
Daily Current Affairs Quiz: 7 April 2025 in Hindi: Welcome to my blogs! We are going to write Daily Current Affairs Quiz in Hindi. It is based on different Newspapers. Current Affairs and GK are the main subjects of Competitive Examinations. In this subject, always important Questions ask. Hence, do not skip this information.
जरूर पढ़ें : 06 April 2025 के अत्यंत महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Current affairs, current affairs in hindi, करंट अफेयर्स प्रश्नावली, डेली करंट अफेयर्स क्विज,टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ, आज का करंट अफेयर्स हिंदी में, टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ, todays current affairs
7 April 2025 Daily Current Affairs in Hindi
Q1. पंबन पुल जिसे वर्टीकल सी ब्रिज भी कहते है किन दो शहरों को जोड़ेगा ?Pamban Bridges, also known as vertical sea lift, connect to which cities?
A. रामेश्वरम और चेन्नई/Rameshwaram and Chennai
B. चेन्नई और हैदराबाद/Chennai and Hyderabad
C. हैदराबाद और कोयम्बटूर/Hyderabad and Coimbatore
D. चेन्नई और विशाखापत्तनम/Chennai and Vishakhapatnam
Ans: रामेश्वरम और चेन्नई/Rameshwaram and Chennai
पंबन पुल के बारे में :
- पंबन पुल कारीगरी का अनोखा उदहारण है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया .
- पुल की कुल लम्बाई २.०८ किलोमीटर है . इसे बनाने में कुल लागत 550 करोड़ है .
- इनका निर्माण रेल विकाश निगम लिमिटेड ने किया है . यह तमिलनाडु में रामेश्वरम में स्थित है .
Q2. हाल में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15 की विजेता कौन बनी ?Who become the winner of the singing reality show indian idol 15?
A. मानसी घोष/Mansi Ghosh
B. शुभजीत चक्रवर्ती/Shubhjit Chakarvorty
C. स्नेहा शंकर/Sneha Shankar
D. आदित्य नारायण/Aditya Narayan
Ans: मानसी घोष/Mansi Ghosh
07 April 2025 Current Affairs in Hindi
Q3. हाल में बिल्डर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झारखण्ड के नए चेयरमैन कौन बना ?Who becomes the New Chairman of Builder Association of India, Jharkhand?
A. सुरेंद्र पाल सिंह टीटू/Surendra Pal Singh Titu
B. शिबू बर्मन/Shibu Berman
C. निर्मल कुमार श्रीवास्तव/Nirmal Kumar Srivastava
D. सुंदर सिंह/Sunder Singh
Ans: सुरेंद्र पाल सिंह टीटू/Surendra Pal Singh Titu
Q4. हाल में अग्निशमन और बचाव सेवाओं के लिए DGP किसे नियुक्त किया है ?Who appointed as DGP for fire and rescue services?
A. सीमा अग्रवाल/Seema Agarwal
B. आभाष कुमार/Abhash Kumar
C. रुपेश कुमार/Rupesh Kumar
D. सुन्दर सिंह/Sunder Singh
Ans: सीमा अग्रवाल/Seema Agarwal
सीमा अग्रवाल पूर्व DGP आभाष कुमार का स्थान लेंगे .
Q5. विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिबर्ष कब मनाया जाता है ?When is World Health Day celebrated every year?
A. 01 अप्रैल/01 April
B. 03 अप्रैल/03 April
C. 05 अप्रैल/05 April
D. 07 अप्रैल/07 April
Ans: 07 अप्रैल/07 April
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम : स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
April Month के महत्वपूर्ण दिवस :
- उत्कल दिवस : 01 अप्रैल
- विश्व ऑप्टिज्म जागरूकता दिवस : 02 अप्रैल
- अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस : 02 अप्रैल
- हिंदी रंगमंच दिवस : 03 अप्रैल
Q6. हाल में मौसम विभाग ने किसे येलो अलर्ट और किसे रेड अलर्ट जारी किया है ?The weather department issued yellow alert and red alert to the states recently
A. दिल्ली और गुजरात/Delhi and Gujarat
B. गुजरात और महाराष्ट्र/Gujarat and Maharashtra
C. उत्तराखंड और दिल्ली/Uttrakhand and Delhi
D. दिल्ली और उत्तर प्रदेश/Delhi and Uttar Pradesh
Ans: दिल्ली और गुजरात/Delhi and Gujarat
Daily Current Affairs Quiz in Hindi
Q7. किस देश में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप में हितेश गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता ?In which country did the world boxing competition Hitesh Gulia win gold medal?
A. टोक्यो/Tokyo
B. बीजिंग/Beijing
C. पेरिस/Paris
D. ब्राज़ील/Brazil
Ans: ब्राज़ील/Brazil
हितेश गुलिया भारतीय नौसेना में कार्यरत है . और एक मुक्केबाज भी है . हितेश की महज 20 बर्ष की है . हितेश ने ब्राज़ील में आयोजित विश्व मुक्केबाज चैंपियन में 70 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है .
Q8. हाल में 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ किया गया ?Where is the 15th Hockey India senior Men’s National Championship 2025 recently?
A. रांची/Ranchi
B. मुंबई/Mumbai
C. झाँसी/Jhansi
D. इंदौर/Indore
Ans: झाँसी/Jhansi
Q9.नीति आयोग द्वारा जारी राजकोषकीय स्वास्थ्य सूचकांक में कौन शीर्ष स्थान पर रहा? Who is at the top of the Fiscal Health Index issued by Niti Aayog?
A. उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh
B. महाराष्ट्र/Maharashtra
C. ओडिशा/Odisha
D. गुजरात/Gujarat
Ans: ओडिशा/Odisha
राजकोषकीय स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार ओडिशा 67.8 समग्र सूचकांक के स्कोर के साथ टॉप पर रहा , छत्तीसगढ़ 55.2 , गोवा 53.6 , झारखण्ड 51.6 तथा गुजरात 50.5 स्कोर पर रहा .
निति आयोग के बारे में
निति आयोग भारत सरकार की एक संस्था है . जिनके वर्तमान अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी जी है . निति आयोग देश के लिए नीतियां तथा कानून बनाने का काम करती है .
करंट अफेयर्स 2025
Q10. हाल में नई दिल्ली में विकसित भारत युवा संसद 2025 का उद्घाटन किसने किया? Who was recently inaugurated in New Delhi, Viksit Bharat Yuva Sansad 2025
A. अश्विनी वैष्णव/Ashwini Vaishnav
B. अनुराग ठाकुर/Anurag Thakur
C. मनसुख मंडाविया/Mansukh mandaviya
D. पियूष गोयल/Piyush Goel
Ans: मनसुख मंडाविया/Mansukh mandaviya
विकसित भारत युवा संसद युवाओं के लिए राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने तथा विकसित भारत @47 के लिए नए दृष्टिकोण रखने के लिए एक मंच है .
में आपलोगों के लिए Quiz लेकर आया हूँ ताकि आपने कितना तैयारी की है अपने आप स्कोर चेक कर सकते है . Quiz में जरूर भाग ले.
7 April ka Itihas- 7 अप्रैल का इतिहास
जाने 7 अप्रैल के दिन देश-दुनिया में क्या-क्या घटना घटी थी .
- आज के दिन 1998 में विश्व स्वास्थ्य दिवस को महिला चिकित्सा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा विश्व स्वस्थ्य संगठन ने की .
- आज के ही दिन साल 2000 ब्राज़ील से योर आनर अख़बार का प्रकाशन चालू हुआ था .
- आज के ही दिन 1946 में फ्रांस से सीरिया को आजदी मिली थी .
- आज के दिन 1921 में क्रन्तिकारी चीनी नेता सनयात सेन चीनी गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति बने थे .
- आज के दिन 1920 में प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रवि शंकर का जन्म वाराणसी में हुआ था .
- आज के दिन 2011 में प्रसिद्ध कवी जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन हुआ था .
- आज के दिन 1942 में फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र का जन्म हुआ था .
निष्कर्ष : उम्मीद करता हूँ हमारी ये पोस्ट आप सभी को बहुत अच्छी लगी होगी ?कोई सुझाव या शिकायत हो तो हमें Comments कर सकते है .