
दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी कली कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा।. 24 august 2025 current affairs| 24 august 2025 current affairs in hindi| Current Affairs| Daily Current Affairs Quiz in Hindi| current affairs today| current affairs today in hindi|todays current affairs|
today’s current affairs in hindi| 24 August 2025
जरूर पढ़ें : जीके के 50 सवाल
Q1. हाल में किस देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भ्र्ष्टाचार के आरोप में पुलिस कस्टडी में लिया गया है ? Which country’s president, Rana Vikramsindhe taken into Police Custody due to corruption
A. पाकिस्तान
B. बांग्लादेश
C. नेपाल
D. श्रीलंका
Ans: श्रीलंका
Q2. हाल में डाक विभाग में किस देश की सेवा फ़िलहाल स्थगित कर दी है ? Postal Department suspended postan service for which country recently ?
A. बांग्लादेश
B. पाकिस्तान
C. अमेरिका
D. कनाडा
Ans: अमेरिका
Q3. हाल में भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ? Who elected the president of AAAI?
A. जयदीप गाँधी
B. श्रीनिवासन के. स्वामी
C. विपिन कुमार
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: श्रीनिवासन के. स्वामी
AAAI का फुल फॉर्म क्या है ? The Association for the Advancement of Artificial Intelligence.
24 August 2025 Current Affairs in Hindi
जरूर पढ़ें : 23 अगस्त 2025 करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q4. भारत का पहला 100% डिजिटल साक्षर राज्य का दर्जा किसे मिला ? Which state gets the title of India’s first 100% fully digitally educated state?
A. मणिपुर
B. कर्नाटक
C. केरल
D. तमिलनाडु
Ans: केरल
- केरल ने साल 2023 में “डिजी केरलम” कार्यक्रम के तहत यह उपलब्धि हासिल की है .
- डिजी केरलम के तहत केरल का मलप्पुरम को भारत का पहला ई-साक्षर जिला घोषित किया गया .
- केरल के मुख्यमंत्री कौन है ? पिनाराई विजयन
- भारत का संपूर्ण साक्षर राज्य कौन सा है? मिजोरम
Q5. राष्ट्रीय देवदूत दिवस प्रतिबर्ष कब मनाया जाता है ? When celebrated National Be an Angel Day every year ?
A. 18 अगस्त
B. 20 अगस्त
C. 22 अगस्त
D. 24 अगस्त
Ans: 22 अगस्त
- अफ़ग़ान स्वतंत्रता दिवस : 19 August को मनाया जाता है .
- विश्व फोटोग्राफी दिवस : 19 अगस्त को मनाई जाती है .
- सद्भावना दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
- विश्व मच्छर दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
- भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
- मद्रास स्थापना दिवस : 22 अगस्त को मनाई जाती है .
- महात्मा गांधी द्वारा विदेशी वस्त्रों की होली जलाना: 22 अगस्त 1921 में
- धर्म या आस्था के आधार पर हिंसा के पीड़ितों का स्मृति दिवस: 22 अगस्त को मनाई जाती है .
Q6. हाल में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ? Who inagurated All India Speaker Conference recently ?
A. अश्विनी वैष्णव
B. राजनाथ सिंह
C. अमित शाह
D. अनुराग ठाकुर
Ans: अमित शाह
Q7. श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व कब मनाया जाता है ?
A. 22 अगस्त
B. 23 अगस्त
C. 24 अगस्त
D. 25 अगस्त
Ans: 24 अगस्त
