Daily Current Affairs: 20 दिसंबर 2025 करंट अफेयर्स: 20 December 2025 Current Affairs, 20 December 2025 Current Affairs in Hindi, current affairs today, current affairs today in india, Aaj ka Current Affairs | Weekly Current Affairs in Hindi | Text Exam Current Affairs in Hindi | Daily Hunt Current Affairs.
दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का एक सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी की कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा।
Q1. हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्यूज्ड रॉक’ (Fused Rock) संग्रहालय किस देश में खोला गया है?
A) भारत
B) चीन
C) ऑस्ट्रेलिया
D) अमेरिका
सही उत्तर: B (चीन)
Please watch my youtube video:
Q2. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान एजेंसी इसरो (ISRO) द्वारा प्रस्तावित ‘स्पैडेक्स’ (SPADEX) मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) मंगल पर पानी की खोज
B) अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को जोड़ना (Docking)
C) सूर्य का गहरा अध्ययन
D) शुक्र ग्रह पर लैंडिंग
सही उत्तर: B (अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को जोड़ना – यह भविष्य के भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए महत्वपूर्ण है)
Q3. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का पहला ‘पूरी तरह से इलेक्ट्रिक’ कमर्शियल पैसेंजर विमान किस देश के द्वारा उड़ाया गया है ?
A) अमेरिका
B) स्वीडन
C) इज़राइल
D) चीन
सही उत्तर: C (इज़राइल – ‘Alice’ नामक विमान )
Q4. हाल ही में भारत का कौन सा गाँव है साल 2025 में ‘एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव’ होने का गौरव प्राप्त किया है?
A) मावलिननॉन्ग (मेघालय)
B) पंसारी (गुजरात)
C) इंदौर (मध्य प्रदेश)
D) खुनोमा (नागालैंड)
सही उत्तर: A (मावलिननॉन्ग, मेघालय)
Watch my Youtube video:
Q5. हाल ही में साल 2025 की नवीनतम जनगणना के अनुमानों के अनुसार, विश्व का सबसे युवा देश (औसत आयु के आधार पर) कौन सा है?
A) भारत
B) नाइजर (Niger)
C) चीन
D) जापान
सही उत्तर: B (नाइजर – यहाँ की औसत आयु लगभग 15 वर्ष है)
Q6. हाल ही में सफेद कोबरा’ (White Cobra) भारत के किस राज्य के जंगलों में देखा गया है?
A) केरल
B) ओडिशा
C) असम
D) मध्य प्रदेश
सही उत्तर: B (ओडिशा)