cp radhakrishnan biography in hindi| cp radhakrishnan education |cp radhakrishnan kaun hai| cp radhakrishnan career
वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से 21 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया . अब सरकार के सामने नए उपराष्ट्रपति चुनने की है . इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल CP Radhakrishnan का नाम लिया गया . अब हमारे देश के अगले उपराष्ट्रपति CP Radhakrishnan हो होंगे , वे जगदीप धनखड़ की स्थान लेंगे . केंद्रीय कैबिनेट ने अब महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का उम्मीदवार बनाया है.
सीपी राधाकृष्णन कौन है ?
सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु राज्य में हुआ है . उन्होंने तुतुकोरान के वी. ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री प्राप्त की है . राधाकृष्णन स्कूली टाइम में टेबल टेनिस के चैंपियन भी रह चुके है . उन्होंने अपना राजनितिक कैरियर की शुरुआत कोयम्बटूर से साल 1998 से लोकसभा के रूप में की है . वे झारखण्ड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके है .
CP Radhakrishnan Related GK Questions in Hindi
1. NDA का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans; National Democratic Allience – राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .
2. सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम क्या है ?
Ans: चंद्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन .
3. सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल कब बने थे ?
Ans: 31 जुलाई 2024