GK Quiz in Hindi:यह post बहुत ही interesting है क्योंकि जंगल में बहुत सारे जानवर होते है , लेकिन असल में जंगल का राजा कौन है . आइए हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे . जंगल का राजा शेर को कहा जाता है .
GK Quiz in Hindi: कौन सा जानवर जंगल का राजा कहलाता है?
Q1. जंगल का राजा शेर ही क्यों कहलाता है ? Why lion is called the king of forest ?
Answer: शेर ही जंगल का राजा इसलिए कहा जाता है , इसके कई कारण है. जैसे: उसकी शाही उपस्थिति (अयाल), ताकत, बहादुरी और प्रभुत्व (dominance) उसे जंगल के अन्य जानवरों से अलग बनाते हैं, भले ही बाघ जैसे जानवर शारीरिक रूप से ज़्यादा शक्तिशाली है . ले,किन शेर को उसके नेतृत्व के गुणों, समूह (pride) में रहने के तरीके और जंगल के शीर्ष शिकारी के रूप में उसकी स्थिति के कारण उन्हें यह उपाधि मिली है .
Q2. जंगल का राजा कौन सा जानवर है? Which animal is the king of forest?
Answer: जंगल का राजा शेर है . शेर को शेर सिंह भी कहा जाता है .
Q3.शेर को जंगल का राजा क्यों कहा जाता है? Why lion is called the king of forest ?
Answer: शेर जंगल का राजा इसलिए कहा जाता है , क्योकि वह एक साहसी और निडर होता है . वह खतरनाक चुनौतियों का सामना डटकर करता है .
Q4. जंगल की रानी कौन सा जानवर है? Which animal is the queen of forest?
Answer: शेरनी जंगल की रानी कहलाती है .
Watch this video:
Q5. शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है ? What is scintiffic name of the lion ?
Answer: शेर का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा लियो है।
Q5.जंगल का राजा किसे कहा जाता है? Who is the king of the forest?
A) हाथी
B) बाघ
C) शेर
D) चीता
उत्तर: C) शेर
Q6: शेर मुख्य रूप से किस महाद्वीप में पाया जाता है? Where are the lion founded mainly ?
A) एशिया
B) अफ्रीका
C) यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: B) अफ्रीका
Q7: एशिया में शेर का प्राकृतिक आवास कहाँ है?Where are the lion naturaly lives in Asia continent ?
A) सुंदरवन
B) जिम कॉर्बेट
C) गिर वन
D) कान्हा
उत्तर: C) गिर वन
Q8: शेरों का समूह किस नाम से जाना जाता है? Which names are known as the lion’s group?
A) झुंड
B) झुंडिया
C) प्राइड
D) टोली
उत्तर: C) प्राइड
Q9: शेर की पहचान किस विशेषता से होती है? What is specificatiopn of the king lion ?
A) लंबी पूँछ
B) धारियाँ
C) अयाल (घनी गर्दन के बाल)
D) नुकीले कान
उत्तर: C) अयाल (घनी गर्दन के बाल)
Q10: शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है? What is scietific name of the lion ?
A) Panthera leo
B) Panthera tigris
C) Felis leo
D) Leo africanus
उत्तर: A) Panthera leo
Q11: शेर मुख्य रूप से किस समय शिकार करता है? Which times mostly the lion catch own hunt ?
A) दिन में
B) रात में
C) दोपहर में
D) सुबह
उत्तर: B) रात में
Q12: शेर की दहाड़ कितनी दूरी तक सुनी जा सकती है? The lions roar how many kilometeres could heard ?
A) 1 किमी
B) 3 किमी
C) 5 किमी
D) लगभग 8 किमी
उत्तर: D) लगभग 8 किमी
Q13: भारत में शेर किस राज्य का राजकीय पशु है? The lion is the national animal in which state in India ?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र
उत्तर: C) गुजरात
Disclaimer: दोस्तों इस post का कंटेंट (कौन सा जानवर जंगल का राजा कहलाता है?) जिसे हमने google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है ज्ञान का प्रचार करना . इसलिए इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से लिखी गई है .