं में मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग का प्रश्न पूछा जाता है . इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ मुहावरों का अर्थ और उनके प्रयोग को आज इस पोस्ट में सीखेंगे .

नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का सही अर्थ है भाग जाना या गायब हो जाना . ऐसी नौबत कब आती है , या तो पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गया . इसलिए इसका सीधा सा अर्थ है भाग जाना . यहाँ हम आपके लिए कुछ मुहावरों के अर्थ के साथ वाक्यों में प्रयोग करके दिखाऊंगा :

1.आँखों का तारा होना: का अर्थ है : बहुत प्रिय होना.
वाक्यों में प्रयोग : राम और मोहन दोनों ही अपनी माँ की आँखों का तारा है.

2. अपना उल्लू सीधा करना: का अर्थ है: अपना स्वार्थ सिद्ध करना.
वाक्य में प्रयोग : मोहन अपना उल्लू सीधा करने के लिए हरी से भीड़ गया .

3. आग बबूला होना: का अर्थ है : बहुत क्रोधित होना
वाक्य में प्रयोग : चोरी पकड़े जाने के डर से वह आग बबूला हो गया।

4. दूध का दूध पानी का पानी: का अर्थ है : सही न्याय करना.
वाक्य में प्रयोग : बीरबल ने हमेशा दूध का दूध और पानी का पानी ही किया है .

5. बाल-बाल बचना: का अर्थ है : मुश्किल से बचना, संकट से निकलना.
वाक्य में प्रयोग : भगवान की कृपा से वह कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गया।

6. अक्ल का दुश्मन: का अर्थ है : मूर्ख व्यक्ति. महान मुर्ख
वाक्य में प्रयोग : उसे समझाना तो बेकार है, क्योकि वह तो अक्ल का दुश्मन है।

7. हाथ-पाँव फूलना का अर्थ है : घबरा जाना, डर जाना.
वाक्य में प्रयोग : पुलिस को देखते ही चोर के हाथ-पाँव फूल गए।

8. कान भरना: का अर्थ है : किसी के बारे में बुरा-भला कहना, चुगली करना.शिकायत करना
वाक्य में प्रयोग : मोहन ने मेरे दोस्त के कान भर दिए, इसलिए वह मुझसे बात नहीं कर रहा।

9. ईद का चाँद होना: का अर्थ है : बहुत दिनों बाद दिखाई देना.
वाक्य में प्रयोग : तुम तो ईद का चाँद हो गए हो, कहीं दिखाई ही नहीं देते।

10. आकाश पाताल एक करना: का अर्थ है : बहुत अधिक प्रयत्न करना.कठिन मेहनत
वाक्य में प्रयोग : सफल होने के लिए उसने आकाश पाताल एक कर दिए।

11.दांतों तले उंगली दबाना: का अर्थ है : हैरान रह जाना, हैरान होना
वाक्य में प्रयोग : जादूगर का खेल देखकर सबने दांतों तले उंगली दबा ली।

12. आँखें खुलना: का अर्थ है : होश आना, सच्चाई का पता चलना.
वाक्य में प्रयोग : धोखेबाज दोस्त को देखकर मेरी तो आँखें खुल गईं।

13. अंधेरे में रखना: का अर्थ है : रहस्य छिपाना, भेद छिपाना.
वाक्य में प्रयोग : वह हमेशा सबको अंधेरे में रखता है।

14. नाक चढ़ाना: का अर्थ है : घृणा या नापसंदगी व्यक्त करना.
वाक्य में प्रयोग : पड़ोसन भाभी को देखकर मेरी पत्नी नाक चढ़ा रही थी .

Disclaimer: दोस्तों इस post का कंटेंट (नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
) जिसे हमने google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है आप सभी के अंदर हिंदी व्याकरण का ज्योत जगाना . इसलिए इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां इसी उद्देश्य से लिखी गई है .

Leave a Comment