24 July 2025 Current Affairs|करंट अफेयर्स 2025

24 July 2025 Current Affairs|करंट अफेयर्स 2025

24 July 2025 Current Affairs|करंट अफेयर्स 2025: Welcome to my blogs! In this post, we are going to write about current affairs tiday 24 july 2025, current affairs in hindi based on daily happenings. current affairs today in hindi, current affairs 2025 pdf in hindi with answers, current affairs in hindi, डेली करंट अफेयर्स pdf, डेली करंट अफेयर्स क्विज, 10 करंट अफेयर्स in Hindi.

आज के इन Current Affairs of today को पढ़ने के बाद आपको आने वाली सरकारी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में बहुत मदद मिलेगी . वर्तमान समय में सभी तरह के Competition परीक्षा में General Awareness सेक्शन में Latest Current affairs and static GK पर आधारित प्रश्न पूछा जाता है , और आपको Cutt off से अधिक अंक लाने लिए Current affairs बहुत जरुरी है .

24 July 2025 Current Affairs in One liners in Hindi

जरूर पढ़ें : 23 जुलाई 2025 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1. वीनस विलियम्स ने 45 साल की उम्र टेनिस खले में ऐतिहासिक जीत दर्ज किया .

2. मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी मालदीव के मुख्य अतिथि होंगे .

3. भारत ने पाकिस्तान के लिए अपने हवाई क्षेत्र की इस्तेमाल की प्रतिबंधता 23 अगस्त तक बढ़ाया .

24 July 2025 Current Affairs in Hindi

जरूर पढ़ें : 22 जुलाई 2025 करंट अफेयर्स इन हिंदी

4. महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उत्‍तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक करोड़ रूपए तक की संपत्ति के लिए स्‍टांप शुल्‍क में एक प्रतिशत छूट देने की स्‍वीकृति दी है।

5. दिल्ली सरकार ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूल में 11 वीं कक्षा के 1,200 छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देंगे .

6. स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर को तीन लाख से दस लाख के बीच आबादी वाले शहरों के श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया .

7. सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला निर्देशक बनी .

8. तमिल अभिनेत्री बी सरोजा देवी का निधन हो गया .

9. असीम घोष को हरियाणा के नए राजयपाल बनाया गया तथा कविवर गुप्ता को लदाख के उपराज्यपाल बनाया गया .

10. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर साल 24 जुलाई को मनाई जाती है .

11. सुहानी शाह को बेस्ट मैजिक क्रिएटर का अवार्ड्स से सम्मानित किया गया .

Current Affairs Todays

जरूर पढ़ें : 21 जुलाई 2025 करंट अफेयर्स इन हिंदी

24 July 2025 Current Affairs|करंट अफेयर्स 2025
24 July 2025 Current Affairs|करंट अफेयर्स 2025

12. अमेरिका फिर unesco से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है .

13. भारत और UK के बीच FAT-Free Trade Agreement संपन्न हुई .

14. श्रीलंका के कालुतारा ज़िले में बौद्ध मंदिर वास्काडुवा श्री सुभूति विहाराय में अशोक स्तंभ की एक प्रतिकृति का अनावरण किया गया.

15. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने इस्तीफा दिया .

Q1. देश की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरुआत कहाँ हुई ? Where did India’s first mining tourism project start recently?
A. महाराष्ट्र-Maharashtra
B. छत्तीसगढ़-Chhatisgarh
C. झारखण्ड-Jharkhand
D. उत्तर प्रदेश-Uttar Pradesh

Ans: झारखण्ड-Jharkhand

  • माइनिंग टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्देश्य क्या है ? राज्य की समृद्ध खनिज विरासत को प्रदर्शित करना
  • झारखंड का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र कौन सा है? जादूगोड़ा क्षेत्र
  • झारखंड का खनन मंत्री कौन है? श्री रितेश राज तिग्गा
  • झारखंड किसका सबसे बड़ा उत्पादक है? खनिज-सम्पदा
  • धनबाद की कोयला खदान का नाम क्या है? धनसार

Q2. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर साल कब मनाई जाती है ? National Broadcasting day when celebrated every year ?
A. 10 जुलाई-10 July
B. 15 जुलाई-15 July
C. 20 जुलाई-20 July
D. 24 जुलाई-24 July

Ans: 24 जुलाई-24 July

  • साल 1927 में भारतीय प्रसारण की स्थापना हुई थी इसकी स्मृति में यह दिवस मनाई जाती है .
  • इंडियन ब्राडकास्टिंग कंपनी ने पहली बार मुंबई से 23 जुलाई 1927 से अपना पहला प्रसारण शुरू किया था .
  • साल 1930 में भारतीय प्रसारण कंपनी ने अपना नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा .

Daily Current Affairs 24 July 2025 in Hindi

Q3. मालदीव अपना स्वतन्त्रता दिवस कब मनाता है ? When does the Maldives celebrate Independence Day?
A. 20 जुलाई-20 July
B. 24 जुलाई-24 July
C. 25 जुलाई-25 July
D. 26 जुलाई-26 July

Ans: 26 जुलाई-26 July

  • मालदीव को स्वतंत्रता कब मिली थी? 1965 में ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ और उसी वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका ने उसे मान्यता दी।
  • मालदीव को आजादी कितने साल हुई थी? 78 बर्ष
  • मालदीव में कौन सी भाषा बोलते हैं? मह्ल भाषा
  • मालदीव की राजधानी कहाँ है ? माले
  • मालदीव की करेंसी क्या है ? मालदीवियन रूफिया

Q4. Fide महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले एथलेटिक्स कौन है ?
A. दिव्या देशमुख
B. आर प्रज्ञानंद
C. डी गुकेष
D. कोई नहीं

Ans: दिव्या देशमुख

Q5. अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के नए मिशन निदेशक कौन बने ?
A. मनप्रीत सिंह
B. दीपक बागला
C. विक्रम मिश्रा
D. इनमे से कोई नहीं

Ans: दीपक बागला

निष्कर्ष : दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ आप सभी को ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ? कोई सुझाव हो तो कमैंट्स जरूर करें .

Scroll to Top