Current Affairs:05 April 2025 in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs:05 April 2025 in Hindi
Current Affairs: 05 April 2025

Current Affairs: Welcome to my blogs! In this post, we bring daily Current Affairs quiz in Hindi. In this post, we learn about daily happenings from India to abroad. It is based on different Newspapers. This post will be very helpful for your upcoming Examinations like SSC, IBPS, railway, and Banking, etc. Many Examinations are asked questions from Current Affairs. It is the main parts of Examinations.

जरूर पढ़ें : 14 March 2025 करंट अफेयर्स

Current affairs, current affairs in hindi, करंट अफेयर्स प्रश्नावली, डेली करंट अफेयर्स क्विज,टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ, आज का करंट अफेयर्स हिंदी में, टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ, todays current affairs

05 April 2025 Current Affairs in Hindi

Q1. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस प्रतिबर्ष कब मनाई जाती है ? When Celebrated International Mine Awareness Day ?
A. 30 मार्च/30 March
B. 31 मार्च /31 March
C. 02 अप्रैल /02 April
D. 04 अप्रैल /04 April

Ans: 04 अप्रैल /04 April

    • अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस पहली बार 8 दिसंबर 2005 को महासभा के बाद हर साल मनाई जाती है.
    • अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2025 की थीम है : सुरक्षित भविष्य यहीं से शुरू होता है.

Q2. मनोज कुमार कौन थे जिनका 87 बर्ष की आयु में निधन हो गया ? Who is Manoj Kumar who died at the age of 87?
A. अभिनेता/Actor
B. राजनितिक/Politician
C. निर्देशक/Director
D. गायक/Singer

Ans: अभिनेता/Actor

  • वे एक दिग्गज अभिनेता थे .
  • इन्होने अपने कैरियर में करीब 80 फिल्मे की .
  • उनकी कुछ हिट-फिल्मों के नाम : मनोज कुमार की कई फ़िल्मों की सूचीः फैशन, सहारा , हनीमून, कांच की गुड़िया, पिया मिलन की आस सुहाग सिंदूर .

5 April 2025 current affairs

Q3. हाल में अमेरिका सरकार ने भारत पर आयत शुल्क 27% से घटाकर कितना किया ? How much reduced the import duty on India from 27% by the US Government?
A. 20%
B. 25%
C. 26%
D. 24%

Ans: 26%

  • अमेरिका ने केवल भारत ही नहीं इन देशों पर भी इतना आयत शुल्क लगाया : चीन पर 34%, ताइवान पर 32%, यूरोपियन यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25% तथा जापान पर 24%.

Q4. रोंगाली बिहू त्योहार किस प्रदेश का प्रसिद्ध त्यौहार है ? Rogali Bihu festival is a famous festival in which state?
A. छत्तीसगढ़ /Chhatisgarh
B. मणिपुर/Manipur
C. असम /Assam
D. झारखण्ड /Jharkhand

Ans: असम /Assam

  • रोंगाली बिहू त्योहार असम का प्रसिद्ध त्यौहार है . इसे बिहाग बिहू भी कहते है . असमिया नवबर्ष की शुरूआती त्यौहार यह है . यह कृषि समृद्धि का उत्सव है . इस उत्सव पर लोग बिहू गीत गाते है और नृत्य करते है .
  • असम की राजधानी : दिसपुर
  • असम के मुख्यमंत्री : डॉ हिमंत बिश्व शर्मा
  • असम के राज्यपाल : गुलाब चंद कटारिया
  • असम स्थापना दिवस : 26 जनवरी 1950
  • असम दिवस : 02 दिसंबर
  • असम की आधिकारिक भाषा : असमिया
  • असम के कुल जिले : 35
  • असम के प्रमुख पर्यटन स्थल : माँ कामाख्या टेम्पल, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, मानस नेशनल पार्क तथा गुवाहाटी

जरूर पढ़ें : 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024

Q5. हाल में परमवीर चक्र गार्डन का उद्घाटन कौन किया ? Who inaugurated the Paramvir Chakra Garden recently?
A. आर एन रवि /R N Ravi
B. पीएम मोदी/ PM Modi
C. अमित शाह/Amit Shah
D. द्रोपदी मुर्मू/Dropadi Murmu

Ans: आर एन रवि /R N Ravi

  • परम वीर चक्र भारत का सर्वोच्य सैन्य सम्मान है .
  • परमवीर चक्र गार्डन का उद्घाटन सिकंदराबाद में किया गया .
  • आर एन रवि तमिलनाडु के राज्यपाल है .

करेंट अफेयर्स GK

Q6. भारतीय रिजर्व बैंक 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेंगे उसपर किस गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे ?RBI will issue new currency of Rs. 5 & 10 on whose Governor will sign on them?
A. शशिकांत दास/Shashikant Das
B. संजय मल्होत्रा/Sanjay Malhotra
C. द्रोपदी मुर्मू/Dropadi Murmu
D. नरेंद्र मोदी/narendra Modi

Ans: संजय मल्होत्रा/Sanjay Malhotra

पढ़ना ना भूलें : सामान्य ज्ञान के 500 प्रश्न उत्तर

Q7. माधव नेत्रालय नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहाँ की गई ?Where Madhav Eye & Research Centre recently inaugurated?
A. नई दिल्ली/New Delhi
B. मुंबई/Mumbai
C. नागपुर/Nagpur
D. भोपाल/Bhopal

Ans: नागपुर/Nagpur

Q8. मिस्र की वायुसेना ने INIOCHOS-25 अभ्यास किस देश के साथ शुरू की है ?Egyptian air force started INIOCHOS-25 sea exercise from which country’s air force ?
A. भारत/India
B. फ्रांस/France
C. इजराइल /Israel
D. अमेरिका/America

Ans: भारत/India

Q9. Ola, Uber को चुनौती देने के लिए सहकार टैक्सी सेवा की शुरुआत कौन करने जा रही है ?Who will start Sahkar Taxi service for challenges Ola and Uber ?
A. केंद्र सरकार/Central Government
B. परिवहन विभाग/Logistic Department
C. अदानी ग्रुप/Adani Group
D. अम्बानी ग्रुप/Ambani Group

Ans: केंद्र सरकार/Central Government

Q10. कौन सरकार तेंदुआ सफारी वन्यजीव अभ्यारण विकसित करेगा ?Which Government will develop a Wildlife century for the leopard?
A. उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh
B. पंजाब/Punjab
C. महाराष्ट्र/Maharashtra
D. गुजरात/Gujarat

Ans: पंजाब/Punjab
में आपलोगों के लिए इस Current Affairs को Quiz के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा स्कोर प्राप्त कर सके.

5 April 2025 Current Affairs in Hindi

5 April 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming your competitive Examinations.

1 / 15

कौन सरकार तेंदुआ सफारी वन्यजीव अभ्यारण विकसित करेगा ?

2 / 15

Ola, Uber को चुनौती देने के लिए सहकार टैक्सी सेवा की शुरुआत कौन करने जा रही है ?

3 / 15

मिस्र की वायुसेना ने INIOCHOS-25 अभ्यास किस देश के साथ शुरू की है ?

4 / 15

माधव नेत्रालय नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहाँ की गई ?

5 / 15

भारतीय रिजर्व बैंक 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेंगे उसपर किस गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे ?

6 / 15

हाल में परमवीर चक्र गार्डन का उद्घाटन कौन किया ?

7 / 15

रोंगाली बिहू त्योहार किस प्रदेश का प्रसिद्ध त्यौहार है ?

8 / 15

हाल में अमेरिका सरकार ने भारत पर आयत शुल्क 27% से घटाकर कितना किया ?

9 / 15

मनोज कुमार कौन थे जिनका 87 बर्ष की आयु में निधन हो गया ?

10 / 15

अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस प्रतिबर्ष कब मनाई जाती है ?

11 / 15

भारत का सबसे अमीर मंदिर कौन है ?

12 / 15

आगामी रंगपंचमी पर विश्व विख्यात रंगारंग गेर का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

13 / 15

अट्टुकल पोंगाला का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

14 / 15

हाल में जल स्थिरता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया ?

15 / 15

फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किसे घोषित किया गया ?

Your score is

The average score is 0%

0%

5 अप्रैल का इतिहास-5 april ka itihas

देश-दुनिया के इतिहास में घटित घटनाओं का विवरण इस प्रकार है :

    • साल 1955 में आज के दिन ब्रिटैन के प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल ने इस्तीफा दिया था .
    • साल 1979 में देश का पहला नौसेना संग्रहालय खुला था .
    • साल 1993 में प्रसिद्द अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन आज के दिन हुआ था .
    • आज के दिन 05 अप्रैल 1964 को नौसेना ने पहली बार राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया .
    • आज के दिन 05 अप्रैल 2008 में पार्वती ओमनकुट्टम फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी थी .

5 अप्रैल को जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्ति

  • भारत के पहले दलित उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जन्म आज के दिन 1908 में हुई थी .
  • आज के दिन अमीरीकी गायिका गैल स्टॉर्म का जन्म 5 अप्रैल 1922 को हुई थी .

निष्कर्ष : उम्मीद करता हूँ आप सभी को 05 April 2025 Current Affaurs in Hindi बहुत पसंद आई होगी .

Leave a Comment