दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी कली कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा। 22 august 2025 current affairs | 22 august 2025 current affairs in hindi | 22 august 2025 current affairs in hindi pdf download | Current Affairs in Hindi 2025|करंट अफेयर्स 2025 | Current Affairs Today | Aaj ka Current Affairs | Current Affairs in Hindi| Current Affairs | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ|करंट अफेयर्स 2025 PDF in Hindi|मंथली करंट अफेयर्स पीडीऍफ़ इन हिंदी|करंट अफेयर्स प्रश्नावली|डेली करंट अफेयर्स PDF.
today’s current affairs in hindi: 22 August 2025

Q1. भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया है ? The Election Commission of India has appointed whom as an observer for the upcoming Vice President election?
A. सुशील कुमार लोहानी
B. डी. आनंदन
C. सतीश गोलचा
D. A और B दोनों
Ans: A और B दोनों
जरूर पढ़ें : 21 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Q2.भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीज़न के देखते हुए यात्रियों के सुविधा के लिए कितने गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है ? To see the festive season, Indian Railways announces how many Ganpati trains to running?
A. 100
B. 200
C. 300
D. 380
Ans: 380
22 August 2025 Current Affairs in Hindi
जरूर पढ़ें : 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024
Q3. देश भर में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए किसके द्वारा आईटी 2.0 लांच किया गया ? For driving digital Transformation nationwide, which launched IT 2.0?
A. भारत सरकार
B. भारतीय डाक
C. ब्लू डार्ट कंपनी
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: भारतीय डाक
Q4. इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कौन है ? Who are the vice-president candidates of the India Alliance?
A. सीपी राधाकृष्णन
B. बी सुदर्शन रेड्डी
C. शरद पवार
D. इनमे से कोई नहीं
Ans: बी सुदर्शन रेड्डी
Q5. हाल में दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान की शुरुआत कौन किया ? Who recently started a campaign free Delhi from garbage?
A. अरविन्द केजरीवाल
B. मनीष सिसोदिया
C. रेखा गुप्ता
D. अमित शाह
Ans: रेखा गुप्ता
Q6. हाल में तीन दिवसीय “खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल” कहाँ शुरू हुई ? Where three three-day Khelo India Water Sports festivals start?
A. बिहार
B. जम्मू-कश्मीर
C. असम
D. छत्तीसगढ़
Ans: जम्मू-कश्मीर
- खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन कहाँ होगा ? श्रीनगर के डल झील
- खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का मेजबान कौन सा शहर है? श्रीनगर
- वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में कितने खिलाडी भाग लेंगे ? सभी राज्यों से 409 खिलाडी
- वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल प्रतियोगिता प्रबंधक कौन है ? ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग जज बिलकिस मीर
Q7. हाल में जसविंदर भल्ला का 65 साल की आयु में निधन हो गया, वे कौन थे ? Jaswinder Bhalla has died at the age of 65 who was he ?
A. पंजाबी पॉप गायक
B. पंजाबी कॉमेडी किंग
C. राजनेता
D. अभिनेता
Ans: पंजाबी कॉमेडी किंग
Q8. हाल में सरकार की घोषणा के अनुसार GST में कौन से दो स्लैब हटाए जायेंगे ? As per Central Govt announcement which slab in GST will be removed ?
A. 5%
B. 12%
C. 28%
D. B और C दोनों
Ans: B और C दोनों
22 August 2025 Current Affairs for SSC, railway and Banking
Q9. पोला पर्व मुख्य रूप से किन राज्यों में मनाई जाती है ? Pola Parv are celebrating mainly in which states ?
A. महाराष्ट्र
B. छत्तीसगढ़
C. राजस्थान
D. A और B दोनों
Ans: A और B दोनों
- पोला पर्व क्यों मनाया जाता है? किसानों द्वारा बैलों के प्रति श्रद्धा और आभार प्रकट करने के लिए
- पोला पर्व का अन्य नाम क्या है ? पोला-पिठोरा
- पोला पर्व को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आलावा कहाँ मनाया जाता है ? मध्य प्रदेश और कर्नाटक
Q10.रोबोटों का ओलंपिक आयोजन किस देश में किया गया ? Which country started recently Robot Olympic ?
A. इजराइल
B. चीन
C. जापान
D. जर्मनी
Ans: चीन
- रोबोटों का ओलंपिक का आयोजन कहाँ हुई ? चीन के बीजिंग शहर में
- रोबोटों का ओलंपिक गेम का नाम क्या है ? वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स
- रोबोटों का ओलंपिक में कितने देशों के कितने टीम ने भाग लिया ? 16 देशों के 280 टीम
Q11. हाल में समन्वय शक्ति 2025 अभ्यास का उद्घाटन कहाँ किया गया ?Where recently done samanva Shakti exercise 2025 ?
A. गुजरात
B. महाराष्ट्र
C. असम
D. राजस्थान
Ans: असम
करंट अफेयर्स प्रश्नावली
Q12. भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है? National Space Day when celebrated in India.
A. 18 अगस्त
B. 20 अगस्त
C. 22 अगस्त
D. 23 अगस्त
Ans: 23 अगस्त
- चंद्रयान-3 की सफलता के उपलक्ष में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है .
- अफ़ग़ान स्वतंत्रता दिवस : 19 August को मनाया जाता है .
- विश्व फोटोग्राफी दिवस : 19 अगस्त को मनाई जाती है .
- सद्भावना दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
- विश्व मच्छर दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
- भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
FAQs
Q. GST का फुल फाॅर्म क्या है ?
Ans: GST का फुल फाॅर्म है : Goods and Services Tax .
Q. GST को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans: वस्तु एवं सेवा कर.
Q. GST क्या है ?
Ans: GST एक indirect tax (अप्रत्यक्ष कर) है जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर वसूला जाता है.
Q. भारत में जीएसटी कब लागु हुआ ?
Ans: GST 1 जुलाई, 2017 से लागू हुआ.
Q. जीएसटी का मुख्यालय कहाँ है?
Ans: नई दिल्ली .
Q. भारत में GST के कितने प्रकार हैं?
Ans: तीन प्रकार के GST हैं: CGST, SGST और IGST.
Q. जीएसटी लागु करने वाला पहला देश कौन सा था?
Ans: फ्रांस
Q. भारत में जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा था?
Ans: असम
Q. जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 01 जुलाई
Q. IGST का पूरा नाम क्या है?
Ans: Integrated Goods and Service Tax – इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स .
Q. CGST का पूरा नाम क्या है?
Ans: Central Goods and Service Tax.
Q. SGST का पूरा नाम क्या है?
Ans: State Goods and Service Tax.
Q. भारत में GST के जनक कौन कहलाते हैं?
Ans: डॉ विजय केलकर
निष्कर्ष : दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ हमारी ये पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी होगी ? कोई सुझाव हो तो मुझे कमैंट्स जरूर कीजियेगा .