GK Quiz in Hindi :किस देश ने सबसे पहले प्लास्टिक नोट जारी किया था ? करेंसी से तात्पर्य है रूपये जैसे: सिक्के और कागजी नोट , जो दैनिक लेनदेन में रोजमर्रा के काम आते है . रुपया दैनिक खरीदी और वस्तु का विनिमय का माध्यम है. रुपया सरकार के आदेश से बैंक द्वारा जारी किये जाते है . यह करेंसी दुनिया के सभी देशों के अलग-अलग होते है .
Q1. किस देश ने सबसे पहले प्लास्टिक नोट जारी किया था ? Which country issued own plastic currency in first time ?
Answer: ऑस्ट्रेलिया ने 1988 में पहली बार अपने देश में स्मृति के रूप में प्लास्टिक के नोट जारी किये थे . और 1996 तक उन्होंने पॉलीमर नोटों पर स्विच कर दिया था, जिससे वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना था . प्लास्टिक के नोट कागजी नोटों की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है और इसमें नकल नहीं होती है . ऑस्ट्रेलिया के बाद इन देशों ने भी इसे अपनाया . जैसे: न्यूजीलैंड (साल 1999), कनाडा (साल 2013) तथा यूके (2016), में इसे अपनाया . आज भी ऑस्ट्रेलिया के नोट प्लास्टिक से बनी है .
Q2. प्लास्टिक मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन सा था?
Answer: ऑस्ट्रेलिया जिसे ऑस्ट्रेलिया के रॉयल बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने जारी किये थे .
Q3. प्लास्टिक के नोट किन देशों में चलते हैं?
Answer: प्लास्टिक के नोट ऑस्ट्रेलिया के अलावा कनाडा, न्यूजीलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, यूके (कुछ मूल्यवर्ग), ब्रुनेई, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, मलेशिया, और मालदीव में चलन में है .
Q4. कागज का अविष्कार किस देश में हुई थी ? Which country invented the paper first time ?
Answer: कागज का अविष्कार सर्वप्रथम चीन में हुई थी .
Q5.प्लास्टिक का अविष्कार पहली बार कब हुई थी ? Who invented the plastic first time ?
Answer: प्लास्टिक का आविष्कार अलेक्जेंडर पार्क्स ने 1855 में किया था और इन्होने प्लास्टिक को पार्केसिन (जिसे बाद में सेल्युलाइड कहा गया) .
Q6.विश्व की प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश कौन सा था? Which country issued first paper currency in the world ?
Answer: चीन में पहलीबार कागजी मुद्रा जारी किया गया था .
Q7. भारत का मुद्रा रुपया है जिसे किसने बनाया था ? Indian currency is Rs.(INR), who make this?
Answer: ₹ का सिंबल को डिज़ाइन करने का श्रेय डी. उदय कुमार (D. Udaya Kumar) को जाता है . और भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को अपनाया था.
Watch this my youtube video:
Q8. भारत में सर्वप्रथम कागजी मुद्रा का प्रयोग कब हुआ था? When first time use the paper currency in India ?
Answer: भारत में पहली बार कागजी मुद्रा का चलन साल 1861 में शुरू हुआ था .
Q9. रुपया शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया? Who use the word Rupee in first time ?
Answer: भारत में शेर शाह सूरी ने अपने शासनकाल (1540-1545) के दौरान शुरू रुपया शब्द का प्रयोग किया था .
Q10. प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन है ? Which country become the first country to ban plastic ?
Answer: कोस्टा रिका ने साल 2023 तक प्लास्टिक बैग, बोतलें, कटलरी, स्ट्रॉ और कॉफी स्टिरर पर प्रतिबंध लगाकर दुनिया का पहला देश बन गया है।
Q11. प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला एशियाई देश कौन सा है? Who is the first couyntry of Asia continent who ban the plastic first ?
Answer: बांग्लादेश ने साल 2002 में प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है .
Q12. हाल ही में किस देश ने सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है? Which country recently banned the single use plastic ?
Answer: भारत में 1 जुलाई, 2022 से प्लास्टिक के एकल उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है .
Disclaimer: दोस्तों इस post का content हमने google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है ज्ञान को बढ़ावा देना . इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से लिखी गई है .