Champion Trophy GK Quiz:चैंपियन ट्रॉफी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 40 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Champion Trophy GK Quiz:चैंपियन ट्रॉफी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 40 सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Champion Trophy GK Quiz

Champion Trophy GK Quiz: Welcome to my blogs ! in this pos,t we discuss about Champion Trophy GK Quiz related all types of possible Questions and answer which is asked to Competitive Questions.

Champion Trophy GK Quiz in Hindi for SSC and Railway Exams

यह भी पढ़ें: जाने फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार

Q1. Who is the captain of Champion Trophy 2025 in India?
A. Rohit Sharma
B. Suresh Raina
C. Rishabh Pant
D. Virat Kohli

Ans: Rohit Sharma

In champion trophy Rohit Sharma is captain and Shubman Gill is vice-captain.

Q2. Who will host the 2025 Champions League?
A. India
B. Bangladesh
C. Pakistan
D. United Arab Emirates

Ans: Pakistan and United Arab Emirates

International Cricket Council announced that Pakistan and United Arab Emirates will be host Countries.

Q3. How many teams participate in Champion Trophy 2025?
A. 8
B. 10
C. 12
D. 16

Ans: 8

There are 8 teams will participate in ICC champion trophy.

Q4. How many times India won the Champion Trophy?
A. Once
B. Twice
C. Thrice
D. Fourth

Ans: India has won Champion Trophy two times.

Q5. How many times Australia won the Champion Trophy?
A. Once
B. Two Times
C. Three Times
D. Fourth Times

Ans: India and Australia won Champion Trophy 2 times.

Q6. How many years interval Champion Trophy held?
A. Two Years
B. Three Years
C. Four Years
D. None of These

Ans: Two Years: Champion Trophy is held every 2-year interval but due to Corona pandemic, it will be late.

Q7. In which year the first Champion Trophy held?
A. 1998
B. 2005
C. 2010
D. 2013

Ans: 1998

Champions Trophy 2025 GK in Hindi

Q8. Champion Trophy 2025 Tournament When will start?
A. 18 February
B. 19 February
C. 01 March
D. 10 March

Ans: 19 February
The Champion Trophy 2025 Tournament Will start on 19 February and the first match is plays Pakistan and New Zealand .

Q9. Where India will play their first match in the Champion Trophy?
A. Pakistan
B. Bangladesh
C. United Arab Emirates
D. None of these

Ans: Bangladesh

Q10. What is old name of Champion Trophy ?
A. Cricket Champion
B. ICC Champion
C. Wills International Cup
D. None of these

Ans: Wills International Cup

The old Name is Wills International Cup of Champion Trophy but in 2002 it will rename to ICC Champion Trophy.

Q11. When will be play final Tournament of Champion Trophy 2025 ?
A. 20 February
B. 28 February
C. 01 March
D. 09 March

Ans: 09 March

Q12. When Champion Trophy 2025 Opening ceremony held?
A. Dubai
B. Lahore
C. Karachi
D. Abu Dhabi

Ans: Lahore
ICC Champion Trophy 2025 Opening ceremony held at Lahore on 16th February at Diwane-e-aam forte.

Q13. In Champion Trophy 1998 who won the Title ?
A. South Africa
B. Bangladesh
C. Australia
D. New Zealand

Ans: South Africa

Champion Trophy started on 1998 in first time in this turnament Bangladesh is the host Country and South Africa won the title and West Indies became vice winner. Here are the below all winner list and host country:

Year Winner Vice-Winner Host Country
1998 South Africa West Indies Bangladesh
2000 New Zealand India Kenya
2002 India/Sri Lanka Sri Lanka
2004 West Indies England England
2006 Australia West Indies India
2009 Australia New Zealand South Africa
2013 India England England and Wales
2017 Pakistan India England and Wales
2025 India New Zealand Pakistan and United Arab Emirates

चैंपियन ट्रॉफी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

1. चैंपियन ट्रॉफी किस खेल के लिए है ?
• cricket

2. चैंपियन ट्रॉफी कितने ओवर की होती है?
• 50 ओवर की

3. चैंपियंस ट्रॉफी भारत कितनी बार जीता है?
• भारत ने अब तक दो बार यह ट्रॉफी जित चुकी है .2002 & 2013

4. चैंपियन ट्रॉफी के लिए जर्सी कौन सी है ?
• ब्लू रंग

5. चैंपियंस ट्रॉफी सबसे ज्यादा कौन जीता है?
• चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा 2-2 टाइटल भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीता है .

6. चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजवानी कौन करेगा .
• पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात

7. चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेल की शुरुआत कब होगी ?
• 19 फरवरी से 09 मार्च तक

8. चैंपियन ट्रॉफी 2025 यह कौन सा संस्करण है ?
• 9वां

9. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में कुल कितने टीमें भाग लेगी ?
• 8

10. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में फॉर्मेट क्या होगी ?
• ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल, फाइनल

11. चैंपियन ट्रॉफी 2017 में विजेता टीम कौन था ?
• पाकिस्तान

12. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान कौन है ?
• रोहित शर्मा

13. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ग्रुप A में कौन-कौन से देश है ?
• भारत , पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश

14. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ग्रुप B में कौन-कौन से देश है ?
• अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और South अफ्रीका

15. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में अफ़ग़ानिस्तान टीम के कप्तान कौन है ?
• अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी है .

16. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान कौन है ?
• स्टीव स्मिथ

17. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम के कप्तान कौन है ?
• पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान होगा .

18. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश टीम के कप्तान कौन है ?
• बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो है.

19. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम के कप्तान कौन है ?
• जोस बटलर इंग्लैंड टीम के कप्तान होंगे .

20. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान कौन है ?
• टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान है .

21. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पुरस्कार राशि कितनी है?
• विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

22. चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह कहाँ संपन्न हुई ?
• कराची में 16 फरवरी को

23. चैंपियन ट्रॉफी की शुरूआती में कौन से दो टीमों का भिड़ंत होगी ?
• पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच

24. ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा ?
• 09 मार्च को

25. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में कुल कितने मैच खेले जायेंगे ?
• 15

26.चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच किसके साथ होगा ?
• बांग्लादेश के साथ

27. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच कहाँ खेलेगी ?
• दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

28. चैंपियन ट्रॉफी का नाम बदलकर नॉकऑउट टूर्नामेंट से चैंपियन ट्रॉफी कब किया गया ?
• 2009

29. चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन कौन करता है ?
• इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC).

30. चैंपियन ट्रॉफी को 1998 में किस नाम से जानते थे ?
• नॉकऑउट टूर्नामेंट

31. चैंपियन ट्रॉफी को लोग सामान्यतः क्या समझते थे ?
• मिनी वर्ल्ड कप

32. पहली बार चैंपियन ट्रॉफी 1998 में विजेता का टाइटल कौन जीता ?
• साउथ अफ्रीका

33. चैंपियन ट्रॉफी 1998 में पहली बार उप-विजेता कौन बनी थी ?
• वेस्टइंडीज

34. चैंपियन ट्रॉफी 1998 में पहली बार मेजवान देश कौन था ?
• बांग्लादेश

35. कौन सा देश 29 बर्षों में पहली बार मेजवानी करने जा रहा है ?
• पाकिस्तान

36. भारत ने किस बर्ष चैंपियन ट्रॉफी की मेजवानी की है ?
• 2006

37. भारत ने किस बर्ष चैंपियन ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी ?
• साल 2013

38. साल 2013 के चैंपियन ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे घोषित किया गया था ?
• शिखर धवन (भारत)

39. साल 2013 में भारत किसके कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी जीता था ?
• महेंद्र सिंह धोनी

40. साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी की मेजवानी किस देश ने किया था ?
• इंग्लैंड

41. चैंपियन ट्रॉफी 2025 में पहली मुकाबला कब और किन दो टीमों के बीच होगा ?
• 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच.

42. चैंपियन ट्रॉफी 2025 को किस मोड़ पर खेला जाएगा ?
• हाइब्रिड मोड़ पर .

43. चैंपियन ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना सभी खेल कहाँ खेलेगी ?
• दुबई में .

44. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग कौनसा नेटवर्क करेगी ?
• जियोस्टार नेटवर्क पर स्ट्रीम किए जाएंगे।

45. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला कब और किनके बीच होगा ?
• 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा .

46. किस बर्ष आयोजित चैंपियन ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से विजय हुए थे ?
• 2002 में

47. अब तक चैंपियन ट्रॉफी में किस खिलाडी ने सबसे ज्यादा रन बनाये है ?
• क्रिस गैल

निष्कर्ष : उम्मीद करता हूँ आप सभी को हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी . कोई शिकायत या सुझाव हो तो हमें कमैंट्स जरूर करें .

Leave a Comment