Example:

Todays Current Affairs in Hindi|आज का करेंट अफेयर्स PDF 7 अगस्त 2025

Current Affairs 7 August 2025 in Hindi| 7 August 2025 Important News Hindi| August 2025 current affairs in Hindi|आज का करंट अफेयर्स हिंदी में|daily current affairs quiz upsc|Daily Current Affairs Quiz with answers| Current Affairs today|करेंट अफेयर्स GK | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी| 10 करंट अफेयर्स in Hindi.

दोस्तों हम इस post में हम डेली घटनाओं पर आधारित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों की चर्चा करेंगे . इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको परीक्षाओं में भरपूर मदद मिलेगी जैसे: SSC CGL , SSC CHFL , Railway , Banking , LDC , आग्निवीर तथा यूपी, बिहार तथा झारखण्ड के कोई भी परीक्षा क्यों न हो सभी में उपयोगी है .

7 August current affairs in Hindi

Post Name Current Affairs 7 August 2025 in Hindi
Total Questions 10
Catagory Current Affairs Quiz
Language Hindi & English
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Website www.2hindi.com

7 August current affairs one-liner in Hindi

1. सुहानी शाह बेस्ट मैजिक क्रिएटर अवार्ड्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी .

2. भारत में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाया जाता है।

3. लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए असम सरकार ने ‘मुख्य मंत्री निजुत एममोइना 2.0’ योजना को लॉन्च किया.

4. UPSC ने भर्ती उम्मीदवारों पर संस्थानों के लिए नई ईमेल अलर्ट प्रणाली की शुरुआत की .

5. 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वस्त्र मंत्रालय ने हथकरघा प्रदर्शनी और ‘हाट ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ किया.

6. सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर 9वां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन उड़ीसा के पूरी शहर में आयोजित की गई।

7. हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-इंडेक्स) 64.2 से बढ़कर 67.0 हो गया है.

8. हाल ही में अमेरिका ने यूरोपीय संघ, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों से आयात पर नए शुल्क (10% से बढ़ाकर 50%) तक लगाए हैं।

9. उल्ची फ्रीडम शील्ड अभ्यास दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना के बीच एक युद्धाभ्यास है।

10. एससीओ सम्मेलन 2025 की मेजवानी तियानजिन चीन कर रहा है।

Todays Current Affairs in Hindi|आज का करेंट अफेयर्स PDF 7 अगस्त 2025
Todays Current Affairs in Hindi|आज का करेंट अफेयर्स PDF 7 अगस्त 2025

7 August 2025 Current Affairs in Hindi

जरूर पढ़ें : 6 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Q1. हाल में सुहानी शाह को बेस्ट मैजिक क्रिएटर” पुरस्कार इटली के किस शहर में दिया गया ? Suhani Shah won the title of Best Magic Creator awards from Italys which city ?
A. रोम-Rome
B. मिलान-Milano
C. ट्यूरिन-Tyurin
D. इनमे से कोई नहीं-None of These

Ans: ट्यूरिन-Tyurin

  • सुहानी शाह एक जादूगरनी है.
  • उन्होंने महज 7 बर्ष में ही देश दुनिया में जादू का प्रोग्राम करने लगी .
  • उन्हें फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस सोसाइटीज मैजिक्स (FISM) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन क्रिएटर का खिताब दिया गया .

Q2. भारत में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस हर साल कब मनाई जाती है ? In India, when is National Javelin Throw Day celebrated every year?
A. 1 अगस्त-1 August
B. 3 अगस्त-3 August
C. 5 अगस्त-5 August
D. 7 अगस्त-7 August

Abs: 7 अगस्त-7 August

  • वर्तमान में भाला फेक खिलाडी कौन है ? नीरज चोपड़ा
  • 2025 में भाला फेंक किसने जीता? नीरज चोपड़ा
  • हिरोशिमा दिवस 6 अगस्त को मनाई जाती है .
  • राष्ट्रीय मित्रता दिवस हर साल 3 अगस्त को मनाई जाती है .
  • वर्ल्ड वाइड वेब डे हर साल 1 अगस्त को मनाई जाती है .

Q3. हाल में ‘निजुत मोइना 2.0 योजना की शुरुआत किस सरकार के द्वारा की गई है ?Nijukt Moina 2.0 scheme was recently started by Government started?
A. उत्तर प्रदेश-Uttar Pradesh
B. असम-Assam
C. गुजरात-Gujarat
D. मध्य प्रदेश-Madhya Pradesh

Ans: असम-Assam

  • बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा उनकी उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए असम सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है .
  • असम की राजधानी : दिसपुर
  • असम के मुख्यमंत्री : हेमंत बिस्वा शर्मा
  • असम के राज्यपाल : लक्ष्मण आचार्य

Daily Current Affairs Quiz in Hindi

पढ़ना ना भूलें : 4 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Q4. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर साल कब मनाई जाती है ?When celebrated National handloom day every year ?
A. 2 अगस्त-2 August
B. 5 अगस्त-5 August
C. 7 अगस्त-7 August
D. 10 अगस्त-10 August

Ans: 7 अगस्त-7 August

  • 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वस्त्र मंत्रालय ने हथकरघा प्रदर्शनी और ‘हाट ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ किया.
  • हथकरघा की स्थापना कब हुई थी? 20 अगस्त 1975
  • राष्ट्रीय हथकरघा का प्रतीक क्या है? चरखा
  • हथकरघा का जनक कौन है? महात्मा गाँधी

Q5. सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर 9वां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजवानी कौन करेगा ?
A. दिल्ली-Delhi
B. उत्तर प्रदेश-Uttar Pradesh
C. उड़ीसा-Udisa
D. उत्तराखंड-Uttrakhand

Ans: उड़ीसा-Udisa

  • उड़ीसा के पूरी शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया .
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है ? जगत प्रकाश नड्डा
  • उड़ीसा के मुख्यमंत्री : मोहन चरण मांझी
  • उड़ीसा के राजधानी ; भुवनेश्वर

Q6. उल्ची फ्रीडम शील्ड अभ्यास दक्षिण कोरिया और किस देश के सेना के बीच एक युद्धाभ्यास है?
A. भारतीय सेना
B. अमेरिकी सेना
C. जापानी सेना
D. जर्मनी सेना

Ans: अमेरिकी सेना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top