दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी कली कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा। 22 august 2025 current affairs | 23 August 2025 current affairs in hindi | 23 august 2025 current affairs in hindi pdf download, Current Affairs, Current Affairs Today, Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2025, 23 august current affairs, Daily Current Affairs
Today’s Current Affairs in Hindi: 23 August 2025
Q1. चंद्रयान-तीन मिशन के सफलता पर आज भारत कौन सा दिवस मना रहा है ? The pleasure of Chandrayan-III Mission India today which day is celebrating ?
A. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
B. दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
C. चंद्रयान दिवस
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
Q2. प्रधानमंत्री मोदी 1 सितम्बर तक किस देशों की यात्रा पर रहेंगे ? PM Modi stay till 1st September which countrys travel ?
A. जापान
B. चीन
C. रूस
D. A और B दोनों
Ans: A और B दोनों
Q3. हाल में होमस्टे पर पुनर्विचार: नीतिगत मार्ग निर्धारण पर एक रिपोर्ट किसने जारी की ? Who recently issued Rething Homestays Navigating Policy pathways ?
A. केंद्र सरकार
B. वित् मंत्रालय
C. निति आयोग
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: निति आयोग
जरूर पढ़ें : 22 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
23 August 2025 Current Affairs in Hindi
Q4.एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के 23वें महाधिवेशन का आयोजन कहाँ हुई ? Where recently organised 23rd edition of Asia-Pacific Institute for Broadcasting Development. ?
A. मुंबई
B. दुबई
C. थाईलैंड
D. सिंगापुर
Ans: थाईलैंड
- AIBD का फुल फॉर्म क्या है ? Asia-Pacific Institute for Broadcasting Development.
- AIBD को हिंदी में क्या कहते है ? एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान
- एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान का कार्यकारी अध्यक्ष किसे चुना गया ? भारत
- एआईबीडी की स्थापना कब हुई ? 1977
- एआईबीडी में कुल कितने देश इनके सदस्य है ? 45 देश
- एआईबीडी का मुख्यालय कहाँ है ? कुआलालंपुर, मलेशिया
Q5. मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव 2025 का उद्घाटन कहाँ किया गया ? Where manorana News Conclave 2025 inaugurated recently ?
A. मुंबई
B. चेन्नई
C. कोच्ची
D. पटना
Ans: कोच्ची
Popularly known as the “Architect of Modern Tripura”, Maharaja Bir Bikram Kishore Manikya Bahadur reigned for the period from 1923 to 1947.