
दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी कली कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा।.27 August 2025 Current Affairs, 27 August 2025 Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi, Current Affairs| Daily Current Affairs Quiz in Hindi| current affairs today| current affairs today in hindi|todays current affairs.
Daily Current Affairs: 27 August 2025
Q1. हाल में टोल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण की शुरुआत किसने की ? Who Launches ‘Project Aarohan’ to Support Education for Children of Toll Plaza Employees ?
A. निति आयोग/Niti Ayog
B. NHAI
C. भारत सरकार/Central Government
D. लोगिस्टिक विभाग/Logistic Department
Ans: NHAI – National Highway Authority of India.
Q2. हाल में एक्सरसाइज मैत्री सैन्य अभ्यास भारत और थाईलैंड के बीच कहाँ संपन्न होगी ? Where recently Exercise Maitree will be held from India and Thailand?
A. जैसलमेर/Jaisalmer
B. दाहोद/Dahod
C. मेघालय/Meghalaya
D. नैनीताल/Nainital
Ans: मेघालय/Meghalaya
Q3. भारत-चीन व्यापार किस दर्रे से होकर फिर से शुरू हुई है ? Indo-China again agreed to trade from which pass ?
A. शिपकी-ला/Shipki La Pass
B. लिपुलेख ला/Lipulekh La Pass
C. नाथू ला/Nathua Pass
D. उपरोक्त सभी/Above all
Ans: उपरोक्त सभी/Above all
जरूर पढ़ें : 1000 सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
