Current Affairs today | 20 July 2025 Current Affairs in Hindi

Current Affairs today | 20 July 2025 Current Affairs in Hindi: Welcome to my blogs! In this post we are going to write todays related current Affairs based on daily happening. current affairs today in hindi, current affairs 2025 pdf in hindi with answers, current affairs in hindi, डेली करंट अफेयर्स pdf, डेली करंट अफेयर्स क्विज, 10 करंट अफेयर्स in Hindi.

आज के इन Current Affairs of today को पढ़ने के बाद आपको आने वाली सरकारी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में बहुत मदद मिलेगी . वर्तमान समय में सभी तरह के Competition परीक्षा में General Awareness सेक्शन में Latest Current affairs and static GK पर आधारित प्रश्न पूछा जाता है , और आपको Cutt off से अधिक अंक लाने लिए Current affairs बहुत जरुरी है .

20 July 2025 Current Affairs in One liners in Hindi

1. मैसूरु को स्वच्छ सुपर लीग में सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिया गया.

2. केंद्रीय मंत्री के द्वारा शास्त्री भवन में महिला आरोग्य कक्ष का उद्घाटन किया गया .

3. अंतर्राष्ट्रीय चैस दिवस हर साल 20 जुलाई को मनाई जाती है .

4. उत्तराखंड निवेश उत्सव रुद्रपुर में आयोजित की गई .

5. अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस का महत्व को समझें .

current affairs in hindi

6. भारत के पहले अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट की स्थापना मेरठ शहर में स्थापित की गई .

7. यूलिया स्विरीडें को यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया .

8. प्रसंस्कृत आलू उत्पादन में गुजरात राज्य भारत में अग्रणी राज्य बना .

9. साइबर कौशल केंद्र का उद्घाटन पियूष गोयल ने मुंबई ने किया .

10. वन महोत्सव दिवस हर साल 1 से 7 जुलाई को मनाया जाता है.

11. कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन (CCEXEC 88) की कार्यकारी समिति का 88वां सत्र आयोजन रोम में की गई .

12. आयुष शेट्टी ने 2025 यूएस ओपन में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का खिताब जीता .

जरूर पढ़ें : 18 जुलाई 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Current Affairs today | 20 July 2025 Current Affairs in Hindi
Current Affairs today | 20 July 2025 Current Affairs in Hindi

Q1.स्वच्छ सुपर लीग में सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा किसे मिला ? Who receives the title of first rank in the cleanest cities league?
A. इंदौर-Indore
B. बेंगलुरु-Bengaluru
C. मैसूर-Mysore
D. अहमदाबाद-Ahmedabad

Ans: मैसूर-Mysore

Q2.महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए महिला आरोग्य कक्ष’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ? Who inaugurated the Mahila Arogya Kaksha to promote women’s health and well-being?
A. स्मृति ईरानी-Smriti Irani
B. अर्जुन राम मेघवाल-Arjun Ram Meghwal
C. अनुराग ठाकुर-Anurag Thakur
D. अश्विनी वैष्णव-Ashwini Vaishnav

Ans: अर्जुन राम मेघवाल-Arjun Ram Meghwal

20 July 2025 Current Affairs in Hindi

Must Read: Asrani Biography

Q3. अंतर्राष्ट्रीय चैस दिवस हर साल कब मनाई जाती है ?International Chedd Day is when celebrated every year ?
A. 15 जुलाई-15 July
B. 20 जुलाई-20 July
C. 25 जुलाई-25 July
D. 15 अगस्त-15 August

Ans: 20 जुलाई-20 July

  • Fide का पूरा रूप क्या है ? Fédération Internationale des Échecs
  • विश्व शतरंज दिवस क्यों मनाया जाता है ? FIDE के गठन की स्मृति में
  • अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज अकादमी की स्थापना 2003 में कहाँ की गई थी? चेन्नई
  • शतरंज दिवस 2025 का विषय क्या है? हर चाल मायने रखती है .
  • शतरंज के जन्मदाता कौन थे? विश्वनाथन आनंद

Q4. उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजित कहाँ किया गया ? Where Uttrakhand Invest festival are organised of Uttrakhand Government recently ?
A. देहरादून-Dehradun
B. नैनीताल-Nainital
C. रुद्रपुर-Rudrapur
D. चमोली-Chamoli

Ans: रुद्रपुर-Rudrapur

  • उत्तराखंड निवेश उत्सव के मुख्य अतिथि कौन है? केंद्रीय मंत्री अमित शाह
  • उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजन कहाँ की गई ? स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन है ? पुष्कर सिंह धामी
  • उत्तराखंड निवेश उत्सव का उद्देश्य क्या है ? राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करना ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो .

20 JUly todays Current Affairs in Hindi

जरूर पढ़ें : 17 जुलाई 2025 के Important Current Affairs

Q5.अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस हर साल कब मनाया जाता है ? When International Moon Day is celebrated every year ?
A. 20 जुलाई-20 July
B. 25 जुलाई-25 July
C. 28 जुलाई-28 July
D. 30 जुलाई-30 July

Ans: 20 जुलाई-20 July

  • अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस क्यों मनाया जाता है? चंद्रमा के धरती पर मानव जाति के पहले उतरने के उपलक्ष्य में
  • नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर कब गए थे? 20 जुलाई, 1969
  • अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस 2024 की थीम क्या है ? छायाओं को रोशन करना

Q6. भारत में सर्वप्रथम अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट की स्थापना कहाँ हुई ? India’s first equine disease-free compartment where established ?
A. दिल्ली-Delhi
B. मुंबई-Mumbai
C. मेरठ-Meerut
D. हैदराबाद-Hyderabad

Ans: मेरठ-Meerut

  • विश्व पशु स्वस्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई ? 1924
  • विश्व पशु स्वस्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? पेरिस, फ्रांस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top