Current Affairs Today|22 July 2025 Current Affairs in Hindi: Welcome to my blogs! In this post we are going to write current affairs today related current Affairs based on daily happening. current affairs today in hindi, current affairs 2025 pdf in hindi with answers, current affairs in hindi, डेली करंट अफेयर्स pdf, डेली करंट अफेयर्स क्विज, 10 करंट अफेयर्स in Hindi.
आज के इन Current Affairs of today को पढ़ने के बाद आपको आने वाली सरकारी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में बहुत मदद मिलेगी . वर्तमान समय में सभी तरह के Competition परीक्षा में General Awareness सेक्शन में Latest Current affairs and static GK पर आधारित प्रश्न पूछा जाता है , और आपको Cutt off से अधिक अंक लाने लिए Current affairs बहुत जरुरी है .
22 July 2025 Current Affairs in One liner in Hindi
1. आस्था पुनिया को भारतीय नौ-सेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनी .
2. रेपिस्ट को केमिकल सजा देने वाला इटली दुनिया का पहला देश बना .
3. एन सी क्लासिक का ख़िताब नीरज चोपड़ा ने जीता .
4. जैक डरसी ने एक नया मस्सागिंग सिस्टम लांच किया .
5. पंजाब सरकार ने हाल में मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत की है .
6. पीएम मोदी को ब्राज़ील में मिला ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ सम्मान.
Current Affairs Today 22 July 2025 in Hindi
जरूर पढ़ें : 21 july 2025 Current Affairs in Hindi
7. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X जो पहले ट्विटर था के CEO लिंडा याकारिनो ने इस्तीफा दिया .
8. पीएम मोदी अब तक कुल 17 देशों के संसद को सम्बोधित कर चुके है .
9. पीएम मोदी को नामिबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा गया।
10. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के सीईओ प्रिय नायर को नियुक्त किया गया .
11. रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक सोनाली मिश्रा को बनाया गया .
12. फीफा वर्ल्ड कप का ख़िताब चेल्सिया ने जीता .
13. पाकिस्तान को हाल में 1 जुलाई, 2025 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिली है .
14. असम सरकार ने ग्रीन प्लस योजना की शुरुआत की है .
15. भारत ने दुनिया की पहली पारम्पारिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है .
16. राष्ट्रीय झंडा दिवस प्रतिबर्ष 22 जुलाई को मनाई जाती है .

1. राष्ट्रीय झंडा दिवस प्रतिबर्ष कब मनाई जाती है ? National Flag day when celebrated every year ?
A. 10 जुलाई-10 July
B. 20 जुलाई-20 July
C. 22 जुलाई-22 July
D. 25 जुलाई-25 July
Ans: 22 जुलाई-22 July
- राष्ट्रीय झंडा दिवस को राष्ट्रीय झंडा अंगीकार दिवस भी कहा जाता है .
- 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने आधिकारिक तौर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था .
- राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहा जाता है .
current affairs in hindi
2. हाल में भारतीय नौ-सेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी ? Who became the first woman Fighter pilot in the Indian Army?
A. प्रिया नायर-Priya Nayar
B. सुशीला शर्मा-Sushila Sharma
C. आस्था पुनिया-Astha Puniya
D. नेहा फातिमा-Neha Fatima
Ans: आस्था पुनिया-Astha Punia
- भारतीय नौसेना दिवस की स्थापना कब हुई ? 1972
- भारतीय नौसेना दिवस क्यों मनाया जाता है ? ऑपरेशन ट्राइडेंट” की याद में
- भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ है? नई दिल्ली .
- भारतीय नौसेना दिवस के जनक कौन है ? छत्रपति शिवजी महराज
- वर्तमान में भारतीय नौसेना का अध्यक्ष कौन है? एडमिरल रोबिन धवन, एवीएसएम, वायएसएम
3. बलात्कारी को केमिकल सजा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? Who became the first in the world to punish a rapist with chemical punishment?
A. सऊदी अरब-Saudi Arabia
B. इटली-Italy
C. कुवैत-Kuwait
D. सीरिया-Syria
Ans: इटली-Italy
- इटली की राजधानी और मुद्रा क्या है? राजधानी रोम और मुद्रा यूरो
- इटली के किस शहर को विद्वानों का शहर कहा जाता है? मिलान शहर
- इटली में कौन सी भाषा बोलते हैं? इतालवी
- इटली के प्रधानमंत्री कौन है ? Giorgia Meloni
22 July 2025 Current Affairs in Hindi
जरूर पढ़ें : 20 July 2025 Current Affairs in Hindi
4. मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत हाल में किस सरकार ने की है ? CM Sehata Yojan recently launched in which state ?
A. दिल्ली सरकार
B. पंजाब सरकार
C. हरयाणा सरकार
D. उत्तर प्रदेश सरकार
Ans: पंजाब सरकार
- लुधिअना शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना जिसका नाम है हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट.
- पंजाब को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है .
- पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ है .
- पंजाब का भंगड़ा नाच विश्व प्रसिद्द है .
5. रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी ? Who became the first woman of the DG of the Railway Security Force?
A. नेहा फातिमा
B. सोनाली मिश्रा
C. आस्था पुनिया
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: सोनाली मिश्रा
- भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई ? 16 अप्रैल 1853
- भारतीय रेलवे का शुभंकर क्या है? भोलू हांथी
- रेलवे दिवस कब मनाया जाता है? 16 अप्रैल
- भारतीय रेलवे का जनक कौन था? लार्ड डलहौजी
- भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? नई दिल्ली
Daily Current Affairs Quiz in Hindi
Must Read : Asrani Biography
6. हाल में किस सरकार ने ग्रीन प्लस योजना की शुरुआत की है ? Which state government recently started Green Plus Yojna?
A. मेघालय सरकार
B. असम सरकार
C. केरल सरकार
D. दिल्ली सरकार
Ans: असम सरकार
- गज मित्र योजना की शुरुआत असम में हुई .
- असम सरकार ने सोनापुर में देश के पहले एक्वा टेक पार्क का उद्घाटन किया।
- असम की राजधानी : दिसपुर
- असम के मुख्यमंत्री : हेमंत बिस्वा शर्मा
निष्कर्ष : दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी को हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी ? कोई खामियां हो तो जरूर बताएं .