AIIMS New Delhi Hospital:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान को मिला 97वां सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का दर्जा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AIIMS New Delhi Hospital:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान को मिला 97वां सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का दर्जा
AIIMS New Delhi Hospital:अखिल भारतीय

AIIMS New Delhi Hospital: आप सभी ने AIIMS New Delhi स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का नाम सुना ही होगा . एक एक उच्च तकनीक और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल है . यह अस्पताल भारत सरकार द्वारा संचालित है . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स को दुनिया का 97वां सर्वश्रेष्ठ अस्पताल की सूची में शामिल किया गया है . न्यूज वीक और स्टेटिस्टा एक संस्था है जिसने यह सूची जारी की है . न्यूज वीक और स्टेटिस्टा कई कंपनियों के ब्रांड , रैंकिंग तथा उत्पादों के गुणवत्ता पर भी एक रिपोर्ट जारी करता है . न्यूज वीक और स्टेटिस्टा के अनुसार एम्स दुनिया का 97वां सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बन गया है .

एम्स में मरीजों के उच्च गुणवत्ता का इलाज . दवा तथा उत्तम किस्म का परिवेश मिलता है . यहाँ के डॉक्टर सभी कुशल है . इस अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारी का इलाज होता है . एम्स को यह रैंक इसलिए मिला है क्योंकि ये मरीजों के जिंदगी को ध्यान में रखते हुए उन्हें उत्तम प्रकार की इलाज देता है तथा सभी प्रकार की सुविधा से युक्त होती है . इस अस्पताल में बड़े बड़े भीआईपी लोग भी अपना इलाज करवाते है . तभी तो इसे विश्व के टॉप हॉस्पिटल में से 97वां सबसे उत्तम अस्पताल का दर्जा दिया गया . न्यूज वीक और स्टेटिस्टा ऐसे ही कोई रैंक नहीं दे देता है . वो पहले जमीनी स्तर पर जाकर चेक करती है . फिर लोगों का राय जानती है .

न्यूज वीक और स्टेटिस्टा के बारे में

न्यूज वीक और स्टेटिस्टा संयुक्त राज्य अमेरिका की एक संस्था है . जो कंपनियों तथा उनके प्रोडक्ट तथा उनके ब्रांड मूल्यों का अवलोकन करती है . न्यूज वीक अस्पतालों पर हर साल एक रिपोर्ट जारी करता है .

AIIMS New Delhi Hospital ranks 97th

एम्स के बारे में मुख्य बातें : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अस्पतला नई दिल्ली को न्यूज वीक और स्टेटिस्टा ने बर्ष 2024 में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में 97वां स्थान दिया है .इसका मुख्य कारन है स्वस्थ्य सेवाओं में उच्च गुणवत्ता , उच्च चिकित्सा अनुसन्धान तथा किफायती उपचार में अनुकरणीय है . इन्ही सब कारणों से एम्स को ये सम्मान मिला है . दुनिया भर के 30 देशों के 2400 अस्पतालों के निरिक्षण के बाद एम्स को ये सम्मान मिला है . इसके आलावा चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान को 228वां स्थान मिला है . तथा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल को 146वां स्थान दिया गया है .

AIIMS Related GK Questions

Q1. भारत में नंबर 1 सरकारी अस्पताल कौन सा है?
A. एम्स हॉस्पिटल
B. सफदरजंग हॉस्पिटल
C. अपोलो हॉस्पिटल
D. मेदांता हॉस्पिटल

Ans: सफदरजंग हॉस्पिटल

Q2. दुनिया का सबसे टॉप हॉस्पिटल कौन सा है?
A. मायो क्लीनिक अमेरिका
B. टोरंटो जनरल हॉस्पिटल
C. क्लीवलैंड क्लिनिक
D. एम्स हॉस्पिटल

Ans: मायो क्लीनिक अमेरिका

Q3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?
A. 1905
B. 1925
C. 1947
D. 1956

Ans: 1956
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम के तहत 1956 में हुई थी .

Q4. न्यूज वीक और स्टेटिस्टा के जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली स्थित एम्स को विश्व में कौन सा स्थान दिया गया है ?
A. 97वां
B. 126वां
C. 150वां
D. 228वां

Ans: 97वां

Leave a Comment