दोस्तों हम इस पोस्ट में डेली घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर्स लिख रहा हूँ। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अगर आपका Current Affairs perfect है तभी आप नौकरी कली कुछ आशा कर सकते है। इसलिए ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी। इस पोस्ट को बहुत ही बेहतर तरीके से सभी बारीक़ से बारीक़ GK के प्रश्न उत्तर लिखूंगा। 21 August 2025 Current Affairs | 21 August 2025 Current Affairs in Hindi| Todays Current Affairs | Daily Current Affairs Quiz in Hindi |करंट अफेयर्स प्रश्नावली |डेली करंट अफेयर्स PDF| टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ|आज का करंट अफेयर्स हिंदी में|10 करंट अफेयर्स in English|करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर|करेंट अफेयर्स GK|डेली करंट अफेयर्स क्विज .
Todays Current Affairs: 21 August 2025

जरूर पढ़ें : 20 अगस्त 2025 करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q1. हाल में भारत ने ‘अग्नि-5’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ पर किया ? Where recently India has succesffuly test Agni-5 Balestic Missile ?
A. चांदीपुर
B. जैसलमेर
C. पोखरण
D. बीकानेर
Ans: चांदीपुर
Q2. हाल में स्टारलिंक (Starlink) ने भारत में अपने ग्राहकों के सत्यापन के लिए किसके साथ साझा किया ?In India, Starlink signs an MoU for its own Customer verification from whom?
A. एयरटेल
B. जिओ
C. UIDAI
D. टेलीफोन विभाग
Ans: UIDAI- (Unique Identification Authority of India)
Q3. हाल में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट बाज़ार का शुभारंभ कहाँ हुई ? World Audio Visual and Entertainment Summit Bazaar, where recently launched?
A. दुबई
B. सिंगापुर
C. मेलबोर्न
D. मुंबई
Ans: मेलबोर्न
विश्व रेडियो दिवस 2025 की थीम क्या है?रेडियो और जलवायु परिवर्तन
21 August 2025 Current Affairs in Hindi
जरूर पढ़ें : 1000 सामान्य ज्ञान के महतवपूर्ण प्रश्न-उत्तर
Q4. पहला त्रि-सेवा सेमिनार, “रण संवाद 2025 की मेजवानी कौन करेगा ? Who is Host first Tri-Services Seminar, “Ran Samwad-Conversations 2025 ?
A. भारतीय सेना
B. DRDO
C. ISRO
D. रक्षा मंत्रालय
Ans: रक्षा मंत्रालय
Q5. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जन्म जयंती कब मनाई गई ? Late Ex-PM Rajeev Gandhi’s Birth anniversary, when celebrated?
A. 18 अगस्त
B. 19 अगस्त
C. 20 अगस्त
D. 21 अगस्त
Ans: 20 अगस्त
Q6. हाल में सतीश गोलचा को किस प्रदेश का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया ?Satish Golcha appointed New Police Commissioner for which region recently ?
A. चंडीगढ़
B. दिल्ली
C. जम्मू-कश्मीर
D. पांडिचेरी
Ans: दिल्ली
- सतीश गोलचा एस बी के सिंह की जगह lenge .
- सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है .
- सतीश गोलचा vartman में दिल्ली के तिहाड़ जेल के पुलिस महानिदेशक है .
Q7. विश्व मच्छर दिवस प्रतिबर्ष कब मनाया जाता है ? When celebrated World Mosquito Day every year ?
A. 16 अगस्त
B. 18 अगस्त
C. 20 अगस्त
D. 22 अगस्त
Ans: 20 अगस्त
- विश्व मच्छर दिवस 2025 का विषय क्या है? अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई में तेज़ी लाना.
- मादा एनोफिलीज मच्छर की खोज किसने और कब की थी ? सर रोनाल्ड रॉस ने साल 1897 में
- मच्छरों का त्योहार किस देश में मनाया जाता है? रूस के बेरेज़्निकी (Berezniki) शहर
- मच्छर मुक्त देश कौन सा है? आइसलैंड
- अफ़ग़ान स्वतंत्रता दिवस : 19 August को मनाया जाता है .
- विश्व फोटोग्राफी दिवस : 19 अगस्त को मनाई जाती है .
- सद्भावना दिवस : 20 August को मनाई जाती है.
- भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस : 20 अगस्त को मनाई जाती है .
जरूर पढ़ें : 19 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण Current affairs in Hindi
Current Affairs Todays : 21 August 2025 in Hindi
Q8. हाल में जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किया गया यह किस राज्य में स्थित है ? jalalabad Renamed to Parshurampuri that is situated in whcih state ?
A. उत्तराखंड
B. बिहार
C. उत्तर प्रदेश
D. मध्य प्रदेश
Ans: उत्तर प्रदेश
- जलालाबाद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ? शाहजहांपुर
- संत परशुराम की जन्मस्थली कौन सा शहर को जाना जाता है ? जलालाबाद
- जलालाबाद का दूसरा नाम क्या है? नगरहारा या अदिनापुर
- जलालाबाद यूपी किस लिए प्रसिद्ध है? लहसुन उत्पादन के लिए
- उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले है ? 75 जिले
Q9. ऑपरेशन सद्भावना के तहत कहाँ आरोग्यम स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया ? Where were the Arogya Health Centre and Welfare Centre inaugurated by Operation Sadbhavna?
A. दिल्ली
B. उत्तराखंड
C. अरुणाचल प्रदेश
D. उत्तर प्रदेश
Ans: अरुणाचल प्रदेश
- ऑपरेशन सद्भावना पहल ‘आरोग्यम स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के दाह झोंग में किया है .
- ऑपरेशन सद्भावना पहल का लक्ष्य क्या है ? स्थानीय समुदायों की जरूरतों को पूरा करना है.
- ऑपरेशन सद्भावना की शुरुआत कब हुई थी ? 1998
- अरुणाचल प्रदेश की राजधानी : ईटानगर
Q10. एआई से सड़क सुरक्षा का परीक्षण करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? Who becomes the first state of India to use AI for Road safety?
A. दिल्ली
B. राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. हरियाणा
Ans: उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई ? 24 जनवरी 1950
- UP का पुराना नाम क्या था? संयुक्त प्रान्त
- यूपी का पहला शहर कौन सा था? वाराणसी
- यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? लखीमपुर खीरी
निष्कर्ष : दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ हमारी ये पोस्ट 21 August 2025 Current Affairs in Hindi आप सभी को कैसी लगी ? कोई सुझाव हो तो कमैंट्स जरूर करें .
FAQs
Q. करंट अफेयर्स का क्या मतलब होता है?
Ans: इसका मतलब है दैनिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान जो प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है .
Q. अरुणाचल प्रदेश में सबसे प्रसिद्ध क्या है ?
Ans: भोर के चमकते पहाड़ों की भूमि”
Q. अरुणाचल प्रदेश का राष्ट्रीय फल क्या है?
Ans: कीवी
Q. अरुणाचल प्रदेश का सबसे प्रमुख त्यौहार कौन सा है?
Ans: न्योकुम