
Create New Email Account: Welcome to my blogs! in this post, we teach about how to Create New Email Account in Hindi by step by step.
दोस्तों आज हम सभी डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके है . तो आज के जमाने में ईमेल आईडी एक आम बात है . तो इसे कैसे और फ्री में बना सकते है इसके बारे में हमें जानना है . तो फ्री और सबसे बढ़िया Google की बात करते है . Google का प्रोडक्ट है Gmail . तो हम Gmail में एक शानदार पाने लिए ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है स्टेप बाई स्टेप सीखेंगे .
How to Create New Email Account in Gmail
नया जीमेल आईडी कैसे बनाएं?
जीमेल में नया ईमेल आईडी बनाने के लिए हमें सबसे पहले गूगल के पेज पर जाना होगा , क्योकि Gmail Google का प्रोडक्ट है . तो चलिए स्टार्ट करते है . सबसे पहले अपने laptop या Desktop पर चले जाना है . और वहां जाकर अपना browser को open करना है . कोई भी Browser Open कर सकते है . Chrome , Mozila , Safari या Explorer आदि . हम यहाँ पर Chrome use कर रहे है .
फिर search Bar में Gmail टाइप करना है . टाइप करते है पेज को scroll करेंगे तो Create a Gmail account दिखेगा उस पर ही click करना है क्योकि हमें नया जीमेल आईडी बनानी है . क्लिक करते ही आपके सामने एक Create an account आएगा उसपर ही क्लिक करें . तो आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा .
1. For my personal use.
2. For my child
3. For work or my bussiness.
इन तीन ऑप्शन में आपको For my personal use. चुनना है .
फिर आपके सामने First Name और Last Name (optional ) का ऑप्शन आएगा . यहाँ पर आपको अपना first नाम भरना है और last नाम भरकर Next पर क्लिक करना है .
जैसे हमने यहाँ first नाम में Raj और last नाम में Kumar लिखकर Next पर क्लिक किया .
तो अगला आपके सामने Basic Information का box खुलकर आया . जिसमे आपको आपकी जन्मतिथि mmddyy फॉर्मेट में भरना होगा मतलब पहले Month फिर Date उसके बाद Year भरना होगा . Date of Birth fill करने के बाद अपना Gender भरना होगा की आप Male है या Female . Fill हो जाने के बाद आपको Next पर Click करें . Google इतना सटीक informationa आपके अकाउंट को secure रखने के लिए ही पूछता है .
अब आपके सामने ये पेज खुलकर आएगा .
अब आपको अपना Email id को khud चुनना होगा . Google आपको advice करेगा . जैसे: हमने rajkumar likhta हूँ उसके आगे अपने आप @gmail.com होगा .
हमने rajkumar @जीमेल.कॉम लिखकर next पर क्लिक किया तो accept नहीं किया और message आया . That Username is taken. Try another . अब आपको दूसरा चुनना होगा लेकिन हम दूसरा कैसे सेलेक्ट करेंगे हम तो अपना नाम तो नहीं बदल सकते है तो आपको कोई digit लगाना होगा . आपने भी अपने दोस्तों को भी देखा होगा . तो चलिए digit लगाकर ईमेल आईडी फाइनल करते है . अगर कोई भी डिजिट लगाएंगे लेकिन accept नहीं करेगा क्योकि दुनिया में करोड़ों आदमी है जो इस तरह का ईमेल पहले ले चूका है . जब आप थक जायेंगे तो Google आपको बताएगा की ये available है तो आपको वो ईमेल ले लेना है . जैसे: मुझे गूगल बता रहा है : Available:rk5152250
तो हमने इसे ले लिया है अब मेरा ईमेल आईडी क्या हुआ उसे उस बॉक्स में भरकर next पर क्लिक कर देना है . अब आगे
अब गूगल आपको पासवर्ड बनाने के लिए बोल रहा है .
यहाँ आपको सावधानीपूर्वक strong और Easy पासवर्ड रखना है जिसे Capital letter और Numerical letter सभी हो . जैसे: में कुछ उदहारण बता रहा हूँ . abcd @#1234, rk@rk#1245 etc.
Password डालकर next पर क्लिक करते ही अगला बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको Verification code डालने के लिए बोला जा रहा है .
तो आपको इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है . मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा उसे यहाँ डालना है .
मोनीले नंबर डालकर हमने next पर क्लिक किया . इस तरह का Box खुला जिसमे मुझे code डालने को कहा जा रहा है .
वहां पर एक ऑप्शन दिख रहा है Get a new code इसका मतलब ये हुआ की अगर कोड नहीं आया हो तो फिर से कोड मंगा सकते है .
हमने Code डालकर next पर क्लिक किया तो अगला बॉक्स खुलकर सामने आया .
इस बॉक्स में आपको एक alternate email id डालना है .,
तो यहाँ पर हमने ईमेल की जगह मोबाइल नंबर दिया और next पर क्लिक किया तो accept हो गया और हमारा ईमेल आईडी बनकर तैयार है .
फिर आपके सामने google का privacy policy का कॉलम खुलेगा जिसे आपको I agree पर टिक लगा देना है .
यहाँ पर आपको एकबार फिर से पासवर्ड पूछा जाएगा .
तो आपके फिर से पासवर्ड डालकर next कर देना है फिर आपका ईमेल आईडी बनकर तैयार है .