Example:

GK Quiz in Hindi: DRDO ने अपना 68वां स्थापना दिवस मनाया .

Gk Quiz in Hindi : दोस्तों शायद आपको पता होगा , DRDO क्या है ? DRDO भारत का तकनीकी विकसित प्रतिष्ठान है . DRDO भारत की एक संस्था है जो भारतीय सेना के लिए रक्षा उपकरण और हथियार का निर्माण करती है . यह संस्था देश की अनुसन्धान कार्य में भी जुडी है . इस संस्था में 5 हजार से भी अधिक वैज्ञानिक 25 हजार से भी अधिक रक्षा कर्मचारी कार्य करते है . इस पोस्ट में हम DRDO से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें जानेंगे जो हमारे परीक्षा के लिए भी उपयोगी होगी .

GK Quiz in Hindi: DRDO ने अपना 68वां स्थापना दिवस मनाया .

Q1. DRDO का पूरा नाम क्या है?
A) Defence Research and Development Office
B) Defence Research and Development Organisation
C) Defence Research Department of Organisation
D) Defence Research Design Organisation

उत्तर: B) Defence Research and Development Organisation

Q2. DRDO की स्थापना कब हुई थी?
A) 1947
B) 1950
C) 1958
D) 1962

उत्तर: C) 1958

Q3. DRDO किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?
A) गृह मंत्रालय
B) विज्ञान मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय

उत्तर: C) रक्षा मंत्रालय

Q4. DRDO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) हैदराबाद
D) नई दिल्ली

उत्तर: D) नई दिल्ली

Q5. DRDO का आदर्श वाक्य (Motto) क्या है?
A) शक्ति ही जीवन है
B) राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि
C) बलस्य मूलं विज्ञानम्
D) विज्ञान ही शक्ति है

उत्तर: C) बलस्य मूलं विज्ञानम्

Q6. DRDO के प्रथम महानिदेशक कौन थे?
A) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
B) डॉ. वी. एस. अरुणाचलम
C) डॉ. एस. के. भट्टाचार्य
D) डॉ. सी. वी. रमन

उत्तर: B) डॉ. वी. एस. अरुणाचलम

Q7. हाल में भारत की कौन-सी मिसाइल DRDO के द्वारा विकसित की गई है?
A) अग्नि
B) पृथ्वी
C) आकाश
D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D) उपरोक्त सभी

Q8. DRDO के द्वारा विकसित अग्नि’ मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है?
A) क्रूज मिसाइल
B) सतह से हवा
C) बैलिस्टिक मिसाइल
D) एंटी टैंक

उत्तर: C) बैलिस्टिक मिसाइल

Please watch my Youtube Video:

Q9. DRDO द्वारा विकसित ‘आकाश’ मिसाइल का कार्य क्या है?
A) टैंक
B) पनडुब्बी
C) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
D) ड्रोन

उत्तर: C) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल

Q10. तेजस’ जिसे DRDO ने विकसित किया है क्या है?
A) टैंक
B) हेलीकॉप्टर
C) लड़ाकू विमान
D) मिसाइल

उत्तर: C) लड़ाकू विमान

Q11. DRDO द्वारा विकसित ‘नाग’ कौन सा अस्त्र है?
A) युद्धपोत
B) एंटी टैंक मिसाइल
C) क्रूज मिसाइल
D) रडार सिस्टम

उत्तर: B) एंटी टैंक मिसाइल

Q12. ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल किन दो देशों का संयुक्त प्रोजेक्ट है?
A) भारत–अमेरिका
B) भारत–फ्रांस
C) भारत–रूस
D) भारत–इजराइल

उत्तर: C) भारत–रूस

Q13. ब्रह्मोस मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है?
A) सबसोनिक
B) हाइपरसोनिक
C) सुपरसोनिक
D) इंटरकॉन्टिनेंटल

उत्तर: C) सुपरसोनिक

Q14. DRDO का मुख्य कार्य क्या है?
A) शिक्षा देना
B) हथियार आयात करना
C) रक्षा तकनीक विकसित करना
D) सैनिक भर्ती

उत्तर: C) रक्षा तकनीक विकसित करना

Q15. DRDO ने किन-किन क्षेत्र में अनुसंधान किया है?
A) मिसाइल
B) रडार
C) इलेक्ट्रॉनिक्स
D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D) उपरोक्त सभी

Q16. हाल में चर्चित कवच’ प्रणाली किससे संबंधित है?
A) वायु रक्षा
B) रेलवे सुरक्षा
C) नौसेना
D) साइबर सुरक्षा

उत्तर: B) रेलवे सुरक्षा

Q17. DRDO ने निम्न में से COVID-19 की कौन सी दवा को विकसित किया?
A) कोवैक्सीन
B) 2-DG
C) रेमडेसिविर
D) कोविशील्ड

उत्तर: B) 2-DG

Q18. DRDO के अध्यक्ष/सचिव निम्न में से कौन होता है?
A) प्रधानमंत्री
B) रक्षा मंत्री
C) वैज्ञानिक सलाहकार
D) कैबिनेट सचिव

उत्तर: C) वैज्ञानिक सलाहकार (रक्षा मंत्री के)

Q19. भारत में DRDO की कितनी प्रयोगशालाएँ हैं?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 50

उत्तर: C) 40 से अधिक

Q20. DRDO अपनी स्थापना की वर्षगांठ कब मनाता है?
A) 1 जनवरी
B) 26 जनवरी
C) 15 अगस्त
D) 1 अक्टूबर

उत्तर: D) 1 अक्टूबर
——————————————————————————————————–

FAQs

Q. DRDO की स्थापना कब और किसने की थी?

Ans: DRDO की स्थापना साल 1958 में भारत सरकार के द्वारा.

Q. डीआरडीओ ने अपना 67 वां स्थापना दिवस कब मनाया?

Ans: DRDO ने 01 जनवरी 2026 को अपना 67 वां स्थापना दिवस मनाया .

Q. डीआरडीओ दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: हर साल 01 जनवरी को

Related Post:

Disclaimer: दोस्तों इस post का कंटेंट (DRDO ने अपना 68वां स्थापना दिवस मनाया) के कंटेंट को हमने Google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है ज्ञान का प्रचार करना . इसलिए इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से लिखी गई है

Leave a Comment