Example:

GK Quiz in Hindi:मन की बात’ कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू की गई है ?

GK Quiz in Hindi: मन की बात’ कार्यक्रम एक रेडियो प्रोग्राम है . जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 03 अक्टूबर 2014 को की गई थी . यह प्रोग्राम पीएम मोदी के द्वारा हर महीने प्रसारित किये जाते है . यह एक डिजिटल प्रोग्राम है जिसे पीएम मोदी के द्वारा पहली बार शुर किया गया . इससे पता चलता है की अब भारत डिजिटल युग की तरफ बढ़ रहा है .

GK Quiz in Hindi:मन की बात’ कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू की गई है ?

Q1. मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ? Who was started the program Mann Ki Baat ?
Answer: मन की बात कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई है।

Q2. मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई थी? When was started Mann Ki Baat program ?
Answer: मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पहली बार 03 अक्टूबर 2014 को की गई थी .

Q3. मन की बात’ कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य क्या है ?What is aim of Mann Ki Baat program?
Answer: मन की बात’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है : पीएम देश तथा समाज के हर एक व्यक्ति के साथ सीधे जुड़ना चाहते है . ताकि वे अपने मन की बात को जन-जन तक पंहुचा सके . इस प्रोग्राम के तहत पीएम मोदी देश के हर एक नागरिक से सीधे बात कर सकते है .

Q4. मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 03 अक्टूबर 2014 को किस अवसर पर प्रसारित किया गया था ? Maan Ki Baat program was first trelecast on 3rd October 2014 at which occasion ?
Ans: मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 03 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को सम्बोधित किया था .

Q5. मन की बात कार्यक्रम का सौवाँ प्रसारण कब पूरा हुआ ?When was complete 100th episode of Mann Ki Baat program?
AnswerL मन की बात कार्यक्रम का सौवाँ प्रसारण 30 अप्रैल 2023 को पूरा हुआ .

Q6.मन की बात कार्यक्रम की अबतक कुल कितनी कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं? How many episode telecasted now till today program Mann Ki Baat ?
Answers: मन की बात कार्यक्रम के कुल 126 एपिसोड प्रसारित हो चुके है .

Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किस रेडियो कार्यक्रम की मेजबानी की जाती है? By the Prime Minister Narendra Modi host which radio program?
Answers: मन की बात कार्यक्रम.

Q8.मन कीबात का 50 वां एपिसोड कब प्रसारित किया गया था? When was telecast 50th Episode Mann Ki Baat program ?
Answers: 25 नवंबर 2018.

Q9. भारत में पहला रेडियो कार्यक्रम कब शुरू हुआ था? When was first radio Program started in India ?
Answers; साल 1922 में .

Q10. साल 2025 के विश्व रेडियो दिवस की थीम क्या है? What is the theme of World Radio Day 2025 ?
Answers: विश्व रेडियो दिवस 2025 का विषय (Theme) “रेडियो और जलवायु परिवर्तन” .

Q11. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
A. अग्न्याशय,
B. थायराइड,
C. यकृत (Liver),
D. पीयूष

Ans: यकृत (Liver)

Q12. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?
A. तांबा,
B. टंगस्टन,
C. लोहा,
D. एल्युमीनियम

Ans: B. टंगस्टन,

इस पोस्ट को भी पढ़ें : किस देश ने सबसे पहले प्लास्टिक नोट जारी किया था ?

Q13.रक्त का थक्का जमने में कौन सा विटामिन मदद करता है?
A. विटामिन A,
B. विटामिन C,
C. विटामिन D,
D. विटामिन K

Ans: D. विटामिन K
Watch my Youtube video:

Q14. हंसाने वाली गैस (Laughing Gas) का रासायनिक नाम क्या है?
A. नाइट्रिक ऑक्साइड,
B. नाइट्रस ऑक्साइड,
C. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड,
D. कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans: B. नाइट्रस ऑक्साइड,

Q15.कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
A. बिल गेट्स,
B. चार्ल्स बैबेज,
C.एलन ट्यूरिंग,
D. स्टीव जॉब्स

Ans: B. चार्ल्स बैबेज,

Disclaimer: दोस्तों इस post का content हमने google तथा विभिन्न स्रोत से लिया है . जिसका मुख्य उपयोग है ज्ञान को बढ़ावा देना . इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां का मुख्य उद्देश्य है ज्ञान का प्रचार करना इसी उद्देश्य से लिखी गई है

Leave a Comment