Daily Curreng Affairs: 21 दिसंबर 2025 करंट अफेयर्स, 21 December 2025 Current Affairs, 21 December 2025 Current Affairs in Hindi, current affairs today, current affairs today in india, Aaj ka Current Affairs | Weekly Current Affairs in Hindi | Text Exam Current Affairs in Hindi | Daily Hunt Current Affairs.Current Affairs 2025,
Daily Curreng Affairs: 21 दिसंबर 2025 करंट अफेयर्स
दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का एक सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी की कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा।
Q1. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
A) मेंटल
B) कोर
C) भूपर्पटी
D) मैग्मा
उत्तर: C) भूपर्पटी
Must Read : 20 December 2025 Current Affairs
Q1. प्रतिवर्ष 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे छोटा दिन होता है, इसे किस नाम से जाना जाता है?
(A) ग्रीष्मकालीन संक्रांति
(B) शीतकालीन संक्रांति (Winter Solstice)
(C) वसंत विषुव
(D) शरद विषुव
Ans: (A) ग्रीष्मकालीन संक्रांति
Q2. हाल ही में ‘विश्व ध्यान दिवस’ (World Meditation Day) मनाने की घोषणा किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के द्वारा की गई है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(B) यूनेस्को (UNESCO)
(C) संयुक्त राष्ट्र (UN)
(D) आसियान (ASEAN)
Ans: (C) संयुक्त राष्ट्र संघ (UN)
Q3. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के वास्तुकार कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(A) बी.वी. दोशी
(B) राम वी. सुतार
(C) सतीश गुजराल
(D) राज रेवाल
Ans: (B) राम वी. सुतार
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की ऊँचाई 182 मीटर है।
यह प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है.
सरदार वल्लभभाई पटेल को “लौह पुरुष” कहा जाता है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को किया गया था।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा गुजरात राज्य में नर्मदा नदी के तट पर केवड़िया (एकता नगर) स्थित है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिज़ाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार द्वारा तैयार किया गया।
तथा इसका निर्माण कार्य लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी के द्वारा किया गया।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक मानी जाती है।
Watcg my Youtube Video:
Q4. भारत का वह कौन सा एकमात्र राज्य है जिसकी राजभाषा ‘अंग्रेजी’ है?
A) सिक्किम
B) नागालैंड
C) गोवा
D) केरल
सही उत्तर: Watch Video.
Q5. भारत के ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में किसे जाना जाता है?
A. पं. नेहरू
B. महात्मा गांधी
C. सुभाष चंद्र बोस
D. सरदार पटेल
Ans: watch Video.
My other Youtube Video watch Now;
Q6. गंगा और यमुना नदी का संगम कहाँ होता है?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) पटना
(D) हरिद्वार
उत्तर: Watch Video
Q7. भारत का सबसे ऊँचा रेलमार्ग पुल किस नदी पर बनाया गया है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) चेनाब
(D) गोदावरी
उत्तर: Watch Video